Share Market Me Investment Kaise Kare | 2023 के अंदर

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके अपने पैसों को कैसे Grow कर सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

  • शेयर मार्केट काम कैसे करता?
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करना चाहिए?
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
  • शेयर मार्केट मैं कितना परसेंट रिटर्न मिलता है?
  • और किस प्रकार की कंपनी में पैसा निवेश करना चाहिए?

आज हम इत्यादि चीजों को आपको बताने वाले है तो आज के इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको share market me investment kaise kare अच्छे से समझ आप पाए।

तो आइए जानते हैं

Share Market Me Investment Kaise Kare

Table of Contents

Share Market Me Investment Kaise Kare

दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता पड़ती है जब भी आप शेयर मार्केट में investment करना चाहते हो।

  1. बैंक अकाउंट
  2. Demat अकाउंट
  3. Trading अकाउंट

जब आपके पास ये तीनों चीजें होंगी तब जाकर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर पाएंगे और आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हम इन तीनों चीजों को कैसे ढूंढे तो आइए नीचे समझते हैं।

इन तीनों चीजों को कैसे ढूंढे और ढूंढ कर अपने पैसो को शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर दें साथी एक बात और ध्यान रखें कि जब भी आप शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते हो।

तो आपके पास पैसा होना जरूरी है क्योंकि शेयर मार्केट में पैसा आप तब तक नहीं कमा पाओगे जब तक कि आपके पास पैसा ना हो इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप शेयर मार्केट पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास पैसा का होना जरूरी है और कितना होना चाहिए वह भी हम आपको नीचे बताने वाले।

तो आइए नीचे समझते हैं

READ MORE

1. सबसे पहले एक Broker का चुनाव कर ले

सबसे पहले आपको शेयर मार्केट में एक दलाल (Broker) का चुना जरूरी होता है दलाल दो तरह के होते हैं।

  • Full Time Broker
  • Discount Broker 

अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो हम आपको यह सलाह देंगे कि आपको एक Discount Broker के साथ अपना डिमैट अकाउंट को खुलवाना चाहिए और यदि आप शेयर मार्केट में बहुत पुराने हो चुके और आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो चुकी है तब आपको एक Full Time Broker के साथ जाना चाहिए।

Discount Broker आपको सिर्फ शेयर को खरीद बेचने में मदद करें सकता है और उसके अलावा Discount Broker और कोई आपकी मदद नहीं कर पाएगा क्योंकि यह एक Discount Broker है यानी कि जिसको कम commission मिलती है आपके शेयर खरीद बेचने पर

वहीं अगर आप एक Full Time Broker के साथ जाते हैं तब आपको ज्यादा commission देना पड़ेगी जब भी आप शेयर को खरीदेंगे और बेचेंगे क्योंकि यह Broker आपको बस शेयर को बेचने और खरीदने का ही काम नहीं करेगा।

बल्कि साथ में आपको यह भी बताएगा कि आपको कब कैसे और किस परिस्थिति में शेयर खरीदना फायदेमंद रहेगा आपके लिए और कब भेजना नुकसानदायक रहेगा।

अब सवाल मन में आता है की broker हमको मिलेंगे कहा पर तो मैं आपको बता दूँ की आपको कहि जाने की जरूरत नहीं आप घर बठे ही broker चुन सकते है और आपको online ये Upstox , Zerodha , Groww और Angel one जैसी apps में से कोई भी app के माध्यम से broker प्राप्त कर ले जा कर।

2. Demat अकाउंट खोलें

READ MORE

अब हम आपको बताते हैं कि आपको डिमैट अकाउंट कैसे खोलना है और डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास 5 चीजों की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप डीमेट अकाउंट खोलना चाहते तो डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको जिन documents की जरूरत पड़ेगी वो है।

  1. आधार कार्ड
  2. Pan Card 
  3. बैंक अकाउंट
  4. मोबाइल नंबर
  5. Email Id 

यदि आपके पास है यह पांच चीजें हैं तो आप डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और अगर आपकी खुद की नहीं है।

इनमें से अगर आपके पास कोई भी एक दस्तावेज नहीं है तब आप अपने किसी बड़े सदस्य का घर में कोई भी हो जैसे कि माता-पिता हो गए और आपके बड़े भाई जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो और उनके सभी documents ले कर आपको हमने निचे वीडियो दी है जिसकी मदद से आप अपना demat अकाउंट खुलवा सकते है।

3. शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बैंक अकाउंट जोड़े 

जब आप एक बार अपना आप डिमैट अकाउंट खुलवा लेंगे उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना पड़ता है अपने डिमैट अकाउंट से जिससे कि अपने पैसों को add कर पाए अपने डिमैट अकाउंट में और तभी आप शेयर मार्केट में shares खरीद और बेच पाएंगे और

यदि आपका कोई भी अकाउंट है जैसे कि Saving Account या Current Account तो दोनों अकाउंट में से आप कोई भी एक अकाउंट का उपयोग करके अपने डिमैट अकाउंट को जोड़ सकते हैं।

और अपने पैसे add करके शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं इस तरह से आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने डिमैट अकाउंट से जोड़ना है।

4. अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसा Add करें ले अब 

अब जब आपने अपने डिमैट अकाउंट के साथ अपने बैंक अकाउंट को जोड़ लिया तब आपको अपने पैसों को add करना पड़ता है add fund पर क्लिक करके और

जितना भी आप पैसा डालना चाहते आप उतना पैसा डाल सकते हैं अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है।

तो आप अपने डीमेट अकाउंट में Net Banking ,UPI ,PhonePe ,Paytm किसी भी online transaction वाले app के जरिए आप अपने पैसों को अपने डिमैट अकाउंट में add कर सकते हैं और अपनी Trading की journey शुरुआत कर सकते हैं।

5. अच्छे शेयर में पैसा निवेश करे

जब आपका पैसा पहली बार आपने अपने डिमैट अकाउंट में add कर लिया उसके बाद आपको शेयर खरीदना होता है और आप चाहे तो कोई भी शेयर खरीद सकते हैं।

लेकिन हम आपको कहेंगे कि जब भी आप शेयर खरीद रहे हैं तो शेयर खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए हमने आपको नीचे वीडियो दे रखी है उस वीडियो के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि आपको शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

अगर आपने इस वीडियो को देखकर एक बार समझ लिया कि आपको शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो मैं वादा करता हूं कि आप जब भी अपने पहला शेयर खरीदेंगे।

तब आपको पहले ही दिन में मुनाफा होगा जो कि 99% लोगों को शेयर मार्केट में नहीं होता पर अगर अपने इस वीडियो को देखकर एक बार समझ लिया तो मैं वादा करता हूं आप पहले ही दिन से शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने लग जाएंगे।

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जरूरी बातें जान लें

अब मैं आपको बताता हूं कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले किन जरूरी बातों का आपको पता होना जरूरी है जब भी आप शेयर बाजार में पैसा निवेश कर रहे हो और इन बातों को समझना आपके लिए बेहद जरूरी है यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं

और आपको शेयर मार्केट के बारे में बिल्कुल नहीं पता है तो आपको इन सभी चीजों को समझना जरूरी है जो कि हम आपको नीचे समझा रहे हैं बिना इन सब को समझे अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने का निर्णय बना लिया है।

तो आप पहले ही दिन से शेयर मार्केट में नुकसान कर लेंगे और अपने पैसों गवा बैठे हैं यह हम आपको पहले से ही सतर्क कर देते हैं।

1. कभी भी एक साथ पूरा पैसा ना लगाएं

यह सबसे जरूरी और सबसे पहला Point है शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जरूरी जानकारी का कि जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर रहे हो तो आपको कभी भी एक साथ अपना पूरा पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाना चाहिए।

आपको जब भी शेयर मार्केट पैसा लगाने से तो कम से कम उतना ही पैसा लगाना चाहिए जितना नुकसान झेल सकते हैं यानी कि अगर आप रोज जिस पैसो को बचा सकते है लेकिन आप बर्बाद कर देते है तब जब भविष्य में आपको पैसो की जरूरत पड़ेगी तब आपको याद आएगा की आपने अपने पैसो को बर्बाद करके कितनी बढ़ी गलती की

इसी प्रकार जब भी आप शेयर मार्केट पैसा निवेश कर रहे हो तो आप भी उन 99% निवेशकों की तरह गलतियां ना करें जो कि ज्यादतर निवेशक शेयर मार्केट में कर देते हैं।

कि एक बार में अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा देते इस लालच से की अगर वह ज्यादा से ज्यादा पैसा रिटर्न मिलेगा ज्यादा पैसा निवेश कर के

और वह लखपति या करोड़पति बन सकते हैं लेकिन जब उनका पैसा डूब जाता तो उनको बहुत ही मानसिक तनाव होता है जिस वजह से वह बर्बाद हो जाते हैं पूरी तरह से

तो जब भी आप शेयर मार्केट में निवेश करें तो आपको यही राय देंगे कि आपको कभी भी एक बार में अपने पैसे को शेयर मार्केट में नहीं मत लगाना कम से कम आपको जितना आप नुकसान झेल सकते हैं उतना ही पैसा शेयर मार्केट में लगाए उससे ज्यादा कभी भी शेयर बाजार में ना लागए यही हमारी आपको राय रहेगी।

2. Risk को Diversify करें

Share Market Me Investment Kaise Kare

जब भी आप शेयर बाजार में पैसा निवेश कर रहे हैं तो कम से कम एक शेयर में कभी पैसा ना लगाए कम से कम 10 या 10 से ज्यादा शेयर में पैसा लगाएं

क्योंकि जब आप कम से कम 10 शेयर में पैसे लगाते हैं तो उसमें से अगर पांच शेयर ऐसे निकले जिससे आपको नुकसान हुआ तो कम से कम अगले पांच शेयर तो आपको मुनाफा करा कर दे ही देंगे जिससे कि आपको फायदा होगा ना कि नुकसान।

तो इसलिए अपने risk को हमेशा diversify करने की कोशिश करनी चाहिए और जितना हो सके 10 शेयर कम से कम खरीदें जिससे कि आपको नुकसान हो तो वह भी कम हो जाए और फायदा हो तो वह भी बढ़ जाए यही आपको को हमारी राय रहेगी।

3. सस्ते शेयर के चक्कर में ना पड़े

कभी भी सस्ते शेयर के चक्कर में ना पड़े जैसे कि Penny stocks हो गए ऐसे शेयर आपको कभी भी मुनाफा नहीं करा सकते बल्कि जब भी आप ऐसे shares में पैसा लगाएंगे तो आपको नुकसान ही होगा फायदा कभी भी नहीं हो पाएगा।

इसलिए सस्ते शेयर से हमेशा दूर रहें और कोशिश करें ऐसे शेयर का चुनाव करें जिनकी कीमत चाहे महंगी क्यों ना हो पर वह वह आपको मुनाफा करा कर कम से कम तो।

यदि आपने अपने पैसे कहीं पर लगाया है तो आपको वहां से returns भी मिलना जरूरी होता है तो इसलिए ऐसे शेयर में कैसे लगाएं जिसमें आपको फायदा होता है चाहे वह शेयर महंगा ही क्यों ना हो।

तो इस बात का ध्यान रखें जब भी आप कोई शेयर का चुनाव करें और सस्ते शेयर के चक्कर में कभी भी ना पड़े हमारी आपसे यही विनती है।

4. शेयर मार्केट को सीखकर निवेश करें

सबसे जरूरी और सबसे महत्वपूर्ण Point जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें तो पहले आपको शेयर मार्केट की समझ होना जरूरी है अगर आपको यही नहीं पता कि

शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदा जाता है और कब बेचा जाता है तो आप शेयर मार्केट में पैसा कैसे कमाए पाएंगे इसलिए हमारे माध्यम से आप चाहे समझे चाहे फिर आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर समझे पर आपको पहले शेयर मार्केट के बारे में समझना जरूरी है।

जब आप एक बार शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से समझ ले तब आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहिए तब आपको समझ आएगा कि शेयर मार्केट काम कैसे करते हैं अन्यथा आप कभी भी शेयर मार्केट मैं सफल नहीं हो पाएंगे और जब भी पैसा लगाएंगे तो अपने पैसो को गवाने से बचेंगे।

ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योकि ज्यादातर लोगों सफल नही हो पाते है शेयर मार्केट में तो आप ऐसा ना करें।

इसलिए शेयर बाजार के बारे में सिख कर invest करे यही आपको हमारी राय रहेगी।

5. Tax का पहलू क्या है 

लंबी अवधि में growth की इस दमदार संभावना के अलावा शेयरों में निवेश करने का एक सबसे बड़ा फायदा है। stocks हो या फिर mutual fund दरअसल लंबी अवधि में पैसा बनाने का बेहतरीन जरिया तो हैं ही, tax की मार भी इन पर सबसे कम पड़ती है।

अगर आप सबसे ऊंचे यानी 30 % के tax break मिलता है तो बैंक एफडी से मिले रिटर्न पर tax जो लगता है उससे कम शेयर मार्किट में tax लगता है।

दूसरी ओर, अगर आप शेयरों में निवेश एक साल या इससे ज्यादा समय तक बनाए रखें तो केवल 10 % की दर से टैक्स लगता है। तो यही फायदा है शेयर मार्किट में पैसा निवेश करने का।

6. Growth की संभावना कैसी है 

भारत की economy इस मुश्किल दौर में भी सबसे तेजी से बढ़ रही है। साल 2026 तक भारत का जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाने का अनुमान है। साल 2031 तक जीडीपी 10 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है। इस ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान होगा भारत के कॉरपोरेट जगत का और जाहिर है कि सबसे बड़ा फायदा भी उसी को होगा। लिहाजा इन कंपनियों के शेयरों में आप निवेश करेंगे तो आप भी भारत की इस ग्रोथ स्टोरी के भागीदार बन सकेंगे और जाहिर है कि अमीर भी।

स्टॉक मार्केट में निवेश के मौके भारतीय ही नहीं, विदेशी कंपनियों में भी मिल सकते हैं। अगर आप एपल, माइक्रोसॉफ्ट, Netflix , Nike या Amazon जैसी कंपनियों में निवेश करना चाहें

तो इसके लिए कई इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म और म्यूचुअल फंड हैं। भारत से बाहर अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करने में कोई नुकसान नहीं है। कई ग्लोबल कंपनियों का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है और उनकी ग्रोथ की अच्छी संभावना भी है।

READ MORE

7. Homework जरूरी क्यों है 

शेयर बाजार में पैसे लगाने के बारे में आजकल internet पर तमाम जानकारी मिल जाती है। आप खुद रिसर्च कर सकते हैं। shares में निवेश करने से पहले कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर उनके फाइनैंशल स्टेटमेंट को समझना चाहिए। बिक्री क्यों बढ़ी? या मुनाफा क्यों घटा? क्या अपने सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घट रही है? वजह क्या है? शेयर फेयर प्राइस पर है या नहीं? ऐसे सवालों के जवाब आपको तलाशने चाहिए।

अगर आप खुद यह नहीं कर सकते तो किसी ब्रोकर की सर्विस लें। वह अच्छे शेयर चुनने में मदद कर सकता है। म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना भी अच्छा तरीका है क्योंकि उन्हें प्रफेशनल फंड मैनेजर संभालते हैं और मार्केट regulator Sebi उनका regulation करता है।

एक बात याद रखें कि शेयर बाजार से वेल्थ क्रिएशन करना है तो लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं। मोटे तौर पर पांच से सात साल के लिए निवेश करना चाहिए। अगर इस दौरान बाजार में गिरावट का दौर आए तो घबराकर अपने निवेश को घाटे में नहीं बेचना चाहिए।

शुरुआती व्यक्तियों के लिए स्टॉक मार्केट में कैसे Invest करें

हमने आपको विस्तार से समझया की पहले आपको broker चुनना होता है फिर आप demat अकाउंट खुलवाते हो जो जो जरुरी documents ऊपर आपको बताये उनकी मदद से फिर आप आपने demat अकाउंट को आपने

बैंक अकाउंट के साथ जोड़ते हो फिर आप पैसा add करते है इसके बाद आप फिर शेयर को खरीद लेते हो लेकिन ये सब तो कोई भी कर लेगा हमने जो आपको बताया की शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जरूरी बातें जान लें इसके बाद आपको शेयर पैसा लगना चाहिए वरना नहीं।

READ MORE

Share Market Me Investment Kaise Kare

Conclusion 

आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बता दिया कि आप कैसे share market me investment kaise kare ताकि आप भी शेयर बाजार में सफल हो अगर आपको आज का लेख पढ़ने में अच्छा लगा तो आप हमें कमरे में बता सकते हैं धन्यवाद।

FAQs

Q1 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

एक दिन में शेयर बाजार से 100 रुपये से 10,000 रुपये या यहां तक कि 20,000 रुपये भी कमा सकते हैं। लेकिन ये निर्भर करता है की आप कितना जोखिम झेल सकते है।

Q2 शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

हमने आपको विस्तार से समझया की पहले आपको broker चुनना होता है फिर आप demat अकाउंट खुलवाते हो जो जो जरुरी documents ऊपर आपको बताये उनकी मदद से फिर आप आपने demat अकाउंट को आपने बैंक अकाउंट के साथ जोड़ते हो फिर आप पैसा add करते है इसके बाद आप फिर शेयर को खरीद लेते हो।

Q3 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ,मिष्टान फूड्स , विकास लाइफकेयर ,राधे डेवलपर्स (इंडिया) लेकिन हम आपको यही राय देंगे की आप इन shares में पैसा ना लगाए क्योकि ये penny stocks है जिनकी सच हमने आपको ऊपर बताया है।

Q4 क्या हम शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं?

Shares में अपना पहला 1,000 रुपये निवेश करते समय उच्च रिटर्न की उम्मीद न करे अगर आपके पास पैसे कम है तब आप सिखने के लिए जरूर 1,000 रुपये निवेश कर सकते है।

Q5 क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 कमा सकता हूं?

जी हाँ आप कमा सकते है पर आपको उसके लिये ज्ञान, कौशल, अनुभव, अनुशासन और बाजार को समयबद्ध करने की क्षमता हो तब आप रोजना कमा सकते है 500 रूपए।

Leave a Comment