Share Market Kya Hai In Hindi | 2023 में पैसा कमाए आसानी से

दोस्तों अगर आप ये जानना चाहते है की Share market kya hai in hindi तो आपको इससे संबंधित हर एक जानकारी प्राप्त होगी। 

बहुत सारे लोग सोचते हैं की Stock Market से आखिर क्या ऐसा तरीका है जिससे शेयर मार्किट से पैसा कमाया जा सके यह तरकीब है जिससे Stock Market से आसानी से पैसा कमाए जा सके हम भारत देश में रहते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता कि हम Stock Market से भी पैसा कमा सकते हैं। 

कई सारे लोगों को लगता है कि स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना नामुमकिन है क्योंकि इसमें पैसा लगाने के लिए हमें काफी रिस्क लेना पड़ता है और इसी के चलते कई सारे लोग हमारे देश में Stock Market में पैसा नहीं लगाते हैं करीब 95% हमारे देश के लोग Stock Market में पैसा नहीं लगा पाते इसी वजह से क्योंकि उनके पास पूरी knowledge नहीं होती हैं। 

Stock Market से संबंधित लेकिन अगर आप स्टॉक मार्केट को लेकर सीरियस है कि स्टॉक मार्केट आखिर पैसा कैसे कमाया जाए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज हम आपको जो तरीका बताएंगे और स्टॉक मार्केट से जुड़ी हर basic जानकारी का जवाब देंगे। 

उससे आपके सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे और आप यह सीख जाएंगे कि

  1. स्टॉक मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाए ,
  2. स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है ,
  3. स्टॉक मार्केट क्यों बना है ,
  4. स्टॉक मार्केट से कंपनी कैसे पैसा कमाती है ,
  5. क्या स्टॉक मार्केट को हम फुल टाइम एक जॉब की तरह कर सकते हैं। 

इसी तरह के सवालों हर सवाल जो आपके मन में उठ रहे हैं। 

स्टॉक मार्केट से संबंधित उन सभी सवालों के जवाब आपको आसानी से आज प्राप्त होंगे तो Blog को पूरा पढ़ें और हर एक जानकारी को बारीकी से समझने का प्रयास करें। 

और अगर कोई चीज आपको ना समझ आए तो उसको आप हमें Comment करके भी बता सकते हैं हम आपके उस सवाल का भी जवाब देंगे।

Share Market Kya Hai In Hindi

Share Market Kya Hai In Hindi

READ  MORE

दोस्तों शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां कि मान लीजिए कि आप सब्जी लेने के लिए मंडी में गए और वहां पर आपने सब्जी ली और दुकानदार को पैसे दे दिए इसी तरह शेयर मार्केट भी काम करता है जिस व्यक्ति के पास शेर होते हैं आप उसको पैसा दे देते हैं और आप को शेर मिल जाता है और और अगर आप 1 दिन से ज्यादा के लिए शेयर को अपने पास रखना चाहते हैं। 

ताकि उससे अच्छा पैसा कमाया जा सके तो इसके लिए तो इसके लिए आपको trading account खुलवाना पड़ता है और अगर आप 1 दिन की trading करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट जो आपने खुलवाया उसी के जरिए कर सकते हैं लेकिन हमारी सलाह यही रहेगी कि आप trading account भी साथ में करवा ले क्योंकि अगर आपने मान लीजिए कि सुबह 9:00 बजे शेयर खरीदा और शाम को 3:00 बजे से पहले शेयर नहीं बेचा। 

तो आपका शेयर Automatically बिक जाएगा चाहे आप का मुनाफा हो या ना हो तो इसमें रिस्क भी बहुत है और पैसा कमाना शुरू में बहुत मुश्किल है और सीख भी नहीं पाएंगे शेयर मार्केट के बारे में तो हमारी सगाई यही रहेगी क्या आप trading account भी डिमैट अकाउंट के बाद खुलवा ले। 

और आपको शुरू में ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं सिर्फ आप 100 रुपए लगाकर सीखिए की शेयर मार्केट काम कैसे करता है ताकि जब आप अपने अनुभव से सीखेंगे तो आपको जो नॉलेज मिलेगी उससे आप शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमाने का तरीका क्या होता है वह समझ जाएंगे।

Share Market Ke Fayde

READ MORE

  • शेयर मार्केट से आप करोड़पति बन सकते हैं अगर आप शेयर मार्केट के बारे में बहुत अच्छा अनुभव है।
  • शेयर मार्केट को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हैं।
  • शेयर मार्केट में आप ₹100 लगाकर भी करोड़ों कमा सकते हैं।
  • अगर आपको शेयर मार्केट में कोई भी जानकारी नहीं है कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे कमाए तो भी आप ₹100 लगाकर सीख सकते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका क्या होता है ताकि करोड़पति बना जा सके।
  • शेयर मार्केट से पैसा कमा कर आप अपनी मर्जी का जो कुछ खरीदना चाहे वो खरीद सकते हैं।

Trading Kitne Type Ki Hoti Hai

Trading चार प्रकार की होती है:-

  1. Intraday Trading
  2. Scalping Trading
  3. Swing Trading
  4. Positional Trading
  5. Arbitrage Trading

Intraday Trading:- यह उस तरह के ट्रेडिंग है जिसमें आपको 1 दिन में ही trading करने को मिलता है कहने का मतलब यह है कि मान लीजिए आप ने आज सुबह 10:00 बजे शेयर खरीदा और उसको आपको 3:00 बजे तक रखने तक का समय मिलता है कि आप अपने पास शेयर को रख सकते हो। 

READ MORE

और अगर आपने 3:00 बजे से पहले जो शेयर खरीदे था अगर वह शेयर नहीं बेचा तो आपका शेयर Automatically खुद ही बिक जाएगा इस तरह की trading को हम Intraday Trading कहते हैं। 

Scalping Trading:- यह एक ऐसे प्रकार की trading है जहां पर आपको 1 minute से लेकर 5 तक का समय मिलता है trading करने के लिए और 5 मिनट बाद आपने जो शेयर खरीदे थे उसे trading के under में उसे आपको बेचना पड़ता है आपको लग रहा होगा। 

कि इसके अंदर हमको क्या फायदा हो सकता है तो इसके अंदर होता कम फायदा है लेकिन अगर आप ज्यादा शेयर खरीदे तो अपने पैसों को आप डबल से भी ऊपर कमा सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वीडियो के जरिए समझ सकते हैं। 

यह से आप और भी अच्छे से समझ सकते हैं।

Swing Trading:- यह एक ऐसे प्रकार के trading है जिसमें आपको 1 हफ्ते तक trading करने का मौका दिया जाता है इससे आपको यह फायदा होता है कि आपका in screen time कम लगता है जिससे कि आप उस टाइम को कहीं और जगह लगा सके और आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सके। 

READ MORE

इस तरह की trading को करने के लिए आपको तीन चीजें आना बहुत जरूरी है पहली चीज है Technical Analysis दूसरी Risk Management तीसरी Price Action इन तीन चीजों का पता होना बहुत जरूरी है और इन चीजों को समझने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से अच्छे से इस तरह की trading को आसानी से समझ सकते हैं। 

 

READ MORE

Positional Trading:- इसमें कुछ इस प्रकार की trading होती है जहां पर आप को लंबे समय का वक्त मिलता है अपने शेयर को hold करने का इस सेगमेंट में आप अपने पास शेयर कुछ हफ्तों तक या कुछ महीनों तक और ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक का समय मिलता है। 

और जहां आप अपने पास शेयर को रख सकते हैं ताकि उसे बेचकर जब उसका प्राइस बढ़ जाए तब पैसा कमा सके और इस तरह की trading के लिए आपको एक अलग से अकाउंट खुलवाना पड़ता है जिस हम trading अकाउंट कहते हैं। 

Arbitrage Trading:-  यह एक ऐसे प्रकार के trading होती है जहां पर लोग एक stock exchange से शेयर को खरीदने के लिए कम दाम में दूसरे stock exchange में ज्यादा shares बेच देती है। 

हम आपको यह भी बता देगी हमारे देश में दो सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज है जिनका नाम है Bombay stock exchange और National stock exchange of India जहां से आप शेयर को खरीद सकते हैं कम दाम में और बेच सकते हैं। 

trading kitne type ki hoti hai

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है

किसी भी कंपनी के शेयर के price उसके demand and supply के आधार पर की जाती है अगर किसी शेयर की demand मार्केट में ज्यादा है और उसकी supply कम है तो उस शेयर की price बढ़ जाएंगे इसी तरह से अगर किसी कंपनी के शेयर की supply ज्यादा है और demand कम है। 

तो उस कंपनी के शेयर की प्राइस घट जाएंगे किसी भी कंपनी का मूल्यांकन उस कंपनी के शेयर की मांग और पूर्ति के आधार पर तय होती हैं। 

इसको हम उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं:-

READ MORE: Technical Analysis Kaise Karte Hain

मान लीजिए कि मार्केट में आप राशन की दुकान पर चावल लेने का गए और वहां पर आपने देखा कि चावल की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है और चावल की supply मार्केट में कम है उस समय चावल के दाम मार्केट में बढ़ जाएंगे और आपको चावल महंगे दाम पर मिलेंगे और

इसी तरह दूसरी परिस्थिति हम देखते हैं जहां पर आपको चावल की supply मार्केट में बहुत ज्यादा है लेकिन मार्केट में मांग चावल की कम है तो उस समय चावल के दाम मार्केट में घट जाएंगे और आपको चावल सस्ते दाम में मिल जाएंगे इसी तरह शेयर मार्केट में भी शेयर के price तय होते हैं। 

अगर किसी शेयर की demand मार्केट में शेयर की supply से ज्यादा है तो उस शेयर के प्राइस मार्केट में बढ़ जाएंगे मतलब महंगे हो जाएंगे इसी तरह से अगर मार्केट में शेयर की demand कम है तो उस समय शेयर के दाम गिर जाएंगे मतलब सस्ते हो जाएंगे इस तरह से शेयर मार्केट में शेयर के price घटते और बढ़ते रहते हैं।

शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?

शेयर कैसे खरीदे और बेचे

READ MORE: Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है बिना डिमैट अकाउंट के आप शेयर मार्केट में शेयर को नहीं कर सकते हैं। 

जैसे आपको बैंक में पैसा जमा करने के लिए बैंक का खाता होना जरूरी है उसी प्रकार शेयर मार्केट में पैसा जमा करने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना जरूरी है शेयर को खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे शेयर को खरीद सकते हैं वह भी अपने मोबाइल के माध्यम से। 

तो इसके लिए आपको कई सारे ऐप्स में जाएंगे जहां से आप शेयर को खरीद सकते हैं जैसे कि up stocks , Angel one इत्यादि एप्स के जरिए आप शेयर को खरीद भेज सकते हैं। 

और यह उतना ही आसान है जितना आप किसी दुकान में सामान्य जब जाते हैं तो दुकानदार को आप पैसे देते हैं और दुकानदार आपको सामान दे देता है और अगर आप शेर को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जहां से आपने शेयर खरीदे हैं उस जगह से शेयर बेच सकते हैं।

शेयर कैसे खरीदे और बेचे

Important Terms In Share Market

Broker :- यह एक ऐसे व्यक्ति होता है जो आपके शेयर को खरीद बेचने का काम करता है और जो भी आप को मुनाफा या घाटा होता है उस आधार पर यह Broker आप से Commission चार्ज करता है Broker दो प्रकार के होते हैं सस्ता और महंगा दोनों अपनी जगह पर जिस तरीके से Commission चार्ज करते हैं।

उस आधार पर अपनी service प्रोवाइड करते हैं लेकिन शुरू में जो अभी शेयर मार्केट में नए-नए हैं उनके लिए महंगे Broker अच्छे होते हैं क्योंकि यह Broker जो होते हैं।

वह निवेशकों को हर बात को बारीकी से समझाते हैं कि कौन से शेयर अभी खरीदना सही रहेगा और कब शेयर को बेचना और शेयर से संबंधित हर जानकारी का जवाब यह बारीकी से अच्छे से समझाते हैं तो महंगे Broker शुरू में नए-नए निवेशकों के लिए सही है पर जो शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं।

शेयर मार्केट कैसे काम करता है शेयर मार्केट में कौन सा शेयर खरीदना सही रहेगा कब शेयर को बेचना सही रहता है तो वह सस्ते Broker से अपना शेयर मार्केट का काम करवा लेते हैं।

लेकिन यह नए निवेशकों के लिए सही नहीं होते क्योंकि यह बिल्कुल भी नहीं बताते कि कौन सा शेयर खरीदना सही रहेगा यह सिर्फ हमको शेयर खरीदने और बेचने का काम करके दे देते हैं।

READ MORE: शेयर मार्केट में इंडिकेटर क्या होते है

उसके अलावा बाकी जो हमें शेयर से संबंधित जो भी काम करना पड़ता है वह खुद करना पड़ता है इसी वजह से ये कम Commission चार्ज करते हैं।

Portfolio :- ये आपको मदद करता है कि आपने जो शेयर खरीदा है उसमें आपको कितना return मिल रहा है और आपने total अभी तक कितना पैसा invest किया है।

और शेयर मार्केट में अभी तक हमने कहा कहा पैसा invest किया है मतलब आपको आपकी investment से जुड़ी हर एक जानकारी का जवाब मिलता है इसके अंदर।

Bull and Bear :-आप लोग सोच रहे होंगे कि Bull और Bear क्या होता है शेयर मार्केट में लगाने वाले व्यक्तियों के मुंह से सुना होगा कि Bull अभी बढ़ रहा है और Bear बढ़ रहा है।

लेकिन आपको इनका मतलब नहीं समझ आया आपने इनको सिर्फ एक जानवर के नजरिए से समझा लेकिन शेयर मार्केट में इनकी जानकारी होना आपको जरूरी है जितना कि शेयर मार्केट से पैसा कमाना।

तो जब शेयर मार्केट में शेयर के price बढ़ रहे होते हैं मार्केट में तो समझ लिया जाता है कि Bull बढ़ रहा है और जब शेयर के price घट रहे होते हैं तब यह समझ लिया जाता है कि Bear बढ़ रहा है|

Face value :- इसका मतलब होता है मान लीजिए कि आपने किसी शेयर को खरीदा ₹101 तो उसमें शेयर के Face value ₹100 होगी और ₹1 कंपनी अपने लिए मंगवाती है जो कंपनी को शेयर का खर्चा पूरे में मदद करती है तो अभी आपको समझ आ चुका होगा कि Face value किसे कहते हैं।

READ MORE: Nifty और Sensex Kya Hota Hai 

Conclusion 

मुझे आशा है कि आपको शेयर मार्केट से संबंधित हर एक जानकारी मिल गई है और अगर अभी भी आपको लगता है कि कोई चीज आपको नहीं समझ आई है तो वह आप comment में बता सकते हैं और इसके अलावा अगर आप और भी जानना चाहते हैं शेयर मार्किट के बारे में की Share market kya hai in hindi गहराई से तो यूट्यूब पर कई सारे लोग शेयर मार्केट के बारे में आपको गंभीरतापूर्वक समझाते हैं तो वहां से भी आप सहारा ले सकते हैं शेयर मार्केट को समझने के लिए।

FAQs

Ques 1 :- 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

1 दिन में trading करके 1000 पैसे लेकर 10000 तक कमा सकते हैं लेकिन यह अमाउंट आपके लगाए गए कैपिटल पर निर्भर करता है जितना आप कैपिटल invest करेंगे उस हिसाब से आपको शेयर मार्केट में return मिलता है 1 दिन में trading करके |

Ques 2 :- शेयर बाजार कैसे काम करता है?

शेयर मार्केट एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है यानी यहां पर शेयर मार्केट बिजोलिया की तरह काम करता है जहां पर कंपनी अपने शहर को बेच सकती है और निवेशक इस शेयर को खरीद सकते हैं |

Ques 3 :- शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

आपको बता दें कि शेयर बाजार में आप शुरुआत ₹100 से लेकर ₹500 तक कर सकते हैं और जिस तरीके से आप निवेश करते हैं किसी कंपनी में अपने लगाई हुई राशि को और वह शेयर जिस तरीके से काम करता है मार्केट में उसकी कीमत यानी अगर बढ़ती है तो आपको फायदा होता है अगर घटती हैं तो आपको नुकसान होता हैं|

Ques 4 :- शेयर बेचने के बाद पैसा कब आता है?

अगर आपने शेयर आज भेजा है तो उस शहर को बेचने के 2 दिन बाद यानी तीसरे दिन आपको उस शेयर के पैसे मिल जाएंगे |

Ques 5 :-भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

भारत में सबसे बड़ा शेयर बाजार National Stock Exchange हैं |

Leave a Comment