Suzlon Share Price Target 2030 | क्या है इस शेयर का भविष्य

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं suzlon energy share के शेयर के बारे में इस company का काम renewable energy बनाने का है, जैसे कि आपको पता है कि कभी भी जब company की sales में कमी आने लगती है तो उस कंपनी का बिजनेस में मुनाफा भी लगातार कम होते चला जाता है।

suzlon share price target 2030
suzlon share price target 2030

इसी तरह इस company के साथ भी हुआ था पिछले कुछ समय तक जहां इनको sales में गिरावट देखने को मिलती है उसी के चलते इनके शेयर में भी गिरावट आ गई थी, तो आज हम इसके ही ऊपर बात करने वाले हैं कि

  • क्या आपको इस शेयर को खरीदना चाहिए

यदि इस company के बिजनेस को देखें तो वह बहुत ही अच्छा बिजनेस है और आने वाले समय में अच्छी demand होने की संभावना ज्यादा है, तो आज इस लेख में आपको यही बताने वाले हैं कि कैसा प्रदर्शन रहने वाला है आने वाले समय में suzlon share price target 2030 का।

Suzlon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

दोस्तों suzlon energy table के माध्यम से समझ सकते हैं इस company के शेयर का price के साथ कितना रहने की संभावना है इस table को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें कि क्या जितना जिस साल इस table में,

इस कंपनी के शेयर का price बताया जा रहा है उतना रहने की संभावना है कि नहीं इसको समझे और नीचे हम आपको बताते हैं कि कैसे किस साल इस company के शेयर का price बढ़ सकता है।

YEAR SUZLON ENERGY 1ST SHARE PRICE TARGETS (₹) SUZLON ENERGY 2ND SHARE PRICE TARGETS (₹)
2023 ₹15 ₹17
2024 ₹20 ₹22
2025 ₹35 ₹38
2026 ₹45 ₹55
2030 ₹120 ₹140

 

Suzlon Share Price Target 2023

पिछले कुछ सालों में देखे तो सो जाना suzlon energy लगातार हर तिमाही result बहुत ही अच्छा प्रदर्शन पेश करते हुए नजर आ रहा है, जहां तक देखे तो company की sales और profit बहुत ही अच्छी तरह से बढ़ते हुए जा रहा है।

Company अपने खर्चों को कम करने में और अपने profit में लगातार बढ़ोतरी करने में सक्षम दिखाई पड़ती है जिस वजह से विश्लेषक कम समय में कंपनी के शेयर में अच्छी growth की पूरी उम्मीद दिखाई पड़ती है suzlon energy का बिजनेस जैसे-जैसे पटरी पर आता हुआ नजर आ रहा है।

उसी पर चलते धीरे-धीरे company में नए-नए छोटी और बड़ी project का काम करने भी मिलना शुरू हो चुके हैं आने वाले दिनों में जैसे-जैसे suzlon energy नए-नए technology का उपयोग करते हुए जा रहे हैं ताकि project का काम सफलतापूर्वक पूरा करते हुए नजर आएंगे इसके चलते company के sales और profit में भी बढ़त देखने को मिलेगी।

Suzlon share price target 2023 की बात करो तो पहला शेयर price target ₹20 और दूसरा शेयर price target ₹22 की होने की पूरी पूरी संभावना है।

Suzlon Share Price Target 2024

suzlon share price target 2030

Wind energy में देखे तो suzlon energy भारत की सबसे बड़ी company में से एक दिखाई पड़ती है जिसमें company लगभग 33% मार्केट शेयर पर अकेला कब्जा करने में सक्षम है और कर भी चुकी है कंपनी clean energy की बढ़त बढ़ती demand को देखते हुए लगातार अपने power की production capacity को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

अभी देखे तो company के पास 19,108 MW power production capacity मौजूद है आने वाले दिनों में मैनेजमेंट इसकी क्षमता को और बढ़ा देंगे, इसके लिए company को काफी ज्यादा investment की भी आवश्यकता पड़ेगी।

इसके साथ ही देखा जाए तो suzlon energy अपने Wind Turbine में नए-नए innovation करके लगातार अपनी power के production capacity को बढ़ाने में जुटी हुई है, जैसे-जैसे कंपनी के अपने पावर की production capacity अलग-अलग तरीके से बढ़ती हुई नजर आएगी उसके अनुसार company के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली आने वाले समय में

Suzlon share price target 2024 की बात करें तो पहले शेयर price target ₹25 और दूसरे शेयर price target ₹27 देखने को मिलेगा।

Also read:- Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Suzlon Share Price Target 2025

suzlon share price target 2030

Suzlon energy हमेशा ही अपने product को बेहतर बनाने के लिए Research and development पर बहुत ही ज्यादा focus करती है मैनेजमेंट की लंबे समय के अनुभव से कंपनी ने wind turbine में काफी बड़ी innovation और development भी किया है, जिसकी वजह से company अपने wind turbine में energy के प्रोडक्शन कैपेसिटी को काफी हद तक बढ़ाने में सक्षम रही है है।

साथ ही देखा जाए तो कंपनी अपने बेहतरीन आरएंडी की मदद से धीरे-धीरे carbon-fiber के next-generation मैंने turbine के model develop करने पर भी तेजी से काम कर रही है विश्लेषकों की मानें तो जैसे-जैसे suzlon energy अपने मजबूत R&D की मदद से बेहतरीन product development करते हुए नजर आएंगे इसके चलते company को फायदा मिलने के साथ बिजनेस में आने वाले समय में अच्छी growth देखने को मिलेगी।

कंपनी के R&D जैसे जैसे मजबूत हो जाएगी वैसे-वैसे company के शेयर की कीमत भी बढ़ती चली जाएगी अब बात करते हैं suzlon share price target 2025 की तो पहले शेयर price target ₹30 और दूसरा शेयर price target ₹32 देखने को मिलेगा आने वाले समय में।

Also read:- Emudhra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

Suzlon Share Price Target 2026

Suzlon energy अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए company अपने उन profit के काम पर भी सबसे ज्यादा focus कर रही है जिसका profit margin सबसे ज्यादा होता है इससे कंपनी अपने profit बढ़ाने के साथ आने वाले दिनों में बहुत अच्छी तेजी से अपने ऊपर लगे कर्ज को कम करने मैं नजर आने वाले है।

पिछले कुछ वर्षों में देखा जाए तो company ने अपने ऊपर लगे कर्ज के बोझ को काफी हद तक कम करने में कामयाब रही है, जिसकी वजह से अब हर साल कंपनी को ब्याज दर बहुत ही कम चुकाना पड़ता है।

इससे suzlon energy के बिजनेस में धीरे-धीरे profit देखने को मिल रहा है और आने वाले दिनों में कर्ज धीरे-धीरे कम होने के साथ ही और भी तेजी से कंपनी के profit में growth देखने को मिलेगी अब बात करते हैं suzlon share price target 2026 की तरह शेयर price target ₹38 और दूसरा शेयर price target ₹40 होने की संभावना है।

Also read:- sbi share price target in 2025 

Suzlon Share Price Target 2030

suzlon share price target 2030

आने वाले दिनों में green energy का सबसे बड़ा उपयोग होने वाला है जैसे-जैसे company ज्यादातर काम का जो के लिए green energy का प्रयोग बढ़ते हुए देखकर Suzlon Energy के मैनेजमेंट लगातार इस sector की बढ़ती अफसरों को ध्यान में रखते हुए इसी के अनुसार अपनी production capacity को बढ़ाने पर जुड़ जाएंगे।

विश्लेषकों का मानना है कि 2030 तक green energy का उपयोग भारत के लगभग total energy का उपयोग कब 50% तक होने लगेगा जिसका सबसे ज्यादा फायदा इस sector पर काम कर रही बाकी companies को मिलने के साथ-साथ Suzlon Energy को भी मिलेगा इस segment में एक मुख्य company होने की वजह से इस बढ़ती ही growth को फायदा जरूर मिल मिलेगा जो भी कंपनी इस तरह के एनर्जी बनाने का काम करती है।

अभी अब बात करते हैं suzlon share price target 2030 के पहले शेयर price target ₹120 और दूसरा price target ₹130 देखने को जरूर मिलेगा।

Suzlon Share Future Price Prediction

दोस्तों Suzlon Energy शेयर एक long-term के लिए एक अच्छा शेयर है जो आपको अच्छे returns देने की क्षमता रखता है तो अगर कोई भी इस शेयर को खरीदने की इच्छुक है।

हम आपको यही राय देंगे कि आप इस शेयर को long-term के लिए खरीदें यानी कि लंबे समय के लिए कम से कम 2 या 2 से ज्यादा साल के लिए और अगर कोई भी ऐसा सोच रहा है कि आपको इस शेयर से 1 साल में ही अच्छा फायदा हो जाएगा तो यह आपकी एक गलती है।

क्योंकि अभी इस कंपनी की growth धीरे-धीरे बढ़ रही है और अगर कोई अभी खरीद लेगा इस company के शेयर को तो उसको फायदा होने की संभावना ना के बराबर है,

इसलिए आपको कम से कम दो या दो से ज्यादा साल के लिए इस शेयर को खरीदना पड़ेगा अगर आप इस शेयर से पैसा कमाना चाहते हैं तो और इस शेयर की हमने आपको भविष्यवाणी ऊपर बताई है ।

Suzlon Share is Risk or Not

अगर आप इस company में risk देखे तो इस कंपनी के सबसे पहले बड़ी और सबसे पहली risk यह है कि इस कंपनी को अपना कर्ज कम करना पड़ेगा यानी कि जल्द से जल्द जो इन्होंने कर्ज लिया था अलग-अलग संस्थाओं से उस कर्ज को चुकाना होगा जल्दी से जल्दी ताकि इनका profit बढ़ सके।

दूसरा कि उनके पास अच्छी खासी investment की आवश्यकता पड़ेगी अगर यह अपनी clean green energy के उत्पादन करने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं।

तो इस company के लिए दो सबसे बड़ी risks है अगर कंपनी इन दोनों को सुधार पाती है तो इस कंपनी के शेयर का price हम दावा के साथ कह सकते हैं कि बड़े जरूर बढ़ेगा और इन्हीं दो चीजों से आगे ये तय होगा कि कंपनी के शेयर का price कहां जाएगा।

Also read:- Subex Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Suzlon Energy Ltd Fundamental Analysis

CMP ₹18.00 Market Cap (Cr.) ₹15,267.57
EPS ₹2.78 Stock P/E 5.34
ROCE 23.84 % ROE 0
Face Value ₹2 Book Value -₹0.25
Promoter Holding 14.98% Price to Book Value 3.88
Debt to Equity -1.90 Dividend Yield NA
Net Profit Margin -2.58% Operating Profit Margin 9.90%

 

Conclusion

दोस्तों ने आपको आज विस्तार से बता दिया है कि suzlon share price target 2030 इसके बारे में विस्तार से बता दिया है,

तो अगर आपको आज इस company के बारे में अच्छे से जानकारी मिली हो तो हमें comment में जरूर बताएं।

जो भी शेयर बाजार के बारे में जानने की इच्छुक हो उनको हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए जरूर बोलें ताकि वह भी शेयर बाजार से पैसा कहां से की धन्यवाद।

Leave a Comment