Infosys Share Price Target 2025 | अगले 5 साल की पुरी जानकारी

दोस्तों आज हम आपको IT sector की सबसे बड़ी company के बारे में बताना बताने वाले की infosys share price target 2025 तक का क्या रहने वाला है क्या आपको infosys company का खरीदना चाहिए long term के लिए? जैसे कि आपको पता है कि infosys कंपनी सबसे बड़ी company भारत की IT sector के अंदर आती है।

जिस company ने आपने सुना ही होगा अपने निवेशक पहली बार returns दिए थे, तो उस समय इतना returns कोई भी नहीं दे पाया था, क्योंकि इस company लगभग की sales और profit काफी तेजी से बढ़ रहे थे ऐसा इसलिए था company अपनी performance को हर साल सुधार करने में सक्षम थी ,

तो जिस किसी निवेशक ने इनके शेयर को खरीदा था उन सभी का पैसा double हो गया था 2 साल में, लेकिन क्या भविष्य में भी इसी तरह का returns देने की क्षमतारखती है company आईये विस्तार से समझते हैं।

infosys share price target 2025
infosys share price target 2025

Infosys Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Read More

IT sector देखा जाए तो, पुरे दुनियाभर में Infosys का एक मजबूत brand value देखने को मिलता है, इसके साथ ही TCS के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी IT sector की कंपनी नजर आती हैं। देखा जाए, तो company IT सेक्टर से जुड़ी consulting, technology, next-generation digital services, Digital transformation जैसी सेवाओं पर अपने customer को काफी offer देती हैं। साथ ही company लगातर अपने customer को नए-नए services और technology उपलब्ध कराती हैं।

महामारी के बाद से देखा जाए तो पूरी दुनियाभर में अलग अलग IT sector की demand काफी तेजी के साथ बढ़ चुकी है, जिसका फ़ायदा Infosys को बहुत ही अच्छी तरह से नजर आया हैं। आने वाले दिनों में भी IT services की demand इसी तरह बरकारार रहते हुवे नजर आनेवाला है, जिसका फ़ायदा इस सेक्टर से जुड़ी companies को जरूर होगा ।

नए IT services की demand मार्किट में जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे infosys company का बिज़नेस भी बढ़ता चले जाएगा।

Infosys Share Price Target 2023 तो पहला Target ₹1450 देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस Target को छुते ही आपको जल्दी दूसरा Target ₹1500 देखने को जरुर मिल सकता हैं।

Infosys Limited Share

Read More

दोस्तों आप table के माध्यम से समझ सकते हैं कि इस company की स्थापना कब हुई थी और यह company कहां-कहां पर शेयर मार्केट में listed है और वह सारी जानकारी आप table के माध्यम से समझ सकते हैं।

Company Name Infosys Ltd
Share Name INFY
Founded in 2, July 1981
Headquarter Bangalore
CEO Mr. Sahil Parekh
Revenue ₹123,950 Cr. (2022)
Market Capitalization ₹39,306 Cr.
Primary Exchange NSE, BSE
Official Website Click Here

Infosys Share Price Target 2024

infosys share price target 2025
infosys share price target 2025

जब भी IT sector की company की बात करे, तो इनका बिज़नेस अलग-अलग industries में काफी ज्यादा फैला हुआ होता है। Infosys के भी बिज़नेस को देखा जाए तो Retail, Communication, telecom & Media, Financial, Energy, Utility, Manufacturing, Healthcare जैसी और भी बहुत सारे sector में कंपनी अपने IT service लोगो को ऑफर करती है. इतनी अच्छी Diversify sector में अपने services को ऑफर करने के चलते कंपनी अपने बिज़नेस को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुए नजर आ रहा हैं।

धीरे-धीरे जिस तरह से बहुत सारे नए sector में भी technology का उपयोग बढ़ते बढ़ते ही जा रहा है, इसकी वजह से IT sector से जुड़ी companies के लिए काम भी तेजी से बढ़ते हुए मिल रहा हैं। आने वाले समय के अन्दर management का पूरा focus है अपने IT service को develop करने में इसकी demand सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, जिससे कंपनी के बिज़नेस में आनेवाले समय के अन्दर एक बहुत ही अच्छी growth जरुर देखने को मिलने वाली हैं।

Infosys Share Price Target 2024 में देखा जाए तो company के बिज़नेस को अच्छी फ़ायदा मिलते हुए नजर आएगा पहला Target ₹1700 उसके बाद आप जरुर दूसरा Target ₹1800 तक जा सकता है।

Related:

Infosys Share Price Target 2025

infosys share price target 2025

हर साल देखा जाए तो पूरी दुनियाभर में Infosys के Customer Base काफी मजबूती के साथ बढ़ते जा रहा हैं। दुनियाभर के top 500 Fortune की list में लगभग 191 से ज्यादा companies Infosys के ही Customer Base देखने को मिलता है, काफी बड़ी-बड़ी companies के साथ लम्बे समय से और स्थायी संबंध होने की वजह से देखा जाए तो customer base की भरोसा Infosys को काफी ज्यादा देखने को मिलता हैं।

साथ ही Infosys नए-नए customer को अपने साथ जुड़ने के लिए बहुत सारे ऐसे बेहतरीन IT service company offer करती है, जिससे कंपनी नए customer को बहुत ही आसानी से अपने साथ जुड़ने में कामियाब होती दिखाई देती हैं।

Infosys के इसी तरह लगातर बढ़ते के चलते मार्केट शेयर और अपने फैले हुए बिज़नेस portfolio की मदद से आनेवाले समय के अन्दर दुनियाभर में आपको IT sector की एक दिग्गज company के रूप में जरुर उभरते हुए नजर आ सकता हैं।

Infosys Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न देखने को मिलेगा पहला share price Target ₹2100 और दूसरा share price Target ₹2200 के आसपास रहे सकता है।

Infosys Share Price Target 2026

Read More

किसी भी IT sector से जुड़ी companies की सबसे बड़ी सम्पति उसकी जबरदस्त कर्मचारी से ही होता है, जिसकी मदद से कंपनी अपने customer base को बेहतर से बेहतर service offer करने में सफल रहती हैं। Infosys के पास देखा जाए, तो काफी अच्छी जबरदस्त कर्मचारी मजूद है जिसकी मदद से company को हमेशा ही नए-नए technology के साथ update रखने में मदद मिलती हैं।

Infosys अपने अच्छे कर्मचारी को अपने साथ जुड़े रखने के लिए बहुत सारे ऐसे बेहतरीन सुविधा देता है, जिसकी वजह से काफी लम्बे समय तक कर्मचारी जुड़े रहने के साथ-साथ बेहतर पदर्शन दिखाते हुए नजर आता हैं।

बाकि IT sector की कंपनीयों के मुकाबले भी देखा जाए तो Infosys के कर्मचारी की महेनत करने की capacity बहुत ही अच्छी है, जिससे company को बेहतर से बेहतर services develop करने में काफी मदद मिलती हैं।

Infosys Share Price Target 2026 तो पहला Target आपको ₹2500 और दूसरा Target ₹2650 दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।

Infosys Share Price Target 2027

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि IT sector की company में Infosys सबसे बड़ी company मानी जाती है,

तो Infosys share price target 2027 बात करें तो पहले शेयर price target ₹3000 और दूसरे शेयर price target ₹4000 देखने को मिल सकता है।

Infosys Share Price Target 2030

धीरे-धीरे ज्यादातर sector में technology का उपयोग तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है, आने वाले समय के अन्दर technology का उपयोग और भी तेजी के साथ बढ़त होते नजर आने वाला हैं। इस बेहतरीन growth का फ़ायदा उठाने और नए नए technology के साथ खुदको update रखने के लिए Infosys लगातर अपने sector से जुड़ी हुई दूसरी companies के साथ partnership और joint venture के तहत काम करता हुआ नजर आ सकता हैं।

पिछले कुछ समय में देखे तो Infosys ने काफी सारे अपने sector से जुड़ी छोटी मोती कंपनीयों के साथ partnership और joint venture के तहत काम करते हुए नजर आया है, जिसकी वजह से देखा जाए तो company को काफी सारे नए-नए order मिलते हुए देखने को मिल रहा है। expert की माने तो आने वाले समय के अन्दर नए partnership के चलते कंपनी के बिज़नेस को काफी अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Infosys Share Price Target 2030 शेयर Price Target ₹5500 के आसपास trade होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Infosys Share Future Prediction

  1. Focus on digital transformation:  Infosys cloud computing, artificial intelligence और स्वचालन सहित अपने digital परिवर्तन प्रयासों के साथ ग्राहकों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख सकती है।
  2. Strategic partnerships and acquisitions:  company अपनी पेशकशों और क्षमताओं का विस्तार करने के लिए सक्रिय रूप से साझेदारी और अधिग्रहण कर रही है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Infosys रणनीतिक विकास के अवसरों की तलाश जारी रखेगी।
  3. Talent acquisition and retention:  Technology Industry में कई companies की तरह, Infosys अत्यधिक competitive बाजार में शीर्ष प्रतिभा के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है। company hard working workers  को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए कर्मचारी प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों में निवेश जारी रख सकती है।
  4. Expansion into new markets:  Infosys की भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में मजबूत उपस्थिति है, लेकिन कंपनी अन्य क्षेत्रों में भी अपने परिचालन का विस्तार करना चाहती है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Infosys Europe, Asia और अन्य उभरते बाजारों में विकास के अवसर तलाशेगी।
  5. Focus on sustainability: Infosys ने स्थिरता को प्राथमिकता दी है और अपने कार्बन पदचिह्न को कम करने और carbon तटस्थता प्राप्त करने के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि company अपने संचालन और व्यावसायिक प्रथाओं में पर्यावरणीय स्थिरता को प्राथमिकता देना जारी रखेगी।

Infosys Share Risk Prediction

  • Cybersecurity risks: एक technology companyके रूप में, Infosys को cybersecurity उल्लंघनों के जोखिम का सामना करना पड़ता है, जिसमें data चोरी, systems और data तक Unauthorized पहुंच और अन्य प्रकार के cybersecurity हमले शामिल हैं। ऐसी घटनाओं से कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है और महत्वपूर्ण financial नुकसान हो सकता है।
  • Competition: Infosys अत्यधिक competitive industry में काम करती है, कई अन्य कंपनियां भी इसी तरह की सेवाएं प्रदान करती हैं। कंपनी की अपने competitor के खिलाफ सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता मूल्य निर्धारण, सेवाओं की गुणवत्ता और तकनीकी innovation जैसे कारकों से प्रभावित हो सकती है।
  • Geopolitical risks: Infosys दुनिया भर के कई देशों में काम करती है, और इसका संचालन राजनीतिक अस्थिरता, regulatory change, व्यापार बाधाओं और आर्थिक प्रतिबंधों जैसे geopolitical जोखिमों से प्रभावित हो सकता है।
  • Changes in technology and customer preferences: technology industry लगातार विकसित हो रहा है, और इंफोसिस को नई technologies और बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बनाए रखना चाहिए। ऐसा करने में विफलता के परिणाम स्वरूप company बाजार हिस्सेदारी खो सकती है या obsolete हो सकती है।
infosys share price target 2025
infosys share price target 2025

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बता दिया है कि infosys share price target 2025 के बारे में तो अगर आज का यह लेख आपको पढ़ने में अच्छा लगा हो, तो हमें comment में जरूर बताएं और भी जो कुछ आप शेयर बाजार से जुड़े जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए हमें comment में तो बताएं हम उस जानकारी को भी आपको देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।

FAQs

Q1 What is the prediction for Infosys stock?

दोस्तों हमने आपको पर विस्तार से बताया है कि इस कंपनी का शेयर का price किस साल में कितना रहने वाला है तो अब ऊपर बताए गए चीजों को ध्यान से समझें।

Q2 Is Infosys stock bullish or bearish?

अगर पिछले 5 साल में देखें तो यह शेयर bullish रहा है ना कि bearish तो इस हिसाब से अगर आप bullish शेयर को खरीदते हैं तो आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा है।

Q3 Is it good to invest in Infosys for long term?

दोस्तों में जैसे कि आपको बताया था कि इस कंपनी के शेयर भविष्य में आपको अच्छे रिटर्न दे सकता है क्योंकि IT sector की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है भारत में तो आप इस शेयर को long term के लिए जरूर खरीदें इससे आपको जरूर फ़ायदा होगा।

Q4 What will be the share price of Infosys by 2025?

दोस्तों इस कंपनी के शेयर का price 2025 तक ₹3000 के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a Comment