शेयर मार्केट कैसे सीखे 2023 – Earn ₹1 Lakh Per Month

यदि आप शेयर मार्केट कैसे सीखें ये जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जहां पर आए हैं और शेयर मार्केट को सीखने के लिए क्या करना चाहिए और कब शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए , इन सभी सवालों के जवाब आपको आसानी से मिल जाएंगे अगर आप मेरे कहने पर इस blog को पूरा पढ़ लेंगे।

शेयर मार्केट के लिए हम आपको पहले ये बताते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , इन सभी चीजों का बारे में हम आपको पहले बता देते हैं जो भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं उनको पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप शेयर मार्केट में रिस्क लेने के लिए तैयार है।

तो अब शेयर मार्केट में पैसा लगाएं अन्यथा आप शेयर मार्केट में शेयर मार्केट एक खेल की तरह है। जहां पर आपको मुनाफा भी हो सकता है और नुकसान भी तो सोच समझकर ही पैसा लगाए शेयर मार्केट में , दूसरा आपको ध्यान रखना है कि आप शेयर मार्केट में पैसा सारा पैसा ना लगाए जो भी आपके बैंक खाते में रखा हो।

कुछ भी राशि आप शेयर मार्केट में लगाएं सोच समझकर आपका ही लगाए क्योकि , जो आपने पैसा आपने बहुत मेहनत से कमाया है। वह कब डूब जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा , इसलिए कम ही पैसा लगाए शेयर मार्केट में शरू में ताकि आपको नुकसान भी हो तो कम का नुकसान होना हो।

तीसरा आपको ध्यान रखना है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए , जो कि आपको हम आज बताने वाले हैं।

तो ध्यान से आज सब चीजों को समझे और तब शेयर मार्केट में पैसा लगाने का निर्णय लीजिये। आखरी में आपको ध्यान रखना है कि शेयर मार्केट मैं पैसा लगाते समय आप अपने घर के संपत्ति का उपयोग ना करें क्योंकि इससे आपके परिवारिक जनक नुकसान होने का संभावना ज्यादा होगी।

तो इन बातों को आपको ध्यान रखना है। अगर आपको लगता है कि आप अभी शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगा सकते क्योंकि आपके पास पैसा नहीं है , तो कोई बात नहीं आप शेयर मार्केट में तभी पैसा लगा जब आपके पास पैसा हो अन्यथा शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आप किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं है।

शेयर मार्केट कैसे सीखे

READ MORE

शेयर मार्केट को समझने के लिए आपको शेयर मार्केट के basic को जानना पहले जरूरी है , क्योंकि शेयर मार्केट की basic के बारे में ना समझे आप अगर शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं , तो आप पहले दिन से ही शेयर मार्केट में नुकसान पाएंगे , इसलिए शेयर मार्केट की basic को जानने के बाद आप शेयर मार्केट में पैसा लगाए।

जिस भी company के share आप खरीदना चाहे उस कंपनी के shares खरीद सकते है , लेकिन शेयर खरीदना से पहले आपको उस company के पिछले 10 सालों के आप क्या growth रही हैं और आज वह क्या बेहतर perform कर रही है या नहीं , तो इन सभी का ध्यान रखेंशेयर मार्किट में निवेश करने से पहले।

इस तरह से जब आप शेयर मार्केट के बारे में समझने की कोशिश करेंगे। तब जब आप शेयर मार्केट के अंदर पैसा लगाते हो तब आप शेयर मार्किट से पैसा कमा सकते हो।

आखिर सही company कैसे find करते है , ताकि शेयर मार्केट से पैसा कमा सके आसानी से। अगर आपको लगता है कि अभी भी आपको यह समझ नहीं आया कि financial record कैसे चेक करें जाते हैं।

आइए इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझाने समझते हैं-

तो मान लीजिए कि

आपने Tata consultant services के शेयर खरीदे जिसकी कीमत ₹100 शेयर हैं और आपने total 10 shares खरीद लिए , जिसके आपको कुल पैसे देने पड़े ₹1000 अब Tata consultant services ने पिछले 10 सालों में किस तरह की growth करी , तो Tata consultant services की शुरुआत हमारे देश के सबसे बड़े business man रतन टाटा जी के द्वारा की गई थी।

उन्होंने Tata consultant services की शुरुआत 1968 में की गई थी , जिसमें अभी तक कुल 6,14,795 कर्मचारी जुड़े हुए है। इस company ने अभी तक कोई ₹2,28,907 crore की sales कर ली है और कुल मुनाफा अभी तक ₹42,147 crore का मुनाफा कर लिया है , इस company ने अभी तक कुल equity यानी शेयर ₹91,206 crore के issue कर चुकी है।

तो इस तरह से इस company ने अभी तक देखा जाए , वैसे तो ये कंपनी बहुत पुरानी है। लेकिन फिर भी अभी भी अगर आप इस कंपनी के शेयर को जाकर देखेंगे , तो इसके shares ऊपर ही जा रहे हैं इसका मतलब यह company बहुत अच्छा perform कर रही है शेयर मार्केट में। इस तरह से आपको किसी भी कंपनी की analysis करना है।

इसमें आपको हर चीज check करनी है company के operation income , net profit , sales , equity उस कंपनी ने अभी तक 10 साल में total कितना profit कमाया है इन सबका analysis करने के बाद आपको उस कंपनी के शेयर को खरीदे या नहीं decide होता है।

शेयर मार्केट कैसे सीखे - Earn upto 1 Lakh Per Month

शेयर मार्केट के Basics Clear करें

READ MORE

यदि आप शेयर मार्केट में पैसा कमाना चाहते हैं , तो आपको यह चीज ध्यान से समझ लेनी चाहिए और इसके बिना आप कभी भी शेयर मार्केट में पैसा नहीं कमा सकते है कि शेयर मार्केट के जिसको basic clear नहीं होते वही शेयर मार्केट में पैसा नहीं कमा पाता।

इसलिए आपको शेयर मार्केट की basic clear होना बहुत जरूरी है। अब बात आती हम शेयर मार्केट के basic clear कैसे करें , तो हम आपको बताते हैं कि शेयर मार्केट के basic clear कैसे करे ।

शेयर मार्केट में इन सभी की basic जानकारी होना जरूरी है , शेयर बाजार के basic जानने से पहले आप इन जरूरी प्रश्नों को पढ़ ले।

  • क्या शेयर मार्केट risky है?
  • मुझे शेयर मार्केट से कितना return मिलेगा?
  • कितने रुपए से शेयर मार्केट में शुरुआत करनी चाहिए?
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाने का क्या process है?
  • शेयर बाजार का नाम इतना क्यों खराब है?
  • क्या बिना commerce background student शेयर मार्केट में पैसा लगा सकता है?
  • क्यों शेयर के दाम घटते और बढ़ते रहते हैं?
  • शेयर मार्केट को कैसे सीखें?

इन सभी प्रश्नों के जवाब हम अभी आपको देते हैं और यह भी बताते हैं , तो पहला सवाल क्या शेयर बाजार Risky है।

तो इसका जवाब है , कि आपने अगर मान लीजिए अपने किसी दोस्त के business में पैसा निवेश करें तो क्या वो business Risky नहीं है जी हां Risky है , इसी तरह शेयर मार्केट में भी Risk है।

लेकिन हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट में कैसे निवेश करा जाए , ताकि आपको नुकसान कम और फायदा ज्यादा हो तो जैसे आपने देखा होगा कि जिन व्यक्तियों ने Wipro Ltd के खरीदे थे आज से 40 साल पहले आज 700 करोड़ के returns अपने निवेशकों को दे चुका है तो शेयर बाजार risky तो है , लेकिन risky इसी वजह से तो इसमें इतना returns भी है।

अब दूसरा सवाल कि मुझे शेयर मार्केट से कितना return मिलेगा , तो इसका जवाब सीधा सा है कि अगर आप अपने दोस्त के business में पैसा invest करते है , तो वहां पर क्या पता आपको मुनाफा भी हो सकता है और नुकसान भी लेकिन जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें , तो कभी भी शेयर बाजार में एक शेयर कभी ना खरीदें कम से कम दो या दो से ज्यादा शेयर को खरीदें ताकि अगर आपको Risk भी हो।

तो वह आपका कम हो जाए और आपको मुनाफा ज्यादा से ज्यादा हो इस तरीके से जब आप शेयर बाजार में पैसा लगाएंगे तो आपको risk भी कम होगा।

और मुनाफा भी ज्यादा होगा और यदि आप इस तरह से निवेश करते हैं , तो अगर आपने अच्छे शेयर को खरीदा होगा तो कम से कम नहीं तो आपको 10 या 15 % return तो मिल ही जाएगा।

आसानी से कब मिलेगा कम से कम नहीं तो आपको 5 साल तक के लिए निवेश करना है। तब इतना returns आपको कम से कम मिल जाएगा।

अब तीसरा सवाल कितने रुपए से शेयर मार्केट में शुरुआत करनी चाहिए तो इसका जवाब है यह जरूरी नहीं कि कितने रुपए लगाने हैं जरूरी है कि आप अपने पैसों को कैसे शेयर को खरीदने में लगा रहे हैं अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो कम से कम , अगर आप ₹1000 महीना भी लगाते हैं तो वह 1 साल में ₹12000 बन जाता है , जिसके मुताबिक अगर आपको उसमें से मान लीजिए कि 10% का भी मुनाफा हुआ।

तो कुल मिलाकर आपका मुनाफा ₹1200 रुपए बन गया 1 साल में यह , तो हमने सिर्फ आपको 1 साल के लिए बताएं इस तरह से अगर आप हर साल अपने पैसों में थोड़ा-थोड़ा बढ़ाते जाएंगे तो धीरे-धीरे आपके returns भी बढ़ते जाएंगे अगर आपने सही शेयर में पैसा निवेश किया हैं।

चौथा सवाल शेयर मार्केट में पैसा लगाने का क्या process है इसके लिए आपके पास तीन चीजें होना जरूरी है , पहली Pan Card , Aadhar Card , Bank Account का होना जरूरी है।

अगर आपके पास तीन documents हैं , तो आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं।

पांचवा सवाल शेयर बाजार का नाम इतना क्यों खराब है , तो यह सिर्फ हमारे सोचने का एक नजरिया है। जिसमें हम यह सोचते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना बहुत ही बुरी चीज है क्योंकि ये एक जुआ है , ऐसा बिल्कुल नहीं है।

क्योंकि शेयर मार्केट में आप रातों-रात कभी भी अमीर नहीं बन सकते। शेयर मार्केट में जब भी आप पैसा लगाते हैं , तो कम से कम आपको एक से 4 साल लग जाते हैं अपने पैसों को double करने में , अगर आप कम से कम नहीं तो 15 से 18% का रिटर्न मिल रहा हो , तो अभी आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट से रातों-रात अमीर नहीं बना जा सकता बल्कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पैसा जो बैंक में FD कराने से 10 साल में double होता है।

वही शेयर मार्केट से आप अपने पैसों को 4 साल में double कर सकते हैं , जो कि 3 गुना ज्यादा है बैंक की FD से इसलिए कहा जाता है कि शेयर मार्केट में उसी को पैसा लगाना चाहिए , जो पैसा कमा रहा हूं वरना शेयर मार्केट से आप कभी भी लखपति या करोड़पति नहीं बन सकते है।

छठा सवाल क्या बिना commerce background student शेयर मार्केट में पैसा लगा सकता है अगर आप बिना commerce background से हो , तब आप शेयर मार्केट में पैसा‌ लगा सकते हैं और यह भी समझ सकते हैं कि कैसे शेयर को pick करा जाए , ताकि आने वाले समय में शेयर अच्छा मुनाफा मिले।

READ MORE

सातवां सवाल क्यों शेयर के दाम घटते और बढ़ते रहते हैं , तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शेयर बाजार पूरा का पूरा demand और supply के आधार पर तय है।

अगर हमारे देश में किसी चीज की demand है लेकिन supply नहीं हो तो उसकी दाम बढ़ जाते है और इसी तरह से अगर आप इस चीज का उल्टा करेंगे तो दाम कम हो जाएंगे।

तो शेयर मार्केट भी कुछ इसी तरीके से काम करता है अगर किसी चीज की मांग है तो उस चीज के दाम बढ़ जाएंगे अगर किसी चीज की मांग नहीं है तो उसके दाम कम हो जाएंगे।

नोवा सवाल शेयर मार्केट को कैसे सीखें इसके लिए हम आपको एक बुक बताते हैं जिसके जरिए आप शेयर मार्केट के बारे में समझ सकते हैं उसका नाम है stock market crash course इनको पढ़कर आप शेयर मार्केट के पेशे से लेकर advance level तक की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना सीख सकते हैं।

READ MORE

Fundamental Analysis करना सीखे

Fundamental analysis का मतलब होता है कि आप यह देखें कि कंपनी आने वाले 10 साल में कितने प्रोग्रेस कर पाएगी उससे आप यह समझ पाए इस कंपनी में अगर हम long-term के लिए invest करे तो क्या वह हमारे लिए कारगर साबित रहेगा या फिर नहीं इसी को fundamental कहा जाता है।

और fundamental analysis करके ही आप जब आप किसी अच्छी कंपनी में पैसा निवेश करते हैं तब जाकर आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं मैं तो शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको कोई भी और तरीका नहीं है।

शेयर खरीदने के लिए आपको शेयर किस कंपनी के trend में रहे हैं वह भी आपको पता होना जरूरी है उस कंपनी के कितनी आने वाले समय में growth हो सकती है वह पता होना जरूरी है।

और और वो देखने के लिए कंपनी अभी किस तरह से grow कर रही है इस चीज का analyses करना जरूरी है तब जाकर अभी समझ पाएंगे कि fundamental analysis कैसे होती है आखिर और शेयर मार्केट से पैसा कमा पाएंगे।

READ MORE

Technical Analysis करना सीखे

दोस्तों पहले हम यह समझते कि Technical Analysis करना क्यों जरूरी है दोस्तों Technical Analysis करना इसलिए जरूरी है।

क्योंकि अगर आप शेयर मार्केट में कम से कम loss करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा profit कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Technical Analysis करना जरूरी है।

बिना Technical Analysis के यह संभव नहीं है अब बात आती है कि Technical करते कैसे हैं तो इसके लिए आपको इस वीडियो का सहारा ले सकते हैं Technical Analysis करने के लिए।

शेयर मार्केट कैसे सीखे - Earn upto 1 Lakh Per Month

शेयर बाजार की किताबें पढ़ें

अगर आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए किताबें पढ़नी पड़ेगी क्योंकि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आपको शेयर बाजार में जो पैसा लगाने वाले बड़े-बड़े निवेशक हैं उन्होंने हमको शेयर बाजार की basic जानकारी देने की कोशिश की है।

आपने books के जरिए तो अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना सीखना चाहते हैं और शेयर बाजार की बेसिक जानकारी लेना चाहते थे इसके लिए आप इस बुक को पढ़ सकते जिसका नाम है stock market crash course के पड़ने पर आपको सब शेयर बाजार के बारे में पता लग जाएगा।

अगर आपको लग रहा है कि शेयर बाजार के बारे में जानने के लिए हमको कहता है पढ़ने की क्या जरूरत है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि शेयर बाजार कोई आसान नहीं है।

क्योंकि इसमें आपके पैसे लग रहे हैं तो पैसा कमाना आसान नहीं होता तो पैसों को सही तरीके से उपयोग करना बहुत जरूरी इसके लिए आपको शेयर बाजार की किताबें पढ़ें जो हमने आपको बताई है जिससे आप शेयर बाजार में पैसा लगाना सीख सकते हैं और शेयर बाजार में पैसा भी कमा सकते हैं जब आप इस books को पढ़ लेंगे।

Online शेयर मार्केट के Best Course करें

अगर आप शेयर मार्केट Online सीखना चाहते हैं इसके लिए आप यह ढूंढ रहे हैं कि हमारे लिए कौनसा best course रहेगा शेयर मार्केट को सीखने के लिए।

तो इसके लिए हम आपको कुछ website के नाम बताते हैं इन course को अगर आप अच्छे से देखकर समझ कर उपयोग करते हैं तो और शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं।

तो आप शेयर मार्केट में पैसा कमा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि इसमें हम आपको कुछ course free भी बताएंगे और कुछ और हमें आपको पैसा भी देना पड़ सकता है।

1. PROCAPITAL ACADEMY

इस course को free में सीख सकते हैं और इस कोर्स को सीख कर आप शेयर मार्केट के बारे में basic जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाए।

हालांकि हम आपको यह भी बता दें कि इस कोर्स में आपको कई सारी ऐसी भी चीज है जो यहां अच्छे से पता लगे लेकिन फिर भी अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप free में शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं तो इसके लिए आप इस course में enrolment कर सकते हैं।

इस website में मिल जाएगी वेबसाइट गूगल पर सर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको इस कोर्स में enrolment कर ले जाएगा यह course 4 महीने का होता है और आप वहां से सीख सकते हैं शेयर मार्केट के बारे में।

2. National institute of financial market

यह कोर्स वैसे तो paid है लेकिन आप अगर आप कोर्स को सीखते हैं तो आपको फ्री में जानकारी प्राप्त होगी वह पूरी प्राप्त नहीं हो पाती।

लेकिन इस कोर्स के माध्यम से आप शेयर मार्केट से जुड़े हर बेसिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे यह कोर्स वैसे तो free में नहीं है आपको उसके पैसे देने पड़ेंगे।

और इसको से जुड़ी हर जानकारी आपको इस वेबसाइट पर जाकर मिल जाएगी जो कि हमने आपको इस वेबसाइट का नाम बता दे अगर आप इस website का नाम गूगल में जाकर सर्च करेंगे तो आप जानकारी मिल जाएगी शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है और शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाना चाहिए।

3. Technicalarun.com

इस course के जरिए भी आप सीख सकते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे कमाया जाता है शेयर मार्केट के बारे में आपको हर बेसिक जानकारी की जानकारी मिल जाएगी।

तो अगर आप शेयर मार्केट के बारे में जानने की इच्छुक है तो इस कोर्स में भी enrolment कर सकते हैं यह course मैसेज free है और इसके ऊपर पैसे नहीं देने बस आपको यहां पर एक link दी गई है उस लिंक को क्लिक करना है और शेयर मार्केट सॉरी हर बेसिक जानकारी का जवाब आपको इस कोर्स में भी मिल जाएगा जो कि इस वेबसाइट के जरिए आप पा सकते हैं।

जो भी कोर्स आपको इन तीनों में से अच्छा लगे उन कोर्स में से कोई एक को साफ कर सकते हैं और शेयर मार्केट से जुड़ी हर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अगर कोई दिक्कत आए तो आप हमें कमेंट बता सकते हैं हम आपको उस दिक्कत का हल तुरंत देने का प्रयास करेंगे।

शेयर मार्केट सीखने की कोशिश करें

दोस्तों दमत अकाउंट के फायदे जानने के लिए यहां click करे  READ MORE 

शेयर मार्केट का काम सीखने के लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना होगा जो कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है शेयर मार्केट की काम को सीखने के लिए अगर आपके पास एक मोबाइल है जिसमें आप ही ब्लॉक तो पढ़ ही रहे होंगे उसके जरिए आप सीख सकते हैं।

कि कैसे शेयर मार्केट का काम से सीखना सही रहता है और शेयर मार्केट से जुड़ी जो भी जानकारी आपको चाहिए है वह आपको हम अपने इस प्रकार में देने का प्रयास करते हैं।

और अगर फिर भी आपको कुछ और गहराई से जाने का इच्छुक है तो आप यूट्यूब पर भी जाकर देख सकते हैं कि कैसे शेयर मार्केट का काम सीखना सही रहेगा और शेयर मार्केट से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है।

जिससे कि आप शेयर मार्केट में यह तो सीख जाएंगे कि पैसा कैसे कमाते हैं साथ ही यह भी सीख जाएंगे कि शेयर मार्केट से क्या-क्या गलतियां होती है जो लोग कर बैठे हैं जिस वजह से वह अपने जब पैसा लगाते हैं तो नुकसान भी कर बैठते हैं और यह भी नहीं समझ पाते कि नुकसान हमें कैसे हुआ क्यों हुआ और कैसे सुधारा जाए।

Paper Trading की Practice करके सीखें

Paper Trading की Practice करने से पहले हम आपको यह बताते हैं कि paper trading असल में होती है paper trading का मतलब होता है कि आप paper में लिख-लिख कर trading को सीख रहे हैं और यह trading का तरीका भी बहुत अच्छा तरीका जिससे आप trading जाएंगे।

साथ में आप यह भी सीख जाएंगे paper trading से जो chart हम को सीखने पड़ते हैं शेयर मार्केट में पैसा लगाते समय वह सब सीख जाएंगे पेपर ट्रेडिंग जरूर paper trading कैसे सीखते हैं इसके लिए।

आप इस वीडियो को देख सकते हैं इसके जरिया भी सीख सकते कि paper trading कैसे की जाती है पेपर ट्रेडिंग का क्या तरीका होता है पेपर ट्रेडिंग से क्या फायदा होता है और ट्रेडिंग करने से हमें long term में क्या फायदा हो सकता है।

शेयर मार्केट कैसे सीखे - Earn upto 1 Lakh Per Month

शेयर खरीदने से पहले कंपनियों पर Research करें

दोस्तों हम सब यही गलती करते हैं कि जब भी हम शेयर खरीदे तो हम सोचते हैं कि जो शेयर अभी ऊपर की तरफ जा रहा है तो हम उसको करके ले तो हमको बहुत फायदा होगा।

कुछ ही दिन ऐसा बिल्कुल नहीं है दोस्तों क्योंकि शेयर मार्केट को 1 दिन की काम नहीं है इसमें लोगों को रात दिन एक करनी पड़ती है।

तब जाकर लोग पैसे कमा पाते हैं इसलिए आपको शेरमा कैसे लगाते समय ध्यान रखना है कि कंपनियों पर रिसोर्ट करना सीखे की कंपनी कौन सी अच्छी चल रही है और उसने पिछले 10 साल में इस तरह की growth पाई है।

इन सब को जांचने के जैसे कि आप समझ सकते हैं कि आखिर शेयर करने से पहले सर्च करें तो करें कैसे ताकि हम को भी शेयर करने से फायदा हो long term में ।

सफल स्टॉक मार्केट Investor को Follow करें

दोस्तों स्टॉक मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपको यह जरूरी है कि जब भी आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो जो सफल स्टॉक मार्केट investor है उनको जब आप follow करेंगे तब जाकर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने का तरीका सीख जाएंगे और शेयर मार्केट में कितना समय लगता है।

अपने पैसो को double करके यह भी समझ पाएंगे और शेयर मार्केट अपनी मानसिकता को बदल पाएंगे क्योंकि हम सब यही सोचते हैं कि शेयर मार्केट एक माध्यम है।

जिसके जरिए हम आज पैसा लगाते हैं तो अगले महीने double इन सभी मानसिकता को बदलने के लिए आपको सफल स्टॉक मार्केट investor को follow ताकि आप इन सभी तरह की अपनी मानसिकता को बदल सके और शेयर मार्केट से पैसा कमाने का तरीका क्या होता है असली वह समझ सके।

मार्केट को Study करें

दोस्तो आप सब सोच रहे होंगे की मार्केट को स्टडी करें इसका मतलब क्या होता है हम आपको इसको विस्तार से बताते हैं दोस्तों इसका मतलब होता है कि आप यह समझे कि अभी मार्केट में क्या हाल है।

और मार्केट किस तरीके से अभी काम कर रही है अभी का मार्केट में अच्छी खासी growth है यानी अभी मार्केट ऊपर की तरफ जा रही है जैसे कि शेयर मार्केट मैं भी भूचाल आ रखा है।

और यह सब आपको कैसे पता लगेगा कि मार्केट की study कैसे करते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल या फिर laptop के जरिए आप कर सकते हैं की मार्केट अभी किस तरीके से चल रही है अभी मार्केट ON या OFF है इसे आप यह पता लगा सकते कि अभी मार्केट में पैसा लगाना सही रहेगा।

हम आपको बता दें कि जो बड़े-बड़े investor होते हैं वह कहते हैं कि अगर आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाना है तो शेयर मार्केट तक ही रहता है जब शेयर मार्केट में भी बुरा रखो और वह कब आता है।

जब मार्केट काम चल रहा होता है  जब कोई सीजन होता है जैसे दिवाली दशहरा होली इस तरीके से काम कर रहा होता है और उस समय जब आप अपने को निवेश करते तो आपको अच्छा returns मिल सकते हैं।

निर्भर करता है कि आपने किस कंपनी के शेयर खरीदे हैं और आपने उस कंपनी अच्छे से रिसर्च करके उस कंपनी में निवेश करें कि सोची है।

शेयर मार्केट कैसे सीखे - Earn upto 1 Lakh Per Month

शेयर बाजार में नुकसान होने का कारण पता करें

शेयर बाजार में नुकसान होने का कारण सबसे बड़ा यह होता है कि लोग शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी नहीं लेते हैं अच्छे से गहराई से जानकारी शेयर बाजार की लेना जरूरी है अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते क्योंकि शेयर बाजार कोई एक दिन का काम नहीं है।

जिसमें आपने आज पैसा लगाए तो आपका कल पैसा डबल हो जाएगा जी एक लोंग टर्म क्रिया है जहां पर आपने अगर आज पैसा लगाया तो आपका पैसा double होने में अगर 18 से 15% का रिटर्न मिल रहा हो तो 4 साल तक लग जाते हैं।

तो अगर कोई भी यह सोच रहा हूं कि अगर मैंने आज पैसा लगाए तो मैं कल पैसे double करूंगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है जो इस शेयर मार्केट एक बहुत बड़ी मार्केट है जहां पर पैसा लगाना कोई आसान काम नहीं होता और पैसे को डबल करना भी आसान नहीं होता है।

शेयर मार्केट Youtube Channels को Follow करें

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते हैं और हमारे इस ब्लॉग को पढ़कर सीख सकते हैं कि आखिर शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाए और आने वाले समय में हम आपको और भी जानकारी देंगे

शेयर मार्केट से जुड़ी तो अगर आप और भी एक चुके शेयर मार्केट से जोड़ी जानकारी प्राप्त करने में तो हमारे इस वेबसाइट हो आप याद रखें और जब भी आपको शेयर मार्केट से भी कोई भी जानकारी लेनी हो

तो हमारे इस वेबसाइट पर आए शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्योंकि जैसे जानकारी हम आपको प्राप्त करवाते हैं इनकी जानकारी आपको दूसरे trading में आसानी से नहीं मिल पाएगी ध्यान दे हमेशा अगर आप trading सीख रहे हैं तो हम आपको कुछ youtube channel बताते हैं जिसके जरिए आप शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं

आसानी से हर एक जानकारी आपको इनके चैनल पर मिल जाएगी तो यह है शेयर मार्केट से जुड़े youtuber के नाम Pushkar Raj Thakur , pranjal kamra , Bharat share market , Dr Mukul Agrawal इन सभी youtube channel में से आप सीख सकते हैं कि कैसे शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है। 

Share Market Podcast in Hindi

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है और आपको Podcast सुनना बहुत अच्छा लगता है तो आप यूट्यूब पर Podcast सुन सकते हैं

निवेशक ओके जो शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं और जो शेयर मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी आपको दे सके तो उनके कुछ Podcast चैनल के नाम हम आपको बता देते हैं इनके जरिए आप जान सकते हैं कि आखिर शेयर मार्केट में पैसा कैसे कमाया जाता है और शेयर मार्केट में कितना समय लगता है पैसा कमाने में।

READ MORE

Conclusion

यदि आज आपको कुछ जानने को मिला कि आखिर शेयर मार्केट कैसे सीखें तो आप हमारे इस पोस्ट को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है शेयर मार्केट से जुड़ा तो आप हमें comment में बता सकते हैं हम आपके उस सवाल का जवाब देने का प्रयास करूँगा।

FAQs

Q1 : शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार कैसे सीखें?

Ans : शेयर बाजार में व्यावहारिक अनुभव आपको एक बेहतर विचार देगा। डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें और छोटे तरीके से निवेश करना शुरू करें। निवेश के लिए आवंटित धन का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ाएं। विभिन्न संपत्तियों में निवेश करने का प्रयास करें और धीरे-धीरे आप निवेश और व्यापार में विशेषज्ञ बन जाएंगे।

Q2 : शेयर मार्केट की पढ़ाई कैसे की जाती है?

Ans : स्टॉकब्रोकर बनने के लिए आपको एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टेटिस्टिक्स या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि के बारे में नॉलेज होना काफी फायदेमंद होगा. या फिर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन अच्छा आप्शन है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NCFM Courses भी कर सकते है जहाँ पर आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

Q3 : 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans : आप एक दिन में 100 रुपये से 10,000 रुपये या यहां तक कि 20,000 रुपये भी कमा सकते हैं। लेकिन यह आपके जोखिम लेने पर निर्भर करता है।

Q4 : भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

Ans : National stock exchange  भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है
Q5 : शेयर मार्केट से प्रतिदिन 1 लाख कैसे कमाए?
Ans : यदि आप वास्तव में रुपये कमाना चाहते हैं। शेयर बाजार से प्रति दिन 1 लाख, फिर व्यापार करने का सबसे अच्छा तरीका डेरिवेटिव के माध्यम से व्यापार करना है। शेयरों का इस प्रकार का व्यापार, जैसे वायदा और विकल्प, अधिक जटिल है और आपको व्यापार शुरू करने से पहले गहन शोध की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment