Wipro Share Price Target 2030 | क्या है इस शेयर का भविष्य

दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि हमारे देश में IT sector एक ऐसा sector है, जिसके अंदर काफी तेजी से growth देखने को मिल रही है और इस company के शेयर भी काफी तेजी से शेयर मार्केट में perform कर रहा है चाहे आप सरकार भी देख लीजिए। किसी भी देश की वह अगर ज्यादा tax कमाती है तो वह इन IT sector के द्वारा ही काम आती है।

तो आप समझ सकते हैं कि IT sector शेयर कितना फायदेमंद है। आपके लिए तो आज हम इसी IT के अंदर आपको एक शेयर बताने वाले जिसका नाम है wipro limited इसका नाम भारत में लोगों ने जरूर सुना होगा क्योंकि यह company भारत की ही है। इसी विषय में आपको बताने वाले है इस company का शेयर wipro share price target 2030 किस साल कितना रहने की संभावना है।

आइए हम विस्तार से समझते हैं।

wipro share price target 2030

Wipro Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

READ MORE

दोस्त इस table में देख सकते हैं कि 2023 से लेकर 2030 तक Wipro company के शेयर का price क्या रहने वाला है हर साल तो इसको ध्यान से समझे और फिर आगे हम आपको बताते हैं कि इस company से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जब आपको नीचे बताते हैं।

YEAR MINIMUM PRICE
(IN RUPEES)
MAXIMUM PRICE
(IN RUPEES)
2023 ₹ 480.81 ₹ 500.34
2024 ₹ 515.45 ₹ 548.34
2025 ₹ 680.99 ₹ 720.49
2026 ₹ 1150.71 ₹ 1200.92
2030 ₹ 1710.57 ₹ 1800.66

Wipro Shares Analysis

Company Name Wipro Limited
Share Name Wipro
Founded in 29, December 1945
Headquarters Bengaluru
Founder M.H. Hasham Premji
CEO Thierry Delaporte
Revenue ₹ 81,373 crores (US$10 billion, 2022)
Market Capitalization ₹ 2.15 trillion
Primary Exchange NSE, BSE
Official Website https://wipro.com/

Wipro Share Price Target 2023

wipro share price target 2030

 

मौजूदा समय में Wipro Limited company tech sector में TCS और Infosys के बाद तीसरे स्थान पर आती है, हालांकि कभी-कभी HCL टेक्नोलॉजीज Wipro Limited से आगे निकल जाती है और यह company चौथे स्थान पर चली जाती है।

जिस तरह से सभी बड़ी companies अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए technology का इस्तेमाल कर रही हैं, उसके साथ है ही भविष्य में IT sector की companies का कारोबार और तेजी से बढ़ने वाला है।

READ MORE:- tata steel share price target 2030

IT sector के बिजनेस में profit ज्यादा होने के कारण इस sector की कंपनी ज्यादा मुनाफे में रहती है और इसका फायदा निवेशकों को भी मिलता है हर साल ।

Wipro Limited company अपने management में सुधार कर रही है और अच्छे management और मानसिकता के साथ -आने वाले वर्षों में काम करना सही रहेगा

साल 2023 के लिए Wipro Ltd के शेयर का पहला लक्ष्य ₹480 और दूसरा लक्ष्य ₹500 हो सकता है।

Wipro Share Price Target 2024

दोस्तों इस company ने IT sector में काफी बड़ा योगदान दिया है जिस वजह से यह company तरीके से आगे बढ़ रही है और Wipro भारत में एक अच्छी leader की तरह अच्छे project पर काम कर रही है।

साथ ही साथ उनको भविष्य में अच्छी demand भी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण उनके  ROE (15.77%), EPS (20.69) and P/E Ratio (19.12) काफी अच्छा है, तो अगर आप इस company पैसा निवेश करते हैं तो आपको लंबे समय में अच्छे returns देखने को मिल सकते हैं।

अब बात करते हैं wipro share price target 2024 की तो पहले शेयर price target ₹515 और दूसरा शेयर price target ₹540 देखने को मिलेगा, लेकिन यह आपकी खुद की इच्छा होनी चाहिए कि आप अगर चाहते हैं इस company पैसे लगाना और आपको लगता है कि यह company भविष्य में आपको अच्छे returns दे सकती है। तब आप लगाएं अन्यथा आप इस सेक्टर से जुड़ी किसी अन्य भी कंपनी में पैसा लगा सकते हैं।

wipro share price target 2030

Wipro Share Price Target 2025

wipro share price target 2030

तो दोस्तों, जैसे कि आपको पता है कि हम सभी के मन में अभी सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हमारा पैसा 2025 तक पैसा double हो जाएगा यदि हम wipro company का शेयर खरीदे तो हम आपको यह कहेंगे कि इस सवाल का जवाब दे पाना हमारे लिए मुश्किल है। क्योंकि भविष्य में company अच्छा perform कर पाएगी या नहीं

यह उस कंपनी के business पर depend करता है, इसलिए अगर आप किसी भी company में पैसा लगा रहे हो तो उस company का हर चीज एकदम बेहद अच्छे तरीके perform कर रही हो तभी पैसा लगाएं जैसे कि आपको

इस company का negative देखने को मिलेगा जिससे कि हम को यह पता लगता है कि यह company बहुत अच्छी perform नहीं कर है इस sector से।

अब हम बात करते हैं wipro share price target 2025 की तो पहले शेयर price target हमको ₹680 और दूसरा शेयर price target ₹710 देखने को मिल सकता है।

READ MORE:- infosys share price target 2030

Wipro Share Price Target 2026

अभी यह company नए-नए technology को adopt कर रही है। जो कि किसी भी व्यवसाय के लिए बेहद जरूरी होता है अगर वह भविष्य में grow करना चाहते हो।

साथी यह company अपने बिजनेस को तेजी से grow करने के लिए छोटी-छोटी companies को अपना partner बना रही है। इस कारण company में इस चीज का अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा, जिस वजह से हमें भविष्य में इस company का शेयर का price ऊपर की तरफ जाते हुए देख सकता है।

पर क्योंकि यह छोटे व्यापारियों के साथ अपने बिजनेस को कर रही है, इसके कारण इनके ऊपर customer और workload काफी ज्यादा होता है जिस कारण इनकी growth की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

अगर बात करें wipro share price target 2026 की तो पहला शेयर price target हमको ₹1150 और दूसरा शेयर price target ₹1200 रुपए देखने को मिलेगा।

Wipro Share Price Target 2030

अगर आप plan कर रहे हैं wipro company के शेयर को लंबे समय के लिए खरीदने का । तब आपका यह plan ये एक अच्छा plan हो सकता है, क्योंकि अगले 4 से 5 साल में wipro company का शेयर अपने निवेशकों को अच्छे returns दे सकता है।

साथी ही company research और development team का सहारा लेकर अपने आप को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है, जिसके कारण company नई-नई चीजों को manufacturing करने में सफल रहती है।

Wipro अपना ज्यादातर समय research और development में बिताती है। ताकि अपने बिजनेस को भविष्य में grow कर सके और अच्छा returns निवेशकों को दे पाए।

तो इसी के चलते wipro share price target 2030 में पहले शेयर price target ₹1710 और दूसरे शेयर price target ₹1800 देखने को मिलेगा।

Is Wipro Share Good For Long Term?

दोस्तों यदि आप लंबे समय के लिए शेयर को खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यही कहेंगे कि आप जरूर भी शेयर को खरीदें।  क्योंकि आने वाले समय में इस शेयर की कीमत काफी तेजी से आपको बढ़ते हुए देख सकती है और अगर हमने जो आपको हर साल company का शेयर price target बताया।

तो अगर company अच्छी तरीके से अपने बिजनेस को grow कर पाती है तो उसी कीमत पर कंपनी हर साल perform करेगी, जो हमने आपको बताया है। लेकिन हम आपको राय देंगे कि अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि short term के लिए इस शेयर को खरीदे। तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है, तो यह आपकी गलत सोच होगी।

क्योंकि यह शेयर अभी अच्छा perform नहीं कर रहा है शेयर बाजार में अगर आप लंबे समय के लिए खरीदते हैं तब आपसे अच्छा profit होने की संभावना ज्यादा है और लंबे समय से हमारे कहने का मतलब कम से कम 4 से 5 साल।

People Ask More

Wipro Share is Risky?

  1. अगर इस company में net income की बात करें तो पहले इसका आता है कि इस company का पिछले 4 Quartey गिर चुकी है जिसके कारण company और शेयर भी लगातार गिरता जा रहा है, तो पहला रिश्तों तो इस company के अंदर यह है दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Quartey कितने महीनों का होता है तो हम आपको बता दें कि एक Quartey 3 महीने का होता है।
  2. दूसरा देश इस company के अंदर है कि इस company के अंदर foreign institutional investor की शेयर holding 9.12% से 6.70% तक गिर चुकी यानी कि 2.42% की गिरावट हो चुकी है पिछले 4 quarter में।
  3. इस company का EPS भी गिर कर चुका है पिछले 4 quarter का।

तो आप समझ सकते हैं कि इस company के अंदर अगर आप पैसा लगाते हैं तो आपको इन चार बातों को विशेष रुप से ध्यान देना पड़ेगा कि अगर यह company अपने इन तीन चीजों को सुधार लेती है।

यह company आपको अच्छा returns दे ताकि भविष्य में अन्यथा अगर कंपनी आपको वह returns नहीं दे पाएगी तो सोच समझ के ही पैसा लगाइए इस company में।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बता दिया है कि wipro share price target 2030 के बारे में विस्तार से तो अगर आपको आज हमने जो जानकारी दी वह प्राप्त करके आपको अच्छी लगी और आजकल एक आपको पढ़ने में अच्छा लगा तो हमें comment में जरूर बताएं धन्यवाद।

FAQs

Q1 What is the share price of Wipro in 2025?

हमने आपको ऊपर विस्तार से wipro share price target 2025 के बारे में अच्छे से समझया था तो अगर आपने नहीं देखा तो ऊपर जा कर जरूर पढ़े।

Q2 What is Tata Power target 2035?

साल 2035 के लिए TATA Power Share की कीमत का prediction ₹1233.76 होगा।

Q3 What will be the price of Wipro in 2040?

आप इस टेबल में देख कर समझ सकते है wipro share price target 2040

Year First Target Second Target
2028 1140 1310
2029 1350 1520
2030 1570 1750
2040 4750 5850

Q4 Is Wipro good for long term?

यदि आप लंबे समय के लिए शेयर को खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यही कहेंगे कि आप जरूर भी शेयर को खरीदें।  क्योंकि आने वाले समय में इस शेयर की कीमत काफी तेजी से आपको बढ़ते हुए देख सकती है और अगर हमने जो आपको हर साल company का शेयर price target बताया।

Leave a Comment