सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 | हिंदी में

दोस्तों क्या आप mutual fund से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि किस तरीके की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा, तो आज हम आपको यही बताएंगे कि आपको किस तरह की mutual fund में पैसा लगाना चाहिए।

Total 8 mutual fund के बारे में बताएंगे जिसमें से आप किसी भी एक mutual fund में लगाकर पैसा कमा सकते हैं तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको पता लगे कौनसे वह mutual fund है आइए जानते हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023

READ MORE

तो दोस्तों हम आपको जिन mutual fund के बारे में बता रहे हैं वो है ICICI Prudential Technology Direct Plan ,Tata Digital India Fund ,Aditya Birla Sun Life Digital India Fund ,Axis Growth Opportunity Mutual Fund ,Mirae Asset Emerging BlueChip Fund ,Axis Small Cap Fund ,SBI Mutual Fund और HDFC Mutual Fund इनमें से आप चाहे तो किसी भी 1 mutual fund अपना पैसा निवेश कर mutual fund पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं

आइए जानते है

1. ICICI Prudential Technology Direct Plan:

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

सबसे ज्यादा returns देने वाला mutual fund 2023 की हमारे list में सबसे ऊपर ICICI prudential Technology Direct Plan देखने को मिलता है, यह फंड एक large category का fund  हैं जो लगभग अपने 90 % से अधिक रकम को equity में invest करता हैं।

जो भी लोगों को ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में technology और IT sector में growth की संभावना ज्यादा नजर आ रही हैं, उन लोगो के लिए यह mutual fund अच्छा विकल्प हो सकता हैं, क्योंकि यह mutual fund के अंदर अधिकतर पैसा technology से जुड़ी companies के stock में ही निवेश होता है।

Data को समझने कोशिश करे तो, ICICI Prudential Technology Direct mutual fund अपने fund का लगभग 75 % फंड IT sector की companies के stock में invest करते है, साथ ही 5 % fund telecom sector में भी निवेश किया जाता है। इस fund में निवेश करने के लिए आपको कम से कम 1000 रूपए की SIP और Lump Sum amount 5000 रूपए आपको करने ही होंगे।

READ MORE

Fund House Name ICICI Prudential Mutual Fund.
Launch Date Jan 01, 2013
Benchmark S&P BSE Tech Total Return Index
AUM 8783 Cr.
Expense Ratio 0.89%

 

2. Tata Digital India Fund:-

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला mutual fund 2023 में हमारे list में की दूसरी नंबर पर Tata Digital India Fund एक large cap category का equity fund हैं। इस mutual fund की बात करे, तो ये फण्ड manger अपने fund के लगभग 24 % fund को Infosys ltd में निवेश किया हुआ है, जबकि अपने fund का 10 % पैसा TCS के stock के अंदर invest किया हुआ है।

साथ ही Tata Digital India Fund ने digital sector की बहुत सारे companies के अन्दर अपने पैसे को invest किया हुआ है, जिसकी वजह से आने वाले समय में जैसे-जैसे Digital सेगमेंट ग्रो होता नजर आ जायेगा, इस mutual fund का फ़ायदा निवेशकों को भी जरुर नजर आने वाला हैं।

READ MORE:- म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान

Tata Digital India Fund में minimum SIP करने के लिए आपको 150 रूपए को जरूरत है साथ ही साथ minimum Lump Sum अमाउंट 10000 से शुरू किया जा सकता हैं।

Fund House Name Tata Mutual Fund.
Launch Date Dec 28, 2015
Benchmark Nifty IT Total Return Index
AUM 6670 Cr.
Expense Ratio 0.30%

 

3. Aditya Birla Sun Life Digital India Fund:-

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

READ MORE:- म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला mutual fund 2023 की list में देखे तो Aditya Birla Sun Life Digital India Fund ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बहुत ही सबसे ज्यादा returns करा कर दिया था। इस mutual fund को आदित्य बिड़ला group और सन life financial द्वारा चलाया जाता है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ digital india fund का अधिकतर पैसा को fund manager equity में ही निवेश किया गया हैं।

इस mutual fund की बात करे, तो यह कंपनी technology, service, finance, communication में अपना लगभग 95 % पैसा निवेश करती है, वहीं सिर्फ technology sector की companies की बात करे, तो वो लगभग उन sector के stock में 82 % निवेश करती हैं।

Aditya Birla Group के mutual fund की बात करे तो minimum SIP 100 रुपए है साथ ही साथ minimum Lump Sum amount की बात करे तो वो 1000 रुपए से शुरू किया जा सकता हैं।

Fund House Name Aditya Birla Sun Life Mutual Fund.
Launch Date 1 Jan, 2013
Benchmark S&P BSE Teck Total Return Index
AUM 3408 Cr.
Expense Ratio 0.90%

 

4. Axis Growth Opportunity Mutual Fund:-

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला mutual fund 2023 की list चौथी नंबर पर एक Large-mid cap mid हैं, जो देश की top 300 companies के stock में अपना पैसा निवेश करता है। इस mutual fund की सबसे खास बात यह है कि यह अपना पैसा ना सिर्फ भारतीय equity में निवेश करता है साथ ही साथ यह mutual fund विदेशी equity में भी अपना पैसा निवेश करता है।

READ MORE

इस mutual fund का data देखे तो पता होगा कि यह mutual fund अपने total fund का लगभग 25 % पैसा विदेशी equity में ही निवेश करता है, इसलिए अगर आप भी विदेशी equity का फायदा उठाना चाहते है, तो आप इस mutual fund में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

Axis Growth Opportunity Mutual Fund अपना अधिकतम fund technology , finance, chemical, healthcare sector से जुड़ी companies के stock के अंदर ही निवेश करने की कोशिश करते है।

जैसा की हमने हमने आपको ऊपर बताया यह mutual fund अपने fund का 25% पैसा विदेशी company जैसे- microsoft corporation , amazon , facebook , adobe system , Nesla जैसे बड़ी बड़ी companies के stock में भी निवेश भी करता है।

अगर हम सब Axis Growth Opportunity Mutual Fund के कम से कम SIP amount की बात करे, तो वो लगभग 1000 रुपए है वही Lump Sum amount की बात करे तो वो 5000 हजार रुपए है।

Fund House Name Axis Mutual Fund.
Launch Date 25 Oct, 2018
Benchmark Nifty Large Midcap 250 Total Return Index
AUM 8233 Cr.
Expense Ratio 0.50%

 

5. Mirae Asset Emerging BlueChip Fund:-

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला mutual fund 2023 में, तो Mirae Asset Emerging BlueChip Fund बहुत ही अच्छी fund देखने को मिलता है, जिन लोगो ने भी इस mutual fund के अंदर आखिरी 10 साल में निवेश किया है उनको काफी अच्छे रिटर्न मिले है।

इस company का data यह दर्शाता है कि अगर आने वाले 10 साल पहले महीने 10 हजार रुपए के SIP में निवेश किया होगा, तो इस समय आपका वो amount 40 लाख बन चुका होगा।

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund अपने fund का लगभग 39 % निवेश Mid cap shares के अंदर ही करता है, बाकि का fund Bluechip companies के अन्दर invest रहता हैं।

READ MORE

कम से कम SIP amount की बात करे तो Mirae Asset Emerging Bluechip Fund कुछ 1000 हजार रूपए से भी आप start कर सकते है। और वही Lump Sum amount की बात करे तो वो 5000 हजार रुपए है।

Fund House Name Mirae Asset Mutual Fund.
Launch Date 1 Jan 2013
Benchmark Nifty Large Midcap 250 Total Return Index
AUM 27794 Cr
Expense Ratio 0.78%

 

6. Axis Small Cap Fund:-

Small cap category का सबसे ज्यादा returns देने वाला mutual fund 2023 की बात करे तो, Axis Small Cap Fund ने अपने निवेशकों काफी लम्बे समय से बहुत ही बेहतरीन returns कमाई करा कर के दिया हैं, हालाकि Axis Small Cap Fund ज्यादातर छोटी-छोटी companies के अन्दर ज्यादा से ज्यादा amount निवेश करने की सोचता है, बाकि mutual fund के मुकाबले थोड़ी ज्यादा यहां risk देखने को जरुर मिल सकता हैं।

READ MORE

अगर आप थोड़ी बहुत risk लेने की क्षमता हो, तब आप इस fund के अन्दर पैसे को जरुर SIP की माय्ध्यम से थोड़ी-थोड़ी amount लम्बे समय के लिए निवेश करे। इस fund के अन्दर देखा जाए, तो आप केवल 500 रूपया से ही SIP शरुवात कर सकते है, और Lump Sum invest करने के लिए आपको 5000 रुपए की जरुरत पड़ेगी।

Fund House Name Axis Mutual Fund.
Launch Date Nov 29, 2013
Benchmark Nifty Smallcap 250 Total Return Index
AUM 11012 lakh Cr.
Expense Ratio 0.50%

 

7. SBI Mutual Fund:-

READ MORE

SBI Mutual Fund की स्थापना 29 जून 1987 को एक trust के रूप में की गई थी, जिसके प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और trust के रूप में SBI Mutual Fund trust company private Ltd थी। इसे 23 दिसंबर 1993 को SEBI के साथ registration किया गया था।

13 अप्रैल 2011 को, SBI और AMUNDI Asset Management के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे fund हाउस एक संयुक्त उद्यम बन गया।

आज, fund house equity, date , hybrid और अन्य श्रेणियों में mutual fund योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। SBI mutual fund के पास 28 फरवरी, 2023 तक प्रबंधन के तहत 7.22 lakh Cr संपत्ति (एयूएम) थी।

अगर आपको लगता की एक सरकारी mutual fund में पैसा लगाना फायदेमंद है तो आप इस mutual fund के अंदर पैसा लगा सकते है।

Fund House Name SBI Mutual Fund.
Launch Date 29 June 1987
Benchmark Nifty 500 Multicap 50:25:25 TR INR
AUM 7.22 lakh Cr
Expense Ratio 1.85%

8. HDFC Mutual Fund:-

भारत के सबसे बड़े mutual fund houses में से एक, HDFC mutual fund के पास फरवरी, 2023 तक प्रबंधन के तहत 4.49 lakh करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Componyकी शुरुआत 1999 में HDFC Ltd और ABRDN investment management Ltd के बीच एक Joint venture के रूप में हुई थी और यह Public रूप से सूचीबद्ध इकाई बन गई।

अगस्त 2018. fund houses की इक्विटी निवेश में मजबूत स्थिति है और उद्योग AUM का 10.91% हिस्सा रखता है। 31 मार्च 2022 तक इसके पास 9.9 मिलियन live खातों का खुदरा और संस्थागत ग्राहक आधार है , तो यदि आपको ऐसा लगता है की HDFC mutual fund में पैसा लगाना एक सही निर्णय होगा तब आप इस mutual fund में पैसा लगा सकते है।

Fund House Name HDFC Mutual Fund.
Launch Date 11 Sep 2000
Benchmark NIFTY 50 Hybrid Composite debt 50:50 Index
AUM 4.37 lakh Cr
Expense Ratio 0.2%

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 लिस्ट

SL No. Mutual Funds Fund Size
1 ICICI prudential Technology Direct Plan Rs 8993 Cr.
2 Tata Digital India Fund Rs 6765 Cr.
3 Aditya Birla Sun Life Digital India Fund Rs 3338 Cr.
4 Axis Growth Opportunity Mutual Fund Rs 8053 Cr.
5 Mirae Asset Emerging BlueChip Fund Rs 23394 Cr.
6 Axis Small Cap Fund Rs 11462 Cr.
7 SBI Mutual Fund Rs 72314 Cr.
8 HDFC Mutual Fund Rs 437618 Cr.

 

ज्यादा returns देने वाला mutual fund में SIP करें या Lump- Sum

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

  • Mutual fund में लम्बे समय में बेहतर returns कमाई करने के लिए मार्किट की उतार चढ़ाव से बचने के लिए SIP की माय्ध्यम से हर महीने निवेश करना एक बेहतर बिकल्प दिखाई देती हैं।
  • आप चाहे तो जब भी मार्किट में बड़ी गिरावट देखने को मिले तब आप SIP के साथ साथ Lump Sum में भी थोड़ा amount invest करना चाहिए,
  • आपका Investment amount ज्यादा नीचे price पर होने के चलते लम्बे समय में आपको बहुत ही अच्छी returns मिलते हुए देखने को मिल सकता हैं।

READ MORE

Conclusion 

दोस्तों आज के सिलेक्ट हमने आपको विस्तार से बता दिया है सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड  कौन-कौन है जिनमें आप अपने पैसों को निवेश करके अच्छे returns कमा सकते हैं, म्यूचुअल fund से, तो अगर आज का लेख आपको पढ़ने में अच्छा लगा हो तो हमें comment में जरूर बताएं धन्यवाद।

FAQs

Q1 सबसे अच्छा रिटर्न देने वाला म्यूचुअल फंड कौन सा है?

उनका नाम है ICICI Prudential Technology Direct Plan, Tata Digital India Fund, Aditya Birla Sun Life Digital India Fund,  Axis Growth Opportunity Mutual Fund, Mirae Asset Emerging BlueChip Fund, Axis Small Cap Fund, इनमे से आप किसी भी एक mutual fund में पैसा लगा सकते है।

Q2 सबसे ज्यादा रिस्क किस फंड में है?

Q3 क्या 2023 म्यूचुअल फंड में निवेश करने का अच्छा समय है?

म्यूचुअल फंड निवेशकों को ऐसे स्टॉक और बॉन्ड के विविध पोर्टफोलियो में निवेश की पेशकश करते हैं, जिससे किसी एक कंपनी या सेक्टर में निवेश का जोखिम कम हो जाता है।

Q4 भारत में कौन सा अच्छा म्यूचुअल फंड है?

SBI Mutual Fund ,HDFC Mutual Fund ,ICICI Prudential Mutual Fund ,Reliance Mutual Fund ,AdityaBirla Sun Life Mutual Fund ,DSP BlackRock Mutual Fund ,Mutual Fund Box ,Tata Mutual Fund।

Q5 भारत में नंबर 1 म्यूचुअल फंड कंपनी कौन सी है?

HDFC Mutual Fund.

Leave a Comment