किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023 | 4 सबसे जरुरी नियम

दोस्त हम सभी के मन में एक सवाल आता है हमेशा जब भी हम शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले होते हैं कि हमें किस कंपनी के शेयर खरीदे और किस company के शेयर भविष्य में बढ़ सकता है क्योंकि ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब हम सभी के पास होता नहीं है।

और हम इस सवाल का प्राप्त करने के लिए जगह-जगह पर ढूंढते हैं जैसे Youtube पर और किसी लेख के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं लेकिन जब हमको समझ नहीं आता तो हम जल्द बाजी में कोई भी शेयर खरीद बठते हैं और बाद में पता चला था जिस शेयर में पैसा लगाया था।

वह शेयर बढ़ने के बजाय गिरता चलेगा और हमारा पैसा बर्बाद हो गया इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको कैसा और कब पैसा लगाना चाहिए शेयर मार्केट में तो आइए जानते है।

किस कंपनी के शेयर खरीदे

Table of Contents

किस कंपनी के शेयर खरीदे

READ MORE

किसी भी company में निवेश करने से पहले आपको इन 5 बातों को पता होना बहुत जरूरी है जब भी आप किसी company में पैसा निवेश कर रहे हो।

  • Company के Fundamental Analysis चेक करना चाहिए?
  • Company की Website पर जाकर उस कंपनी की Sales और Profit जरुर चेक करना चाहिए?
  • Company के competitor advantage पता करना भी आपको बहुत जरूरी है?
  • Company के बिजनेस मॉडल को चेक करें?
  • Company के Product ओर Services को पता करें?

आप इन चीजों का ध्यान रखते हैं किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले जब आप एक अच्छे शेयर का चुनाव कर रहे हो आइए विस्तार से जानते नीचे यह कैसे किया जाता है।

2023 के लिए फंडामेंटली मजबूत किस कंपनी के शेयर खरीदें

READ MORE

1. किसी भी Company का शेयर खरीदने से पहले उस Business Model देखें:

तो पहला जैसे कि हमने आपको बताया कि आप किसी भी कंपनी में अगर निवेश करने जाते तो उसके लिए आपको उस कंपनी के Business’ Model को समझने पहले तो जरूरी है तो आइए जानते हैं कि यह Business’ Model होता क्या है।

इस के अंदर कुल मिलाकर 4 चीजें आपको देखनी पड़ती है।

  1. Company कैसे काम करती है।
  2. Company किस Product या Service में व्यापार करती है।
  3. Company भारत के अलावा किसी और देश में भी व्यापार करती है कि नहीं।
  4. उस company का brand कैसा है।

किस कंपनी के शेयर खरीदे

इसका मतलब है कि अब जब भी किसी company पैसा निवेश करें तो पहले यह देखिए वह company किस sector में काम कर रही है जैसे कि दुनिया के अंदर इन 3 चीजों के अंदर ही व्यापार किया जाता है इसके अलावा कोई और सेक्टर के अंदर company व्यापार नहीं कर सकती है

3 sector है
  • Primary sector (Agriculture sector etc)
  • Secondary sector (Electricity , Banking sector , IT sector etc)
  • Service sector (Hospitality , Lawers , real estate etc)

अब मान लीजिए आप अगर किसी Tata Power जैसी company पैसा लगा रहे हैं तो वह company बिजली बनाने का काम करती है इसलिए वह Secondary sector होती है इसी तरह अगर आप किसी ऐसी company पैसा लगाते हैं।

जो कंपनी तेल, फल ,फूल ,खाना ,मसाले इत्यादि चीजों का व्यापार करती है उनका बिजनेस Primary sector के अंदर आता है और इसी तरह आप देखते हैं जैसे कि एक जगह से दूसरी जगह जब संभाल ले जाना होता है तो वहां पर हम कई सारे बड़े-बड़े ट्रक का उपयोग करते हैं।

जिनका उपयोग हम समान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में करते हैं इनका भी आज के समय में बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है ऐसा इसलिए वह Service sector होता है।

READ MORE

1. Company कैसे काम करती है

दोस्तों आपको नीचे तस्वीर दे रखे इस तस्वीर को देखकर आप को समझना और इस तरह से आपको लिंक पर क्लिक कर रहा है।

किस कंपनी के शेयर खरीदे

जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको annual reports पर check करना है और देखना है कि कंपनी की performance कैसी है।

किस कंपनी के शेयर खरीदे

 

2. Company किस Product या Service में व्यापार करती है

दूसरी बात आगे जिस भी company का पैसा लगा कर रहे हो वह company किस तरह का Product या Service लोगों को दे रही है जिसका मतलब होता है अगर आप किसी बिजली बनाने वाली company जैसे Tata company के शेयर पैसा लगाते हैं।

तो वह company बिजली बनाने का काम करती है जो एक Service देने वाली कंपनी है और उस कंपनी का बिजनेस भविष्य में काफी तेजी से आगे बढ़ने वाला है क्योंकि जैसे-जैसे Patrolऔर Diesel की कमी होती जा रही है पूरे विश्व भर में उसके कारण।

बिजली की मांग और भी अधिक बढ़ने वाली है तो इस तरह से आपको देखना चाहिए कि company किस तरह का Product या Service लोगों को Provide कराती है।

3. Company भारत के अलावा किसी और देश में भी व्यापार करती है कि नहीं

इसके बाद आपको तीसरी चीज देखने होती है उस company का बिजनेस क्या भारत में ही है या भारत से बाहर भी company बिजनेस करें।

अगर कंपनी भारत से बाहर भी बिजनेस कर रही है तो कितना वहां से पैसा कमा पा रही है यह भी जानना बहुत जरूरी होता है अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा निवेश कर रहे हो तब

4. उस company का brand कैसा है

आखिरी और सबसे जरूरी बात की company का Brand कैसा है यानी कि कंपनी ने अपने व्यापार को लोगों के मन में कैसे याद रहे इसके लिए कंपनी अपने Brand को कितनी अच्छी तरह है Optimize कर रही है।

और यह एक ऐसी चीज है जो कि अक्सर ज्यादातर company नहीं कर पाती जिस वजह से उनकी कंपनी कुछ समय तक तो बहुत अच्छी चलती है लेकिन उसके बाद में कंपनी बर्बाद हो जाती है इसका कारण होता है company अपने Brand को बनाने की कोशिश नहीं करते।

जैसे कि आप जानते हैं Tata ,Sony ,Jio इन कंपनियों ने अपने बिजनेस को बनाने के अलावा अपने ब्रांड को बनाने भी कोशिश से भी की है।

तो इन 4 चीजों को आपको देखना पड़ता है जब भी आप किसी भी company के business model को देख रहे हो।

2. किस भी Company के शेयर खरीदने से पहले उसके Product या Service के बारे में अच्छे से पता कर लें:

किस कंपनी के शेयर खरीदे

कई बार ऐसा होता है जिस भी company में निवेश कर रहे हो और भी कई सारे Product या Service में deal करती है जैसे कि आप जानते हैं मुकेश अंबानी जी की company जो कि Reliance Industries Ltd. के नाम से विख्यात है।

उनकी company के अंदर आप बच्चों के Product ,Internet, Mall etc जैसी और भी कई सारी चीजों में वह deal करते हैं जिससे कि उनके पास ज्यादा Customer Bass बना रहता है तो आपको यह चेक करना भी जरूरी होता है जब भी आप किसी company में पैसा लगा रहे हो।

कंपनी की subsidiary पता कर ले-

इसका मतलब होता है जब भी आप किसी company पैसा निवेश कर रहे हो तो उस company के बारे में यह चीज जरूर चेक करें कि क्या उस कंपनी ने हाल फिलहाल में क्या किसी बिजनेस को ख़रीदा है।

जैसे कि आप जानते हैं हमारे देश के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी जी के पास हमारे देश के कुछ AirPort पास है जो कि पहले सरकारी थे लेकिन फिर सरकार ने उनको बाद में गौतम आडवाणी जी को बेच दिया।

जिस वजह से आज गौतम अदानी जी आज सिर्फ एक ही तरह का business नहीं करते बल्कि अलग-अलग तरह की चीजों में बिजनेस कर पा रहे हैं और इसी को हम subsidiary कहते हैं।

3. शेयर खरीदने से पहले Company का Import और Export कितना है, ये चेक कर लें:

जो सबसे जरूरी कि जब भी आप किसी कंपनी के बारे में जानकारी ले रहे हो कि वह कंपनी किस तरीके से काम करती है उस कंपनी की Sales and Profit है तो आपको यह भी जानना बहुत जरूरी होता है कि वह company क्या Export

यानी बाहर भी हमारे देश से माल बेचकर पैसा कमा पा रही है या नहीं और अगर नहीं तो क्या बाहर से Import यानी खरीद कर अपने बिजनेस को भारत में बढ़ा पा रही है या नहीं।

इसी को हम Export और Import बोलते हैं।

इसके अलावा कंपनी के clients कौन-कौन है ये जानना बहुत जरूरी है-

इसका मतलब होता है जब कोई company बहुत छोटी होती है तो क्या वह company अपने से बड़े Brand वाली कंपनी के साथ व्यापार कर पा रही है या नहीं।

अगर कर पा रही है तो यह company के लिए Plus Point होता है वही company शुरू शुरू में नई होती है तो लोगों को ज्यादा पता नहीं होता।

जिस वजह से जो कोई भी बड़े Brand को बेचकर छोटी कंपनी के पास पैसा आता है वह शुरू में कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद रहता है जिससे कि कंपनी Grow कर पाए।

4. Company में निवेश करने से पहले देखें कि उस पर कर्ज कितना है:

अगर आप किसी भी company पैसा निवेश कर रहे थे उस कंपनी में पैसा करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि उस कंपनी ने कोई कर्ज तो नहीं ले रखा है ताकि आपको विश्वास हो जाए कि वह कंपनी कितनी भरोसेमंद है।

और यह पता लग गए कि उस company से जुड़ी कंपनियों के बारे में कि वह कंपनियों Bankrupt तो नहीं हो गई यानी कि भी दिवालिया तो नहीं हो गई।

और यह देखना आपके लिए बहुत जरूरी होता है जब भी आप किसी company में पैसा निवेश कर रहे हो।

5. शेयर खरीदने से पहले कंपनी के Financial statement पढ़ें:

किस कंपनी के शेयर खरीदे

किसी भी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण भाग है। Financial statement के अंदर मुख्य रूप से तीन चीजें आती हैं-

  1. Balance Sheet
  2. P&L Statement
  3. Cashflow Statement

जी तीनों ही चीजें किसी भी कंपनी की Financial Health को दर्शाती हैं। कोई भी company व्यापार करने में कितनी सक्षम है इसका पता इन Financial statement को पढ़ने के बाद चलता है।

1. Balance Sheet

किसी भी कंपनी की आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए बैलेंस शीट सबसे मुख्य स्टेटमेंट है जिस पर कंपनी के पास कितने assets और liabilities हैं, यह लिखा होता है।

  • Assets– एसेट्स को कंपनी की संपत्ति कहते हैं जो उसे बिजनेस करने में मदद करती है. इसमें Tangible assets यानी भौतिक संपत्तियां जैसे- (फैक्ट्री, मशीन, उपकरण, कंप्यूटर आदि) और Intangible Assets ( पेटेंट ट्रेडमार्क कॉपीराइट ब्रांड वैल्यू आदि) यह दोनों ही प्रकार के एसेट्स बैलेंस शीट पर लिखे होते हैं।
  • Liabilities- लायबिलिटी यानी देनदारी या जिम्मेदारी। इसमें वह चीजें होती हैं जो कंपनी के ऊपर बोझ है और एक तरह से उसे चुकाना पड़ेगा जिसमें कर्ज शामिल है, तो debt कंपनी के लिए लायबिलिटी है। अगर कंपनी ने किसी अन्य क्रेडिटर से उधार पर सामान खरीदा है तो उसे जो Account payable की रसीद मिलती है वह कंपनी के लिए लायबिलिटी होती है।

आशा करता हूं आप assets और liabilities समझ गए होंगे इनके बारे में कंपनी की बैलेंस शीट पर विस्तार से लिखा होता है।

2. P&L Statement

इसे P&L Account भी कहते हैं। कंपनी का P&L Statement उसके हर साल के Profit and Loss को दर्शाता है।

Profit और Loss Statement हर साल अलग बनाया जाता है जिसमें उस कंपनी के इनकम और खर्चो के बारे में लिखा होता है और कंपनी ने कितना प्रॉफिट या लॉस किया है यह भी बताया होता है जिसकी तुलना आप उसके पिछले साल के इनकम Statement चेक कर सकते हैं।

P&L Statement हर साल बनाया जाता है जबकि बैलेंस शीट जब से कंपनी स्टार्ट हुई थी तब से लेकर वर्तमान स्थिति तक का सारा लेखा-जोखा बैलेंस शीट पर लिखा होता है।

3. Cashflow Statement

कंपनी का P&L स्टेटमेंट पूरी पिक्चर नहीं दिखाता है मतलब कंपनी के पास कितना नगद कैश आया है और कितना बाहर गया है यह नहीं बताता है, इसकी जानकारी कंपनी के कैश फ्लो स्टेटमेंट में दी होती है।

उदाहरण- अगर ABC कंपनी ने इस साल किसी को 1 लाख रुपये का माल उधार पर बेचा जिसका नगद पैसा उसे कुछ सालों बाद मिलेगा तो कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट में हमें 1 लाख रुपये की sale तो दिखाई देगी लेकिन उसमें हमें यह पता नहीं चलेगा कि कंपनी के पास cash आया भी है या नहीं….

इसीलिए कैश फ्लो स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है जिसमें कंपनी के पास कितना नगद कैश आ रहा है और कंपनी किसको कितना कैश दे रही है इसकी पूरी जानकारी कैश फ्लो स्टेटमेंट में रहती है।

इसलिए जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदे तो कैश फ्लो स्टेटमेंट जरूर पढ़ें।

कंपनी का शेयर लेने से पहले उसकी ताकत और कमजोरी पता कर लें:

किसी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले आपको उसकी Strength और weakness के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

कंपनी की ताकत उसका कॉम्पिटेटिव एडवांटेज होता है जो उसके किसी भी कंपटीशन के पास नहीं होता है और यही उस कंपनी को पूरे सेक्टर का लीडर बनाता है।

जैसे: हिंदुस्तान यूनिलीवर का distribution network उसकी ताकत है, apple company का brand और pricing power उसकी ताकत है.

आप सोच रहे होंगे कि हिंदुस्तान युनिलीवर और एप्पल इतने बड़े ब्रांड हैं तो इनकी कोई कमजोरी नहीं होगी लेकिन ऐसा नहीं है ब्रांड चाहे कितना भी बड़ा हो उसकी कोई ना कोई कमजोरी जरूर होती है जैसे;

कंपनी में निवेश करने से पहले उसके फ्यूचर प्लांस जानना क्यों जरूरी है

यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसे आपको जरूर समझना चाहिए.

अगर आप पहले से ही पता कर लेते हैं कि कोई भी कंपनी भविष्य में किन योजनाओं पर काम करने वाली है तो आप उसका शेयर खरीदकर multibagger रिटर्न कमा सकते हैं।

इसके कई सारे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं।

  • जैसे राकेश झुनझुनवाला ने Titan कंपनी ( जो घड़ी बनाती है) के शेयर को उस समय खरीदा था जब यह कंपनी बहुत छोटी थी।
  • तो टाइटन कंपनी को उन्होंने केवल इसलिए खरीदा होगा क्योंकि उन्हें इसकी फ्यूचर ग्रोथ पर विश्वास होगा और यह विश्वास किसी भी कंपनी के अच्छे से रिसर्च करने पर ही आता है।

READ MORE

किस Company का शेयर खरीदे ― आज कौन सा शेयर खरीदना सही रहेगा

बहुत सारे लोग इस चीज से परेशान रहते हैं कि आखिर उन्हें आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किस कंपनी का शेयर आज खरीदने से उन्हें अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं?

मुझे लगता है अब तक मैंने जितना भी आपको इस पोस्ट में बताया है उसको पढ़ कर आपको आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए today यह पता चल गया होगा।

आज किस कंपनी का शेयर खरीदे यह पता करने के लिए आपको बस उस शेयर के बारे में थोड़ी सी फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना है ना की किसी एक्सपर्ट से सुनकर शेयर लेना है.

क्योंकि बहुत सारे टीवी एक्सपर्ट या न्यूज़ वेबसाइट केवल उनकी खुद के प्रॉफिट के लिए आपको गलत शेयर बता देती है और बाद में आपको नुकसान जिला पड़ता है इसीलिए कभी भी किसी भी कंपनी का शेयर लेने से पहले अपनी खुद की रिसर्च करें।

READ MORE

Conclusion

दोस्तों आज किस लेकिन हमने आपको विस्तार से बता दिया कि आप किस कंपनी के शेयर खरीदे और कब किसी कंपनी के शेयर में पैसा लगाना चाहिए तो आज के इस लेख में हमने जो आपको जानकारी दी अगर वह आपको जानकारी प्राप्त करके अच्छी लगी तो हमें comment में जरूर बताएं धन्यवाद।

FAQs

Q1 कौन सा शेयर निवेश करने के लिए सबसे अच्छा है?

रिलायंस, टीसीएस, इंफोसिस, pidilite आदि शेयर निवेश करने के लिए बेस्ट हैं जिनके मुनाफे साल दर साल बढ़ते रहते हैं और लंबी अवधि में ये शेयर आपके पैसे पर हमेशा बेहतर रिटर्न कमा कर देते हैं. इसीलिए नए निवेशक को ऐसे ही मजबूत शेयरों में पैसा लगाना चाहिए.” TCS कंपनी के शेयर की कीमत 3000 रुपये से ज्यादा है.

Q2 मुझे कौन से शेयर खरीदनी चाहिए?

लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदना चाहिए? अगर आप लंबे समय के लिए कोई अच्छा शेयर खरीदना चाहते हैं तो आईटी सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी Infosys, मिडकैप कंपनी Mindtree और स्मॉल कैप कंपनी Happiest Minds का शेयर और बैंकिंग सेक्टर की कंपनी HDFC या कोटक बैंक का शेयर खरीद सकते हैं।

Q3 कौन सा शेयर खरीदना चाहिए 2023?

Tata Motors. भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची में सबसे पहले नाम आता है टाटा मोटर्स के शेयर का। अगर आप भविष्य में 2023 में बढ़ने वाले किसी अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहते हैं तो टाटा मोटर्स का शेयर आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है।

Q4 भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज (Baroda Rayon Industries) साल 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर शेयर बना है. इसने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. शेयर मार्केट में बड़ौदा रेयॉन के शेयरों का कारोबार 1 जून 2022 से शुरू हुआ. उस समय शेयर की कीमत 4.64 रुपये थी जो साल के आखिरी दिन बढ़कर 316.50 रुपये पर पहुंच गई.

Q5 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप एक दिन में 100 रुपये से 10,000 रुपये या यहां तक कि 20,000 रुपये भी कमा सकते हैं। लेकिन यह आपके जोखिम लेने पर निर्भर करता है।

Leave a Comment