हिंदी में समझे | Nifty Kya Hota Hai | Sensex Kya Hota Hai

दोस्तों हम सभी यह जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट का अभी हाल क्या चल रहा है तो इसको जानने के लिए हम सब सोचते हैं कि अगर हम शेयर का कीमत देखे जो हमने खरीदा था तो इसे हमें पता लग जाएगा कि पूरी की पूरी शेयर मार्केट अभी मुनाफे में चल रही है या फिर loss में चल रही है।

लेकिन आप सभी को हम बता दें कि आपके यह तरीके से आप कभी भी शेयर मार्केट में पैसा नहीं कमा पाएंगे इसका सबसे बड़ा कारण है कि शेयर मार्केट का अभी हाल क्या चल रहा है इसको समझने के लिए आपको यह देखना पड़ेगा कि आखिर शेयर मार्केट में listed companies की performance अभी क्या है।

और इसको चेक करने के लिए आपको दो stock exchange बनाई गई है जो आपको बताती है कि अभी शेयर मार्केट में जो कंपनी लिस्टेड है वह किस तरीके से perform कर रही है क्या वो मुनाफे में है या फिर लॉस में और किसको देखने के लिए आपको हमारे देश में तो सबसे बड़ी एजेंसी है जो आपको बताती है।

कि अभी हमारे देश में टॉप फिफ्टी कंपनी कौन सी है जो कैसा perform कर रही है और उनको समझने के लिए sensex और nifty को समझना पड़ेगा और निचे समझे nifty kya hota hai और sensex kya hota hai

Nifty और Sensex Kya Hota Hai

READ MORE

इन दोनों को समझने से पहले हम यह समझते हैं कि आखिर शेयर मार्केट में कोई भी शेयर जब खरीदा जाता है तो कैसे पता लगता है कि अभी मार्केट में क्या हालत है क्या मार्केट में bull है या फिर bear है इन दोनों का मतलब आप यहां पर समझ सकते हैं अब बात करते हैं कि सेंसेक्स और निफ्टी होता क्या है।

जैसे कि आप को एक उदाहरण के माध्यम से हम समझाने की कोशिश करते हैं कि सेंसेक्स दो शब्दों से मिलकर बना है sensitivity plus index और निफ्टी दो शब्दों से मिलकर बना है National fifty अब इन दोनों का मतलब समझते हैं पहले हम बात करते हैं।

कि सेंसेक्स क्या होता है दोस्तों सेंसेक्स कुछ और नहीं बल्कि जैसे कि मान लीजिए हम किसी मार्केट में गए और हमने यह जाने कोशिश करेगी अभी आलू के दाम मार्केट में क्या है तो उसके लिए हम अलग-अलग दुकान पर जाकर देखेंगे कि आखिर आलू के दाम अभी क्या है उसी तरह शेयर मार्केट में भी अभी क्या दाम है शेयर मार्केट के वह पता लगते हैं सेंसेक्स इसको हम मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के अंदर देखते हैं।

इसी तरह निफ्टी भी काम करता है निफ़्टी National stock exchange के अंदर आता है जिसके अंदर जो top 50 कंपनी अच्छा perform कर रही हो क्या उसे यह शो करता है अब हमारे मन में एक सवाल आएगा कि वैसे तो शेयर मार्केट बहुत बड़े मार्केट है।

और इसमें कई सारे निवेशक हैं उसी तरह कई सारी companies भी है लेकिन ऐसा क्यों है कि सिर्फ मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और National stock exchange उसकी कंपनियों को देखकर शेयर मार्केट पर बारे में सेंसेक्स और निफ्टी के माध्यम से समझाते हैं तो आपको हम बता दें कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी कोई 50% मार्केट की हालत शो करते हैं और जो बाकी मार्केट में अभी क्या हाल है वह पता लगता है अभी जो टॉप कंपनी अच्छी Perform कर रही है उनकी performance कैसी है।

आसान भाषा में समझे | Nifty Kya Hota Hai | Sensex Kya Hota Hai

Nifty Kya Hai

दोस्तों nifty की स्थापना 1995 में हुई थी और इसका जो शुरू में बेस प्राइस रहा वह ₹100 था जिसकी आज कीमत 10,000 से भी ऊपर है जो कि आप देख सकते हैं National stock exchange की website पर जाकर अब बात आती है।

कि निफ्टी का मतलब क्या होता है दोस्तों निफ्टी का मतलब होता है कि जो 50 कंपनियां अच्छी perform कर रही होती है और कुल 1600 कंपनियां इस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर डिस्टर्ब है निफ्टी दो शब्दों से मिलकर बना है।

Nifty 50 पर आपको हम यह भी बता दें यदि आप ऐसा सोचते हैं कि सिर्फ National stock exchange में निफ्टी होता है तो आपकी यह सोच बिल्कुल गलत है क्योंकि National stock exchange में सिर्फ नियुक्ति ही नहीं बल्कि बैंक निफ़्टी IT Nifty और इसी प्रकार की कई तरह की नियुक्ति होते है।

जिस तरह की industries होती है और हर निफ्टी में अलग-अलग प्रकार की कंपनियां होती है जैसा जैसी प्रकार की वह company होते यदि कंपनी आईटी सेक्टर से संबंधित है तो उनका एक अलग निफ्टी होगा और यदि कंपनी बैंक से संबंधित है तो उनकी निफ़्टी अलग होता है।

अब आप सोचेंगे कि अगर हम निफ्टी को खरीद ले तो हम तो शेयर मार्केट में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथियाम आपको यह भी बता देगी अगर आपके मन में यह भी आ रहा हो कि यदि हम यह चाहे कि हम निफ्टी को खरीद ले तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि आप निफ्टी को नहीं कर सकते बल्कि नियुक्ति में जो कंपनियां है उनमें आप निवेश जरूर कर सकते हैं।

आसान भाषा में समझे | Nifty Kya Hota Hai | Sensex Kya Hota Hai

Bank Nifty Kya Hai

bank nifty का ही काम करता है जो यह दर्शाता है कि top 50 बैंक कौन से है जो अभी अच्छा perform कर रहे हैं शेयर मार्केट में और यहां पर आप सोचेंगे कि यह निफ़्टी कौन सा nifty है आप सभी को हम बता दें कि यह nifty असल में बैंकों का nifty कहा जाता है।

क्योंकि यहां पर जितने भी companies listed होती है वह सारी बैंक का काम करती है यानी जैसे आप जानते हैं SBI , HDFC Bank इत्यादि बैंक होते हैं बैंकों की एक अलग ही निफ्टी बनाया गया था।

जिसमें आपको यह बताया जाता है कि कौन से अभी तो top 50 बैंक है जो अच्छा perform कर रहे हैं हम आपको बता दें कि अगर आप हमसे पूछेंगे कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में से कौन सा ज्यादा सही रहेगा।

शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाने के लिए तो हम आपको कहेंगे कि Bank nifty क्योंकि Bank nifty में आपको में बैंक जो होते हैं वह कैसा perform करेंगे उस हिसाब से आपको मुनाफा या घाटा होता है लेकिन nifty में आपको अलग-अलग प्रकार की company listed होती है तो इस वजह से वहां पर आपको मुनाफा या घाटा होने की संभावना कम हो जाती है।

Index Kya Hota Hai 

इंडेक्स का मतलब होता है डाटा के group गिनने में statistical उपाए है ये डाटा प्राप्त करने के लिए हम एक तरीका है जहाँ से हम ये जान सकते है की इंडेक्स का मतलब क्या होता है।

तो इसका उपाए है रोजगार के अकड़े से हम ये जान सकते है और भी बहुत सारे तरीके है इंडेक्स के मतलब को जानने के लेकिन इस तरिके से आप आसानी से समझ पाय Index kya hota hai।

Sensex Kya Hai

दोस्तों सेंसेक्स इस प्रकार से काम करता है जहां पर आपको यह बताया जाता है कि top 30 companies कौन से यहां पर आप जो अच्छा perform कर रही है यहां पर top 50 companies जैसे ही nifty बताता था उस तरह से नहीं show किया जाता बल्कि यहां पर top 30 companies को ही index किया जाता है।

अब आप पूछेंगे ऐसा क्यों तो इसका कारण है क्योंकि कुल Bombay stock exchange में 5000 कंपनियां लिस्टेड है उसमें से जो कंपनी अच्छी performance show करती है उस कंपनी को Bombay stock exchange के अपने सेंसेक्स के अंदर index कर देती है Sensex दो शब्दों से मिलकर बना है sensitivity + index Bombay stock exchange की स्थापना 1875 में हुई थी।

उस समय इसकी स्थापना अंग्रेजों ने की थी और अगर आप अभी भी वहां पर जाकर देखेंगे तो मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को हर शेयर मार्केट में निवेश करने वाला व्यक्ति जानता है भारत की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज Bombay stock exchange मानी जाती है यहां तक कि यह national stock exchange से भी बड़ी स्टॉक एक्सचेंज है भारत में और यदि आप यह जानना चाहते हैं।

कि index का मतलब क्या होता है तो वह हमने आपको ऊपर बता दिया है अब ऊपर ध्यान से अभी भी समझ सकते हैं कि इंडेक्स क्या होता है दोस्तों जिस तरह निफ्टी को नहीं खरीदा जा सकता बल्कि निफ्टी के अंदर जो कंपनियां listed है उनके अंदर निवेश किया जा सकता है उसी तरह सेंसेक्स भी है कि आप इसको नहीं खरीद सकते है।

बल्कि इसके अंदर जो कंपनी लिस्टेड है उनके अंदर आप निवेश कर सकते हैं और जिस तरह से अलग-अलग प्रकार की sector होते हैं उनके लिए अलग निफ्टी बनाया गया है।

उस तरह से सेंसेक्स के अंदर अलग प्रकार के सेंसेक्स नहीं बनाए गए बल्कि जितने भी अलग-अलग प्रकार के sector की कंपनी होती है उनको सिर्फ अकेले एक सेंसेक्स के अंदर ही index किया जाता है उनके performance के आधार पर जिस तरह से वह अभी परफॉर्म कर रही होती है।

सेंसेक्स और निफ्टी कैसे काम करते है

जो सेंसेक्स होता है वह 5000 companies में से top 30 companies अभी कैसा perform कर रही है वह दर्शाता है और nifty 1600 कंपनी में से top 50 companies अच्छा perform करने वाली show करती है सेंसेक्स जो है Bombay stock exchange के अंदर आता करता है।

और निफ्टी National stock exchange के अंदर आता है दोनों का काम एक जैसे ही होते हैं कि यह दर्शाना की अभी जो companies अच्छा perform कर रही है उनको अपने सेंसेक्स और निफ्टी में index करना।

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है

सेंसेक्स Bombay stock exchange के अंदर आता है और निफ्टी National stock exchange के अंदर आता है सेंसेक्स आपको top 30 कंपनी बताता है और National stock exchange को top 50 company बताता है इसलिए इसको हम nifty 50 भी बोलते हैं।

अब बात आती है कि दोनों में से कौन सी बेहतर है तो इसका जवाब है कि इन दोनों में कोई difference नहीं होता बल्कि यह दोनों एक ही काम करते हैं की आपको बताना कि शेयर मार्केट अभी कैसा काम कर रहा है अभी शेयर मार्केट Down है या अप इसको up ही सेंसेक्स और निफ्टी का काम होता है।

कौन सा नए निवेशकों के लिए सही रहेगा शेयर मार्केट

दोस्तों आप सभी को हम बता दें कि अगर आप इन दोनों में से यह पूछेंगे कि कौन सा स्टॉक एक्सचेंज नए निवेशकों के लिए सही रहेगा तो इसका जवाब है दोनों क्योंकि दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज का काम ही होता है कि लोगों के सामने यह दिखाना कि अभी टॉप कंपनी कौन सी है।

जो अच्छा perform कर रही है यह Sensex का काम होता है और निफ्टी काम भी कुछ इसी प्रकार होता है कि जो टॉप 50 कंपनी से वह कैसा परफॉर्म कर रही है उनको लोगों के सामने index करना और इसके आधार पर लोग तय करते हैं कि हमें अभी स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना चाहिए या फिर नहीं या फिर सब्र करना चाहिए।

इसको आप एक उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं आइए नीचे जानते हैं :-

जैसे कि आप मान लीजिए कि आप एक राशन की दुकान पर गए जहां पर आप ने चावल मांगे और पहले दुकानदार ने आपको जो चावल के दाम बताएं वह ₹100 बताया दूसरे वाले ने आपको चावल के दाम ₹50 बताए तो आप सोचेंगे।

कि दोनों ही चावल देख रहे हैं लेकिन दोनों में से सस्ता कौन देख रहा है दूसरा दुकानदार जो ₹50 का है तो आप उसे खरीद लेंगे लेकिन अगर आप यह कहेंगे कि ₹100 वाला जो दुकानदार है वह महंगा दे रहा है तो इस वजह से उसके चावल अच्छे नहीं होंगे तो इसका जवाब है नहीं जो महंगा बकरा है।

वह महंगा इसलिए है क्योंकि उसके जो चावल है उतने ही अच्छे भी होंगे इसी प्रकार शेयर मार्केट में भी stock exchange होते हैं कि जो स्टॉक एक्सचेंज अभी कम नीचे जा रहा है।

तो दूसरा बहुत ज्यादा नीचे चला गया लेकिन दोनों ही काम एक जैसे ही करते हैं कि यह शो करना लोगों के सामने कि अभी top 30 और top 50 कंपनी कौन सी है जो अभी अच्छा perform कर रही है।

क्या एक कंपनी सेंसेक्स और निफ्टी हो सकती है

जी हां ऐसा संभव है की अगर कोई company सेंसेक्स में है मतलब Bombay stock exchange में है तो वह कंपनी निफ्टी में भी शामिल हो सकती है इसका एक उदाहरण हम आपको टाटा कंपनी को तो आप जानते ही होंगे टाटा कंपनी के कई सारे ऐसे हैं जो सेंसेक्स यानी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में तो है ही साथ में nifty यानी National stock exchange में भी listed है और भी ऐसे ही कई सारी कंपनी जो Bombay stock exchange में भी है।

और National stock exchange में लिस्टेड है अब ऐसा होता क्यों है इसका जवाब हम आपको बताते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शेयर मार्केट एक बहुत बड़ी मार्केट है जहां पर शेयर को खरीद बेचने का काम किया जाता है और इससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति भी पता लगता है।

कि अभी हमारा देश की आर्थिक हालत कैसी है पूरे विश्व में तो दोनों ही stock exchange यह calculate करती है कि कौन सी कंपनी अभी अच्छा perform कर रही है तो उसमें कई सारी कंपनियां दोनों स्टॉक एक्सचेंज में आ जाती है क्योंकि हर अलग-अलग कंपनी अच्छा perform करें यह संभव नहीं है।

इसी कारण आपको ऐसा देखने को मिलता है कि जो कंपनी Bombay stock exchange में आओ साथ में National stock exchange में भी listed है।

सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है

सेंसेक्स के बढ़ने से पूरी overall शेयर मार्केट भी ऊपर की तरफ जा रही होती है मतलब यह पता लगता है कि मार्केट में अभी बोल है और इस समय निवेश करना निवेशकों के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि जब यह समय आता है तो इस समय सेंसेक्स ऊपर की तरफ बढ़ रहा होता है।

इसे शेयर मार्केट में भी भूचाल आ जाता है सेंसेक्स बढ़ने से क्या होता है यह हम आपको और भी विस्तार से बताते हैं जब भी मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा होता है तो कभी भी इस बात का ध्यान देना मत भूलें की मार्केट जितनी तेजी से ऊपर की तरफ गई है उतनी ही तेजी से हो नीचे भी गिर जाएगी तो जब भी निवेश करें।

तो इस बात का ध्यान रखें कि हम शुरू हुए इस चीज का ध्यान रखें कि निवेश करने के लिए हम सबसे कम ऐसे ही निवेश करें क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मार्केट एकदम से ऊपर गई तो एकदम से नीचे भी आ सकती है कुछ पता नहीं होता इसलिए निवेश करने से पहले 2 बार सोच ले।

उसके बाद ही तय करेगी अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो कौन से कंपनी में करना है कहीं भी matter करता है कि कौन सी कंपनी में आपने निवेश किया है और वह कंपनी की पिछले 10 साल के performance कैसी है।

वह कंपनी प्रॉफिट में रहती है फिर लॉस में उस कंपनी के अंदर जितने भी काम होते हैं वह कंपनी कहां से पूरे करते हैं इन सब के लिए आपको इंटरनेट में कई सारे तरीके मिल जाते हैं जिसके जरिए आप यह सब जान सकते हैं।

Budget के समय Sensex क्यों बदलता है

आपने भी नोटिस करा होगा कि जब भी हमारे देश में सरकार बजट पेश करते हैं लोगों के सामने तो मार्केट में बहुत ज्यादा fluctuate होती है अब ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मार्केट ऊपर जाएगी या नीचे यह पता लगाने के लिए हमको यह भी देखना पड़ता है कि आखिर हमारे देश में जो सरकार है।

वह किस प्रकार से नई नई योजनाएं लोगों को दे रही है और अभी हमारे देश में सरकार किस तरह के काम कर रही है चाहे वह आर्थिक हालात से संबंधित हो।

तो कभी भी बजट के समय जब भी सेंसेक्स में और निफ्टी में बहुत ज्यादा फ्लकचुएशन होता है और यदि अगर सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर की तरफ बढ़ रहे हो जब बजट पेश हो चुका हो।

तो इसका मतलब यह होता है कि जो बजट सरकार ने लोगों के सामने पेश किया वह बजट शेयर मार्केट के नजरिया से बिल्कुल ठीक ही है क्योंकि इससे हमारे शेयर मार्केट को और भी आने वाले समय में फायदा होगा और लोगों को भी इससे फायदा हुआ जो शेयर मार्केट में निवेश करेंगे।

Conclusion

में आशा करता हूं कि आपको nifty kya hota hai और sensex kya hota hai यह अच्छों से समझ आ गया होगा और अब इस से जुड़े हर चीज की जानकारी मिल गई होगी और भी विस्तार से शेयर मार्केट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

FAQs

Q 1 :- निफ्टी को कैसे समझें?

निफ्टी शब्द नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और पचास का मिश्रण है ऐसा इसलिए है क्योकि निफ़्टी 50 NSE एक प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स है।

Q 2 :- निफ्टी क्या है यह कैसे काम करता है?

दोस्तों निफ़्टी एक दुकान की तरहा काम करता है जहाँ आप ये देख सकते है की टॉप 50 कंपनीज के आधार पर।

Q3 :- निफ्टी 50 कैसे पढ़ा जाता है?

नेशनल 50 कहे कर पढ़ा जाता है।

Q4 :- सेंसेक्स कैसे बनता है?

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अंदर आता है जहाँ टॉप 30 कम्पनीज जो अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है उन कम्पनीज को इंडेक्स किया जाता है।

Q5 :- सेंसेक्स कितने बजे खुलता है?

सेंसेक्स सुबहे के 9:00 बजे खुलती है।

Q6 :- सेंसेक्स में कितनी कंपनी होती है?

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अंदर आता है और इसमें कुल 1600 कम्पनीज लिस्टेड है जिसमे से टॉप 30 कम्पनीज करता है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज।

Leave a Comment