शेयर कैसे खरीदते हैं 2023 में | Learn How to Buy Sell Shares

दोस्तों यदि आप सीखना चाहते है की शेयर कैसे खरीदते हैं तो इससे पहले आप सभी ने ये सिख लिया है हम सभी ने ये सीख लिया हैं कि

  • कैसे शेयर मार्केट से पैसे कमाए जाते हैं,
  • शेयर मार्केट कैसे काम करता है,
  • nifty और sensex क्या होते हैं,

इस तरह से हमने शेयर मार्केट के बारे में अभी basic तो जान ही लिया है और अगर अभी तक आपने हमारे इन सभी article को नहीं पड़ा है तो आप हमारे पेज पर जाकर सीख सकते हैं कि आखिर share होता क्या है पर इत्यादि जानकारी ले सकते हैं, अब हम बात करते कि शेयर खरीदते गए थे,

तो दोस्तों शेयर खरीदने के लिए आपको डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है जो कि आप किसी भी ऐप के जरिए खुलवा सकते हैं जैसे कि आप Upstocks , Zerodha इस तरह कई सारे आपको apps मिल जाएंगे हो Google play store पर जाकर आप देख सकते हैं कि जो भी app में से आप अच्छे से समझ पाते हैं उसमें आपको डिमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है,

जिसके लिए आपके पास तीन चीजें होना जरूरी है pan card ,Aadhar card, bank account अगर यह तीन चीज आपके पास है तो आप डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, तो आप शेयर खरीद सकते हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं और यदि आपको अभी भी नहीं पता है शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी तो हैं आप हमारे पेज पर जाकर देख सकते हैं यहां पर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Learn how to Buy and Sell Shares - शेयर कैसे खरीदते हैं

शेयर कैसे खरीदते हैं

READ MORE

दोस्तों शेयर खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए पहले हम आपको वह बता देते हैं तब जाकर आप तय करें कि आपको शेयर कब और कौन सा खरीदना है हम सभी लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाना तो चाहते हैं लेकिन हमको यह नहीं पता होता कि शेयर को कब खरीदा जाए और कौन सा शेयर खरीदना हमारे लिए बेहतर साबित रहेगा।

ताकि हम शेयर मार्केट से पैसा भी कमा सके क्योंकि हमने जो पैसा लगाने वाले है वह कोई मुफ्त में पैसा नहीं आता है वह हमारी मेहनत की कमाई होती है इस वजह से अपने पैसों को सही तरीके से शेयर मार्केट में लगाना बहुत जरूरी है ताकि आप जो पैसे शेयर मार्केट में लगा रहे हैं उसमें से आप और अपने पैसों को बड़ा सके इसलिए सही तरीके से उपयोग करना पैसों का बहुत जरूरी है।

हम आपको आज बताते हैं शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही तरीका क्या होता है तो दोस्तों शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सबसे पहले तरीका यह है कि आपको यह देखना है कि अभी शेयर मार्केट में क्या हालत चल रही है क्या शेयर मार्केट अभी ऊपर की तरफ जा रही है यह फिर नीचे की तरफ अगर ऊपर की तरफ जा रही है तो आप ऐसा मत सोचना कि ऊपर की तरफ है तो हमें पैसा लगाना सही रहेगा नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि मार्केट जिस तरह से ऊपर गई नीचे भी आ सकती है शेयर मार्केट future पर निर्भर करती है।

आपने देखा था कि जब पूरे विश्वभर में जब covid 19 की महामारी फैल रखी थी उस समय हमारे देश में भी उसका हाल देखने को मिल रहा था उसी वजह से हम सब घर में थे और घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, लेकिन शेयर मार्केट में उस समय आपने देखा था कि पूरी मार्केट नीचे की तरफ से ऊपर आ ही नहीं रही थी क्योंकि मार्केट भी काम नहीं कर रही थी क्योंकि जब तक व्यापार नहीं काम करता अच्छे से तब तक शेयर मार्केट भी काम अच्छे से नहीं कर पाती,

लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खोलने लगा उसके बाद मार्केट ऊपर की तरफ आने लगी और अभी मार्केट आप देखेंगे तो ऊपर की तरफ भी रहती है और अगले दिन वह नीचे की तरफ आ जाती है इसका कारण है भविष्य में जो होगा उसका शेयर मार्केट से पर असर होता है अब आप समझ ओके होंगे कि आखिर शेयर मार्केट ऊपर की तरफ और नीचे की तरफ क्यों आता है अब हम आपको बताते हैं कि कोई भी शेर को कब और कैसे खरीदना चाहिए क्या तरीका होता है कोई भी शेयर को खरीदने का ,

तो दोस्तों पहले हम आपको यह बता दें कि अगर आप यह नहीं जानते कि शेयर होता है क्या है तो हम आपको बता दें कि शेयर का मतलब होता है मान लीजिए आपने किसी company की कुछ हिस्सेदारी खरीद ली यानी आप उस कंपनी के मालिक अब बन चुके हैं जितने पैसा आपने उस company में लगाया है इतने पैसों के आप उस कंपनी मालिक अब बन चुके हैं अब उस company को जब भी मुनाफा होगा तो वह मुनाफा आपने बटेगा ,

लेकिन अगर नुकसान हुआ तो वह नुकसान आपको भी झेलना पड़ेगा इसी तरह से शेयर भी काम करता है अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो उस कंपनी को अगर मुनाफा होता है तो आपको भी मुनाफा होता है और उस कंपनी को नुकसान होता है तो आप को भी नुकसान होता है जिस तरह से वह कंपनी काम करती है उस तरीके से आप को भी फायदा या नुकसान होता है तो आप समझ चुके होंगे कि शेयर कैसे काम करता है।

अब हम आपको बताते हैं कि कब शेयर को खरीदना सही रहता है तो दोस्त हम आपको बता दें कि अगर आपने यह सोचा है कि शेयर खरीदने का कोई एक फिक्स टाइम होता है उस समय शेयर खरीदने पड़ता है तो ऐसा कुछ नहीं है आप शेयर कभी भी खरीद सकते हैं सुबह के 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक शेयर को खरीद बेच कर सकते हैं उसके बाद मार्केट बंद हो जाती है तो आप फिर शेयर को बेचने काम नहीं कर सकते।

तो आप कोई भी शेयर को कभी भी खरीद सकते हैं बस इस चीज का आपको ध्यान रखना जो कि हमने आपको बता दिया कि सुबह के 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं और अगर कुछ भेजते तो कमा सकते हैं।

Learn how to Buy and Sell Shares - शेयर कैसे खरीदते हैं

 

शेयर क्या होता है

यदि आप नहीं जानते हैं कि शेयर क्या होता है तो हम आपको बता दें कि अगर आपने मान लीजिए टाटा कंपनी का शेयर खरीदा ₹100 का एक शेयर अगर उस कंपनी को मुनाफा होता है तो आपको भी मुनाफा होगा यदि आप यह सोच रहे हैं कि कितने का मुनाफा हुआ तो वह उस company पर निर्भर करता है कि वह company आपको कितना पैसा देती है आपके ₹100 पर इसी तरह से अगर आपको नुकसान होता है तो वह नुकसान आपको ₹100 का होगा क्योंकि आपने सिर्फ कंपनी में ₹100 ही लगाया है।

तो अब आप समझ चुके होंगे कि शेयर क्या होता है और यदि आप यह भी जानना चाहते हैं कि कौन सा शेयर खरीदना सही रहता है तो उसके लिए हम आपको बता दें कि कभी भी आप जब शेयर खरीद रहे हो तो एक शेयर ना खरीदे क्योंकि एक शेयर खरीदने से आपको नुकसान होने का संभावना ज्यादा होती है कोशिश करेगी।

READ MORE

जब भी आप शेयर खरीदे तो 5 या 5 से ज्यादा शेयर खरीदने की कोशिश करें जिससे कि अगर आपको नुकसान भी हो तो वह नुकसान भी कम हो जाए इस तरह से जवाब शेयर खरीदते हैं तो आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।

Learn how to Buy and Sell Shares - शेयर कैसे खरीदते हैं

किस कंपनी का शेयर खरीदे

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि कौन सी कंपनी का शेयर खरीदना हमारे लिए कारगर साबित रहेगा इसका सीधा सा उत्तर है कि जिस कंपनी के बारे में अच्छे से जानते हैं कि यह कंपनी अपने ग्राहकों को कितना संतुष्ट करके रखी है और जिस तरह के आप products को use करते हैं उससे यह जान सकते हैं कि किस कंपनी का शेयर खरीदे तो आपको ज्यादा फायदा होगा और आप शेयर मार्केट से पैसा भी कमा पाएंगे तो यदि अगर आपको ऐसा लगता है।

हमको कोई ऐसे शेयर बता दे जिनकी कीमत आने वाले समय में बढ़ जाएगी तो ऐसा कुछ भी नहीं है दोस्तों क्योंकि मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूं एक बार बच्चों और Chartered accountant के बीचर एक competition रखवाया गया जिसमें बच्चों और चार्टर्ड अकाउंटेंट को शेयर्स को एक करने थे।

उनके जो मर्जी के जिनके आने वाले समय में कीमत बढ़ने की संभावना जाता है तो इसमें यह पाया गया कि जो बच्चे थे उन्होंने chartered accountant से अच्छे शेयर को चुनाव किया और यहां से एक चीज समझ आ गई कि ऐसा क्यों बोली बच्चों ने जो शेयर पिक करें वह chartered accountant से भी अच्छे शेयर निकले और उन कंपनियों ने अपने शेयर होल्डर को अच्छे रिटर्न दिए ,

तो ऐसा इसलिए था क्योंकि बच्चों ने जिस कंपनी के वस्तुओं का उपयोग करा करते थे उसी तरह के कंपनियों के शेयर को खरीदा था जिस वजह से वह जानते थे कि यह कंपनी कितनी अच्छी है और उसी के कारण वह जिस शेयर को चुनाव किया था वह शेयर chartered accountant से भी अच्छे शेयर थे तो यहां से आपको एक बात तो समझ आई होगी कि जिस भी कंपनी के वस्तुएं आप उपयोग करते हैं उस company के बारे में आप अच्छे से जानते हैं कि वह कंपनी अपने ग्राहकों को कितना संतुष्ट कर पाती है।

तो अगर आप यदि उस कंपनी के शेयर में अपने पैसों को निवेश करें तो आपको returns अच्छी मिल सकते हैं इस तरह से आप यदि शेयर खरीदते हैं तो शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

शेयर कैसे खरीदते हैं और कैसे भेजते हैं

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शेयर को खरीदते भेजते कैसे हैं तो आप को पहले तो अपने किसी broker के जरिए शेयर को खरीदना पड़ता है उसके बाद आपको शेयर मान लीजिए आपने आज पैसा दे दिया शेयर को खरीदने के लिए तो वह शेर आपको 2 दिन बाद यानी तीसरे दिन मिल जाएगा।

इस तरह से आप शेर को खरीद सकते हैं अपने broker के जरिए उसके बाद बात आती है की शेयर को selling  कहते हैं यानी शेयर को देखते कहते हैं तो इसके लिए आपको फिर से अपने ब्रोकर का सहारा लेना पड़ता है।

जो आपके शेयर को बेचने का काम करता है और खरीदने का भी करता है वह आपके शेयर को जिस तरह से आपने खरीदा था उसी तरह से बेच भी देगा और जिस तरह से आपको 2 दिन बाद शेयर मिल गया था जब आपने शेयर खरीदा था उसी तरह 2 दिन बाद आपको शेयर को बेचने का पैसा मिल जाएगा।

तो इस तरह से शेयर को खरीदा बेचा जाता है और शेयर को खरीदने बेचने का जो account होता है वह डीमैट अकाउंट कहलाता है और इस तरह से शेयर को खरीदा बेचा जाता है।

शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है

शेयर मार्केट में नुकसान पुणे के सबसे बड़े कारण ही होते हैं कि आप यह नहीं जानते कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाना चाहिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए लोगों को सही ज्ञान नहीं होता और शेयर मार्केट में नुकसान होने का सबसे बड़ा कारण ही होता है कि शेयर मार्केट में कब और कौन सा शेयर खरीदना चाहिए यह लोगों को नहीं पता होता इसी वजह से वह किसी भी share को खरीद लेते हैं जिसकी कीमत अभी ज्यादा है या जो अभी अच्छा शेयर चल रहा है।

उसको खरीद लेते हैं यह समझ के कि यह शेयर को अगर हम खरीद ले तो हम अच्छा पैसा शेयर मार्केट से कमा लेंगे लेकिन यदि आपको शेयर मार्केट की नॉलेज नहीं है कि कब और कौन से शेयर को खरीदना चाहिए तो आप शेयर मार्केट में कभी भी पैसा नहीं कमा पाएंगे और शेयर मार्केट में हमेशा नुकसान ही पाएंगे पैसा भी नहीं कमा पाएंगे तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले हम आपको यही रहे देंगे कि शेयर मार्केट की पूरी knowledge ले यानी शेयर मार्केट के बारे में हर चीज को समझ ले उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में पैसा लगाएं।

ताकि आप शेयर मार्केट में पैसा तो कमा ही पाए और यह भी सीख जाए कि नुकसान को कैसे कम किया जाता है क्योंकि ज्यादातर लोग यही नहीं समझ पाते कि नुकसान हमें क्यों होता है इसी वजह से वह शेयर मार्केट से पैसा नहीं करते और जब भी शेयर करते हैं तो शेयर मार्केट में नुकसान कर बैठते पैसों अपने पैसों का तो शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है इसके बारे में अपने हमने आपको बता दिया है और यदि आपको अभी और भी शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करना है।

तो हम आपको यही राय देंगे कि आप हमारे article को पढ़िए यहां से आप ज्ञान पा सकते हैं शेयर मार्केट के बारे में और भी गहराई से जानने के लिए आप youtube का सहारा ले सकते हैं शेयर मार्केट हर एक जानकारी का होना बहुत आवश्यक है इसके लिए आप जिस तरह से हम बता रहे हैं।

अगर आप उस तरह से शेयर मार्केट में काम करेंगे तो आप 1 दिन शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा पाएंगे पर शर्त यह कि शेयर मार्केट के बारे में पूरी नॉलेज ले चाहे वह हमारे इस पोस्ट को पढ़ कर ले या फिर यूट्यूब पर किसी चैनल के ऊपर जाकर वहां से समझ कर शेयर मार्केट के बारे में हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज अपने आपको विस्तार से बता दिया कि शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदते हैं शेयर को कब बेचना चाहिए क्षेत्र से जुड़ी हर एक जानकारी हमने आपको विस्तार से बताने का प्रयास करा है और यदि अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है शेयर मार्केट से जुदा तो हम हमको comment में आप बता सकते हैं हम आपके उस सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे और शेयर मार्केट से जुड़े हर एक जानकारी प्राप्त करने के लिए।

Leave a Comment