Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega | 2023 में जानिए हिंदी में

दोस्तों आपने Penny stocks का नाम तो सुना ही होगा आज हम आपको उसी के बारे में बताएंगे क्या penny stocks kharidna sahi rahega कि नहीं बहुत सारे लोगों को लगता है कि Penny stocks हमको खरीद लेना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही सस्ता भी होता है साथ ही लोगों को लगता है इसकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।

तो अगर हमने उसको मान लीजिए ₹2 में खरीदा पर शेयर जिसमें से हमने ₹200 लगाकर 400 शेयर खरीदे तो लोगों को लगता है कि आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ेगी तो क्या है असलियत पेनिस्टों कि आज हम आपको इस लेख में इसी के बारे में बताएंगे और क्या आपको penny stock खरीदना चाहिए या नहीं इसकी भी बारे में आपको हम विस्तार से आज बताएंगे।

तो आज के इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको यह पता लग सके कि कैसे आखिर पेनी स्टॉक के नाम पर लोगों को पागल बनाया जा रहा है और असलियत में लोगों को क्या पेनी स्टॉक से फायदा हो भी रहा है या नहीं या फिर यह सिर्फ एक लोगों को गुमराह करके उनसे पैसा कमाने का तरीका है तो इसलिए हम आपको आधार से बताएंगे कि क्या है penny stocks की असलियत क्या है।

Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

दोस्तों हम आपको बता दें कि पेनी स्टॉक में होता यह है कि आपको यह लगता है कि penny stocks की शेयर की कीमत अभी कम है और आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ जाएगी ज्यादातर लोग इसी विचारधारा को रखते हुए अपने मन में चलते हैं और अपने पैसों को शेयर मार्केट में लगा देते penny stocks के अंदर बाद में पता चलता है कि हमने तो पैसे लगाकर कितना गलत करा जहां इसकी कीमत बढ़ने की वजह कम हो रही है ऐसा क्यों होता है लोगों को गुमराह करने के लिए।

penny stocks जैसे कंपनियां बहुत सारे प्रचार करने का तरीका बनाती है जिससे कि लोगों को penny stocks खरीदने के लिए मजबूर किया जा सके और जैसे ही लोग penny stock खरीद ले।

उसके बाद कैसे उनके पैसे अपने आप को संतुष्ट किया जा सके हम और आप जैसे लोगों को ही penny stocks जैसी कंपनियां कई सारे हथकंडे अपनाती है लोगों को गुमराह किया जा सके और लोगों को मजबूर कर आ जा सके कि वह penny stocks को खरीद ले इसको देखने के बाद अन्य जो शेयर मार्केट में अभी नए-नए है।

वो भी पैसा लगाना शुरू कर दे penny stocks के नाम पर उन्हीं लोगों को गुमराह किया जाता है जो लोग शेयर मार्केट में नए नहीं होते हैं या यूं कहें कि जो आम लोग कहलाते हैं उन्हीं को शेयर मार्केट में गुमराह किया जाता है क्योंकि Penny stocks जैसी कोमेपनियो को पता है की।

जो शेयर मार्केट में नए हैं उनको एक ऐसे शेयर की तलाश होती है जो आने वाले समय में बढ़ सकता है और उन्हीं को penny stocks जैसी कंपनियां Target करती है।

Chalo Milkar Lootate Hain

यह Penny stocks जैसी कंपनियां काम इस प्रकार से करती है कि शुरू में यह अपने लोगों के द्वारा Penny stocks की कीमत बढ़ाना शुरू कर देती है यानी यह लोग जो Penny stocks के लोग होते हैं।

इनके द्वारा वह अपने शेयर की कीमत यानी Penny stocks की कीमत बड़वानी शुरू कर देते हैं और बाद में यह किसी influencer जैसे की Youtuber , stock market investor इत्यादि लोगों को पैसा देती है की यह लोग उनके Penny stocks का प्रचार करें लोगों के सामने जिससे कि लोगों को लगे कि इन Penny stocks को खरीदने से हमको आने वाले समय में बहुत अच्छा फायदा होगा।

क्योंकि यह शेयर बहुत ही कम कीमत पर एक तो मिल भी जाएगा ओर ज्यादा से ज्यादा इससे शेयर से धीरे-धीरे मुनाफा होना शुरू हो जाएगा इसी सोच के साथ लोग Penny stocks में पैसा लगाना शुरू कर देते हैं लेकिन परिणाम कुछ और ही आता है।

जब लोग Penny stocks के अंदर पैसा निवेश करना शुरू कर देते हैं तब धीरे-धीरे उनको दिखना शुरू हो जाता है कि इस शेयर की कीमत तो लगातार बढ़ती ही जा रही है तो वह और भी पैसा निवेश करना शुरू कर देते हैं।

लेकिन उनको पता नही लगता कि इस शेयर की कीमत गिरने वाली है और हम को नुकसान काफी ज्यादा होगा लेकिन लोगों को लगता है कि क्योंकि इस शेयर की कीमत लगातार ऊपर जा रही है तो अगर और भी पैसा निवेश करें तो हमको कोई नुकसान नहीं होगा और इसी सोच के साथ लोग इन कंपनियों पर विश्वास करके अपने पैसों का नुकसान कर बैठती है और यही तरीका होता है।

इन कंपनियों का आम लोगों को अपने जाल में फंसाने का और इनसे पैसा कमाने का तो अब आप सभी के मन में सवाल आएगा कि आखिरी ये Penny stocks जैसी कंपनियां लोगों को कैसे गुमराह करती है और इनसे बचा कैसे जाएं आइए नीचे जानते हैं।

READ MORE : Fundamentals Analysis Kaise Ki Jati 

Kon Hai Ye Log

यदि आपके मन में यह सवाल आता है कि यह लोग होते कौन हैं जो पेनिस टॉप के माध्यम से लोगों को गुमराह करके उनसे पैसा लूट लेते हैं और अपनी धनराशि बड़ा कर शेयर मार्केट से रफा-दफा हो जाते हैं यह वही लोग होते हैं जो गलत तरीके से शेयर मार्केट में पैसा कमाना चाहते हैं और लगता तो ऐसा ही है कि यह शेयर मार्केट में कुछ गलत नहीं कर रहे क्योंकि लोग शेयर मार्केट में इनके शेयर को खरीद रहे हैं।

तो उनको लगता है यह शेर तो फायदा करा कर ही देगा जिस तरीके से बढ़ रहा है उसके कारण पर लोगों को यह नहीं पता लग पाता की इन penny stock जैसी कंपनियों की एक पहचान होती है कि वे अपनी शेयर की कीमत तुरंत बड़वा लेते हैं लोगों को appoint करके उनसे कहते हैं कि आप इतना पैसा लगा दीजिए।

हम आपको इतना पैसा दे देंगे तो उनको जितने का वादा करो तो उतना तो मिल जाता है लेकिन जो आम लोग होते हैं नए-नए शेयर मार्केट में उनके जरिए यह पैसा कमाकर ले जाते हैं और आम लोग नुकसान कर बैठते हैं अपनी मेहनत की कमाई का तो ऐसी कंपनी में कभी भी निवेश ना करें।

हम आपको यही राय देंगे और कभी भी शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें तो यह बात का ध्यान रखें कि जो कंपनी पुरानी हो उन्हीं में पैसे निवेश करें अन्यथा कभी भी ना करें और एक तरीका और होता है अपने पैसों को निवेश करने का वह होता है।

किसी जमीन को खरीद कर उसको कराए पर चढ़ा देना यानि कमर्शियल हाउस इससे भी काफी लोग पैसा कमाते हैं तो ऐसा नहीं है कि शेयर मार्केट में लोग पैसा कमाते हैं लोग कई तरह से पैसा निवेश करते हैं परी आप पर निर्भर करता है कि आप कहां पर पैसा निवेश करना चाहते हैं और अपने पैसों को ग्रो करना चाहते हैं।

Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

Kaise Lootate Hain

ऐसी कंपनी से बचने का एक ही तरीका है कि आपको कभी भी ऐसी कंपनियों में पैसा नहीं लगाना चाहिए जो आप नहीं जानते या यूं कहें जिनके ऊपर ना कोई बड़े-बड़े लोग जैसे कि रतन टाटा मुकेश अंबानी जैसे बड़े-बड़े लोग पैसा ना लगाते हो ऐसी कंपनी में कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए।

हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हम यह नहीं कह रहे कि आपको बड़ी बड़ी कंपनी जैसे TATA, Reliance Industries Limited , Indian oil जैसी सरकारी और private कमपनिया इत्यादि में पैसा निवेश करना चाहिए हम आपको यह समझाना चाह रहे हैं कि कभी भी

ऐसी कंपनियों में अंधविश्वास ना करें जिनके बारे में ना तो आज तक आपने सुना है और ना ही आपने कभी उनके बारे में सुना है क्योंकि ऐसी कंपनियां लोगों को दिखाती तो बहुत बड़े-बड़े सपने हैं ,

लेकिन जब लोगों को गुमराह कर देती है उनसे पैसा अपनी कंपनी में लगवा कर दोगे तत्क्षण भाग जाती है यह सोच कर कि अब हमार को मुनाफा तो हो ही गया है लोगों का नुकसान करना ही था हमको तो कभी भी इस बात का ध्यान रखें ऐसी कंपनियों में निवेश ना करें।

जिनके बारे में आपने आज तक ना सुनाओ और जिनके ऊपर ना तो किसी और आपके जैसे बड़े-बड़े लोग ने पैसा लगाया हो कभी भी नहीं जितना हो सके यह समझने की कोशिश करें कि वह कंपनी कितनी पुरानी है और वह कंपनी जो धीरे-धीरे लोगों के सामने अपनी नाम कमाती गई और आज वह कंपनी बहुत ऊपर जा रही है।

इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं जैसे कि मान लीजिए आपने reliance कंपनी का नाम तो सुना ही होगा जो कि मुकेश अंबानी जी की कंपनी है क्या आपको पता है।

मुकेश अंबानी जी की जो reliance कंपनी है उसकी शुरुआत हुई थी February 1958 में महाराष्ट्र से हुई और आज आप देख सकते हैं कि इसी कंपनी के शेयर की कीमत ₹2,478 चल रही है मार्केट में और यह कीमत ऊपर की तरफ बढ़ रही।

इससे यह पता लगता है कि यह कंपनी इतने सालों से काम कर रही है और दूसरी बात यह है कि इस कंपनी के ऊपर लोगों का भरोसा है इसलिए यह कंपनी की कीमत पिछले 5 सालों में देखेंगे तो लगातार बड़ी ही रही है।

तो इससे यह पता लगता है यह कंपनी आने वाले समय में और कितने आगे तक जा सकती है इसी तरह से आप को कभी भी शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें तो यह देखे कि वह कंपनी कितनी पुरानी है और उस कंपनी के cash flow statement, balance sheet इत्यादि चीजों का विश्लेषण करें।

तब जाकर तय करें कि इस कंपनी में मेरे को पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा कि नहीं और इतने पर भी आपको नहीं सोच रहे हैं कि अब आपको शेयर मार्केट में पैसा लगा देना चाहिए आपको तब तक शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए।

जब तक आप खुद से पैसा कमा रहे हो और दूसरा हमेशा शेयर मार्केट में कम पैसा लगाएं ताकि आपको नुकसान भी हो तो कम हो और फायदा हो तो और आप सीख सके शेयर मार्केट के बारे में शुरू में फिर जैसे-जैसे आपको शेयर मार्केट की जानकारी प्राप्त होती जाएगी।

तब आप धीरे-धीरे ज्यादा पैसा लगाना भी शुरू कर सकते हैं पर शुरू में आपको कम पैसा ही लगाना चाहिए और तब तक नहीं लगाना चाहिए जब तक आप खुद पैसा ना कमा रहे हो इस बात का हमेशा ध्यान रखें और इन सभी बातों को ध्यान रखकर।

इन चीजों को follow कर कर याद शेयर मार्केट में पैसा लगा अन्यथा पैसा कभी मत लगा शेयर मार्केट में शेयर मार्केट पूरा का पूरा भविष्य पर निर्भर करता है अभी क्या हो रहा है उसके ऊपर शेयर मार्केट कभी नहीं रह सकता है अब हम आपको कुछ ऐसे पैनी के नाम बताते है जो लोगो को पागल बना कर उनका पैसा लूट लेते है है।

READ MORE : Adani Wilmar Share Price Target 2025

Penny Stocks Jo Logo Ka Paisa Loot Lete Hai

Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

1. Kothari Sugars & Chemical Ltd.

भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर की लिस्ट में सबसे पहला शेयर है Kothari Sugars Ltd. अभी इस कंपनी की मार्केट कैप 400 करोड़ से भी कम है और शेयर की कीमत 50 रुपये से कम है।

यही से इस कमपनी का खेल शरू हो जाता जहां ये कमपनीया लोगो को लालच देती है उनके शेयर को खरीदने के लिए इसलिए हम आपको यही राय देंगे की कभी भी आपको ऐसी कमपनी के बारे कोई बोले अपने पैसो को लगाने को तो कभी भी न लगये क्योकि ये Penny stocks के अंदर आता है।

अन्य पढ़ें,

2. Indraprastha Medical Corporation Ltd.

भविष्य में बढ़ने वाला दूसरा Penny शेयर है Indraprastha Medical. कंपनी की मार्केट कैप सिर्फ 572 करोड़ है और शेयर प्राइस 62 रुपये के आसपास है। यह हेल्थ केयर सेक्टर का Penny stock है जो अपोलो हॉस्पिटल के साथ joint venture है।

अगर आप Google पर जाकर search करेंगे इस कंपनी के stock को तो आप देखेंगे कि इस कंपनी का stock अभी लगातार गिरते जा रहा है और जब आप Google पर जाकर search करेंगे तो आपको दिखेगा कि इस कंपनी ने शुरू में लोगों का उपयोग करें।

जिससे कि इस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ा सके और जैसे ही कीमत पड़ गई तब उन्होंने लोगों को फसाना शुरू कर दिया जो शेयर मार्केट में नए है इस तरह से इस कंपनी ने लोगों का नुकसान करवाना शुरू कर दिया और अभी आप देख सकते हैं इस कंपनी का शेयर नीचे गिरता यारा लगातार कैसे पता लगता है।

यह Penny stock इससे पता लगता है यह Penny stock कितने नुकसानदायक है किसी के लिए भी जो भी शेयर मार्केट में पैसा कमाना चाहते हैं।

3. Saksoft Ltd.

भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर की List में तीसरी कंपनी है Saksoft Ltd. इस कंपनी की मार्केट कैप सिर्फ 1000 करोड़ है और शेयर प्राइस 96 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।

इस कंपनी के साथ भी कुछ ऐसे ही है की अभी लग रहा है कि इस कंपनी का शेयर बहुत तेजी से ऊपर की तरफ जा रहा है और आने वाले समय में इस शहर की कीमत बढ़ेगी लेकिन हम आपको बता दें क्योंकि यह एक Penny stock है इस वजह से हम आपको राय देंगे कि

आप इस शेयर में पैसा निवेश ना करें क्योंकि यह Penny stock है यदि आप चाहें तो कर सकते हैं आपकी मर्जी है आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते हैं कि नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है हम आपको सिर्फ जानकरी दे सकते है बाकि आप पर निर्भर करता की आप क्या चाहते है।

अन्य पढ़ें,

4. InfoBeans Technologies Ltd.

सबसे अच्छे Penny शेयर की लिस्ट में अगला stock है InfoBeans Technologies Ltd. कंपनी की मार्केट कैप सिर्फ 1400 करोड़ है और शेयर प्राइस 573 रुपये के आसपास है।

इस कंपनी के साथ भी ऐसी है अगर आप अभी जाकर चेक करेंगे तो इस कंपनी का शेयर काफी तेजी से भाग रहा है ऊपर की तरफ लेकिन जिस तरीके graph बन रहा है।

अभी तो उसे यह पता लगता है कि आने वाले समय में इस शेयर की कीमत बढ़ने की वजह घटने वाली है बाकी। देखते हैं कि क्या होता है लेकिन क्योंकि यह Penny stock के तो हमने आपको बार-बार यह बता रहे हैं कि इसमें पैसा ना निवेश करें तो आपके लिए अच्छा होगा।

5. RPG Life Sciences Ltd.

भविष्य में बढ़ने वाले penny शेयर की लिस्ट में अंतिम शेयर है RPG Life Sciences. इस कंपनी की मार्केट कैप 1376 करोड़ है और शेयर प्राइस ₹826 है। एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो API’s और फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चर करती है।

इस कंपनी में शादी कुछ इसी प्रकार का हाल है की इस कंपनी का शेयर शुरू में लगभग ₹30 से शुरुआत हुई थी और आज 2023 चल रहा है जहां इसकी कीमत अब ₹903 पहुंच चुकी है अब ज्यादातर लोगों को लगेगा कि शेयर में Problem क्या है ,

लेकिन हम आपको बता दें कि इस शेयर में Problem है कि एक तो यह कंपनी आपने नाम सुना नहीं होगा दूसरी बात इस कंपनी पैसा निवेश करके क्या guarantee है कि आपको मुनाफा होगा ही होगा और एक कंपनी कब तक रहेगी किसको पता है वो बात पर निर्भर करता है की उस कंपनी के ऊपर कितने लोगो का भरोसा जीत रखा है ,

इसलिए इस तरह की कंपनी में कभी भी पैसा नहीं निवेश करना चाहिए क्योंकि यह कंपनियां नाम ऐसे बनाती है जैसे कि लगता है कि यह बहुत बड़ी कंपनी है।

लेकिन वह होती एक नाम की कंपनी है सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के लिए वह अपनी कंपनियों का नाम कुछ बढ़िया सा रख देती है पर उनका मकसद होता है।

शेयर मार्केट में लोगों को गुमराह करके उनसे पैसा लूटा जाए उनको बड़े-बड़े सपने दिखाकर जैसे कि आप यहां पर भी देख पा रहे हैं।

Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

Concision

आशा करते हैं आपको आज penny stocks kharidna sahi rahega या नहीं यह फैसला आपको पता लग चुका होगा कि क्या यह सही फैसला रहेगा penny stock को खरीदने और शेयर मार्केट में पैसा कमाने का हम आपको एक तरीका मिल जाए।

तो आज हमने आपको विस्तार से समझा दिया और हम आपको यही रह देंगे कि जो कंपनियां पुरानी है जिन कंपनियों पर भरोसा किया जा सकता है उन कंपनियों पर भरोसा करके आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें अन्यथा ना करें ,

क्योंकि कभी भी अनजान कंपनी में पैसा लगाने से हम अपने पैसों को डूबा बैठेंगे जो हमारे मेहनत की कमाई है तो इसलिए सोच समझकर ही पैसा लगा शेयर मार्केट में।

FAQs

Q1 : Which share is best under 1 rs?

हमने आपको पहले ही बता दिया की penny stocks कभी भी फायदेमंद नहीं है।

Q2 : Which penny stocks will grow in 2023?

Here is a list of fundamentally strong penny stocks in 2023:

Suzlon Energy Ltd. ,Reliance Power. ,Vodafone Idea. ,Alok Industries Ltd. ,Yes Bank Ltd. ,Dish TV India Ltd. ,Morepen Laboratories Ltd. ,GMR Power and Urban Infra Ltd.

Q3 : What are the top 5 penny stocks right now?

Rail Vikas Nigam Ltd ,Bank of Maharashtra ,Raymond Ltd. ,Adani Total Gas Ltd

Q4 : Which penny stock will grow in future?

South Indian Bank INR 14.45 INR 7.25 – INR 21.80
Yes Bank 14.9 INR 12.10 – INR 24.75
Trident Ltd INR 26.25 INR 25.05 – INR 57.40
Bajaj Hindusthan Sugar INR 12.80 INR 8.35 – INR 22.35

Q5 : Which share is best below 2 rs?

Abhinav Leasing ,Tatia Global ,Alstone Textile ,G-Tech Info.

Q6 : Can I buy 0.5 share?

इस प्रकार, आप न्यूनतम एक शेयर खरीदने के लिए प्रतिबंधित नहीं हैं, और निगम या ब्रोकरेज स्वामित्व प्रतिशत का सटीक रिकॉर्ड रखता है।

Leave a Comment