Asian Paints Share Price In 2030 | सरल भाषा में समझे

प्रिय निवेशक के क्या आप जाना चाहते हैं? Asian Paints share price in 2030 में क्या रहेगा , तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि हमने आपको आज इसी चीज के ऊपर चर्चा अच्छे से करी है कि

  • क्या Asian Paints share आपको खरीदना चाहिए ,
  • यदि आप long term में शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं
  • क्या यह शेयर आपको 10 से 20 % के अंदर तक का रिटर्न दे सकता है या नहीं
  • क्या यह शेयर आपको खरीदने का सही फैसला रहेगा और
  • कब शेयर को खरीदना चाहिए

तो आइए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं।

एक सबसे महत्वपूर्ण बात कि अगर आप इस company के बारे में देखेंगे , तो यह company paint बनाने का काम करती है , आपको पता होगा हमारे देश में paint भी काफी मात्रा में घरों में उपयोग किए जाते हैं , जब भी किसी घर का निर्माण होता है या किसी घर की मरम्मत की जाती है तो उस घर के अंदर paint का उपयोग किया जाता है।

ताकि घर को सुंदर बनाए जा सके paint के माध्यम से सुंदर रख पाते हैं तो क्या यह share आपको आपके मन चाहे returns दिला पाएगा कि नहीं इसी के बीच हम आज बात करेंगे Asian Paints share price in 2030 क्या रहने वाला है।

Asian Paints share price in 2030

Asian Paints Share Price In 2030

दोस्तों इस company के मालिक स्वयं Champaklal Choksey, Chimanlal Choksi, Suryakant Dani, Arvind Vakil हैं , जिन्होंने इस company को शुरू करा था और 1942 में , इस कंपनी का head quarter महाराष्ट्र के मुंबई में इनका head quarter है और इस company के कुल कर्मचारी 7200 है।

इस कंपनी का काम होता है कुल 28 जगह पर भारत के paint को पहुंचाना चाहे वह शहर हो चाहे वह गांव हर जगह इनका एक अच्छा network है जिस वजह से company काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर बहुत ही अच्छी कीमत प्राप्त कर लेगा , वह हम आपको नीचे बताएंगे।

तो अब हम आपको इस company के शेयर price target के बारे में बात करते हैं आइए नीचे जानते हैं।

READ MORE:- Exide Share Price Target 2025

Years First Target Second Target
Asian Paints Share Price Target 2023 Rs. 4,800 Rs. 5,000
Asian Paints Share Price Target 2024 Rs. 5,500 Rs. 5,900
Asian Paints Share Price Target 2025 Rs. 6,300 Rs. 7,150
Asian Paints Share Price Target 2026 Rs. 7,940 Rs. 8,300
Asian Paints Share Price Target 2030 Rs. 12,400 Rs. 13,500

 

Asian Paints share price in 2023

asian paints share price in 2030

Paint industries में asian paints सबसे बड़ी manufacturing industry दिखाई देती है लगभग 50% के आसपास मार्केट पर company का कब्जा है अलग paints के product segment में देखा जाए , तो company ने काफी अच्छी मार्केट में अपनी पकड़ बना रखी है और लगातार customer की जरूरत के हिसाब से एक के बाद एक नए paint को मार्केट में उतारती रहती है।

पिछले कुछ सालों में यह देखा जाए , तो asian paints में काफी सारे paints segment मार्केट में उतारे हैं , जिसकी वजह से यह दिखाई देता है कि company के बिजनेस को बहुत ही अच्छा फायदा मिल रहा है management की मानें तो आने वाले दिनों में company ने नए-नए paints मार्केट में उतारने की पूरी plan बनाती हुई दिख रही है।

जिससे बिजनेस में एक अच्छी growth आने वाले दिनों में देखने को जरूर मिलेगी नए-नए product जैसे-जैसे मार्केट में company उतारते जाएगी उसी के अनुसार इस कंपनी के शेयर का price भी बढ़ते चले जाएगा।

अब हम बात करते हैं Asian Paints share price in 2023 की तो पहला शेयर price ₹4890 और दूसरा शेयर price ₹5000 में देखने को मिलेगा।

READ MORE:- Adani Wilmar Share Price Target 2025

Also read:- Tech Mahindra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Asian Paints Share Price In 2024

घरेलू मार्केट के साथ-साथ देखा जाए तो Asian Paints का मार्केट काफी तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है अभी देखे तो company के बिजनेस की लगभग 60 से ज्यादा देशों के अंदर अपने बिजनेस को कंपनी फैला चुकी है जहां से देखा जाए तो कंपनी को हर साल काफी अच्छा sales प्राप्त होता है और paint sector की कुछ product segment में देखा जाए तो Asian Paints ने दुनिया भर की मार्केट में काफी अच्छी मजबूत पकड़ बना हुई है।

Management का पूरा focus है कि आने वाले कुछ सालों के अंदर दुनिया भर की अलग-अलग देशों में अपने बिजनेस की growth कंपनी बढ़ाते हुए दिख सकती है इसके लिए company हर क्षेत्र के customer की जरूरत को समझेगी अच्छी रणनीति के तहत अपने product को मार्केट में उतारेगी उम्मीद की जा सकती है कि company की इस बेहतरीन रणनीति के चलते आने वाले समय में बिजनेस को तेजी से चलाने में काफी अच्छी मदद मिलेगी।

Company जैसे-जैसे मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करती जाएगी वैसे-वैसे कंपनी के शेयर price की कीमत लगातार बढ़ती चली जाएगी अब हम बात करते हैं Asian Paints share price in 2024 की तो पहला शेयर price ₹5400 और दूसरा शेयर price ₹6000 दे सकते हैं।

READ MORE:- Tata Power Share Price Target 2025

Asian Paints Share Price In 2025

asian paints share price in 2030

Asian Paints आने वाले समय के अंदर अपने बिजनेस की growth को तेजी से बढ़ाने के लिए घरेलू पर paint segment के साथ-साथ decorative paint का भी और industrial paint के segment को भी अपनी कंपनी अपने बिजनेस के अंदर लाएगी।

ताकि company अपने बिजनेस को मजबूत कर सके पिछले कुछ समय में देखा जाए तो industrial paint segment में कंपनी ने automotive, chemical जैसी segment में काफी तेजी के साथ अपने बिजनेस की पकड़ को मजबूत करती हुई नजर आई थी।

हालांकि देखा जाए तो अभी company के पास जाता revenue paint और decorative segment सही आता है management का पूरा focus यही है कि आने वाले कुछ सालों के अंदर industrial paint segment से भी revenue को बढ़ाया जाए।

management ने industrial paint को बढ़ाने के लिए इस segment को नए-नए paint करने में development करने में काफी ध्यान दिया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी आने वाले समय के अंदर इस segment से भी अच्छी growth देखेगी।

Company के revenue source जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे शेयर का price बढ़ते चले जाएगा और Asian Paints share price in 2025 की बात करें तो पहले शेयर price ₹6400 और दूसरा शेयर price ₹7000 देखने को मिल सकता है।

READ MORE:- Eki Energy Share Price Target 2025

Asian Paints Share Price In 2026

किसी भी paint sector की companies के लिए भविष्य में आगे बढ़ना है , तो समय के साथ अपने product में बदलाव और नए-नए Innovations की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है Asian Paints भी इसके मामले में बहुत ज्यादा अच्छी तरह से काम कर रही है management customer की demand के मुताबिक अच्छे अच्छे product को बनाती है जिससे company के paint की demand मार्केट में बरकरार बनी रहती है।

देखा जाए तो company अपने मजबूत R&D sector की मदद से paint industry में समय-समय पर काफी सारे ऐसे नए नए product को Innovations करते हुए नजर आता है जिसकी मदद से कंपनी अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में सक्षम रहती है जिससे आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस को तेजी से grow करने में जरूर फायदा मिला होगा।

जैसे-जैसे company अपने R&D sector को मजबूत करते जाएंगे वैसे-वैसे company का शेयर price बढ़ता चला जाएगा और Asian Paints share price in 2026 की बात करें तो पहले शेयर price ₹7400 सो रुपए और दूसरा शेयर price ₹8000 देखने को मिल सकता है।

Asian Paints Share Price In 2030

Company धीरे-धीरे paint industry में अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ इस sector में जुड़ हुई बाकी अलग-अलग बिजनेस है sector में भी अपनी पकड़ बनाने में पूरी कोशिश कर रही है company अपने बिजनेस को paint industry के साथ-साथ उसके आगे पीछे जो भी बिजनेस है जैसे Kitchen Solution, Bath Fittings आदि sector में भी अपने बिजनेस को बढ़ाने पर focus देख रही है।

Management बहुत अच्छी तरह से जानता है कि customer को घर में लगने वाली paint के साथ-साथ इसकी demand भी काफी ज्यादा हो तो है मिलेगी , इसलिए company के मार्केट की इस demand को भी पूरा करने का पूरा पूरा प्रयास कर रही हो और अच्छी मात्रा में इस सेगमेंट पर निवेश कर रही है।

लंबे समय के बाद कंपनी के company के अफसरों को देखते हुए Asian Paints share price in 2030 तक अपना पहला शेयर price ₹12000 और दूसरा शेयर price ₹12950 देखने को मिल सकता है।

READ MORE:- JP Power Share Price Target 2025

Asian Paints Future Share Price

Paint industry में Asian Paints से मजबूत brand value की मदद से काफी मजबूती के साथ अपने मार्केट में शेयर को बढ़ाते हुए अपने सभी competitors से आगे निकल जाएगा।

साथ साथ Asian Paints जिस तरह से पुरे देशभर की छोटे से छोटे गाँव और शहर तक अपने distribution network को तेजी से फैलाते हुवे देखने को मिल रहा है इससे उम्मीद किया जा सकता है की कंपनी के बिज़नस को आने वाले समय के अन्दर जरुर इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Is Asian Paints Good For Long Term

दोस्तों अगर अगर हम अब long-term के लिए इस शेयर को खरीदना चाहते तो जरूर खरीदें , क्योंकि यह शेयर आपको long term में अच्छा फायदा करा कर दें, लेकिन यदि आप short-term के लिए शेयर को खरीदने की सोच रहे थे बिल्कुल ना खरीदें, क्योंकि जो फायदा आपको long-term में इस शेयर से होगा वह short-term में नहीं हो पाएगा इसलिए long-term के लिए इस शेयर को जरूर खरीदने की सोच है।

Asian Paints Risk Management

Asian Paints के बिज़नस में सबसे बड़ी risk की बात करे तो अपने industry में कंपनी अभी postion बनाए हुवे है, लेकिन धीरे धीरे देखा जाए तो बाकि company भी काफी तेजी के साथ इस industry में अपना पकड़ मजबूत करती हुई नजर आ रही है, जिससे आनेवाले समय के अन्दर company अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

दुसरे risk की बात करे तो paint industry की बाकि companies लागातर नए नए इनोवेटिव paint मार्किट में उतारते हुवे देखने को मिल रहा है, अगर भविष्य में Asian Paints मार्किट की demand के हिसाव से अपने product को develop करते हुवे नजर नहीं आए तो इससे कंपनी के sales और profit पर काफी बड़ी असर देखने को मिल सकता हैं।

asian paints share price in 2030

READ MORE

Conclusion

दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको विस्तार से बता दिया है Asian Paints share price in 2030 के बारे में विस्तार से तो अगर आपको आज का लेख पढ़ने में अच्छा लगा और आपको जो जानकारी मिली वह अच्छी थी तो हमे comment में जरूर बताए धन्यवाद।

FAQs

Q1 What is the share price prediction for Asian Paints in 2025?

हमारे मूल्य अनुमान के अनुसार, 2025 के लिए एशियन पेंट्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2025 तक ₹7,413 प्रति शेयर तक है।

Q2 What is the target price of Asian Paints in 2027?

हमने आपको ऊपर विस्तार से बताया है।

Q3 What will be the share price of Asian paint by 2025?

2025 में, हमारे अनुभव, अनुसंधान, इतिहास और पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, सबसे कम शेयर मूल्य लक्ष्य 2720.40 रुपये से 2880.70 रुपये होगा। और साल के अंत में asian paint के शेयर का अधिकतम लक्ष्य मूल्य 3020.20 रुपये से 3240.50 रुपये होगा।

Q4 What is the share price target for Titan in 2030?

टाइटन कंपनी लिमिटेड के लिए 2030 तक अनुमानित शेयर मूल्य लक्ष्य 7200 रुपये है, और जैसा कि आप देख सकते हैं, दूसरा उच्चतम लक्ष्य मूल्य 7400 रुपये है।

Leave a Comment