Stock Market Me Paise Kaise Lagaye – Best Stocks में पैसे कैसे लगाये tips अब इस साल 2023 में

यदि आप stock market me paise kaise lagaye के बारे में सीखना चाहते है , तो आपको आज विस्तार से हम आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने का क्या तरीका होता है ताकि आप अपने पैसे को बढ़ा पाए और शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमा पाए एक बात हमेशा ध्यान रखें शेयर मार्केट में कभी भी एक दिन में लाभ प्राप्त नहीं हो सकता शेयर मार्केट में अगर हमें पैसा कमाना है तो कम से कम 1 साल या 2 साल का समय लगता है तो यदि आपको शेयर मार्किट में पैसा कामना सीखना चाहते है , शेयर मार्किट में शेयर कैसे खरीदते है , शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनेे का तरीका है और इत्यादि चीजों को सीखना चाहते है तो आज हम आपको विस्तार से बतयगे की कैसे stock market me paise kaise lagaye तो आज के इस लेख को पूरा पढ़े।

Stock Market Me Paise Kaise Lagaye

Table of Contents

Stock Market Me Paise Kaise Lagaye

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शेयर मार्केट को शेयर बाजार, Equity Market , Wealth Market आदि अन्य कई नामों से जाना जाता है | शेयर मार्केट एक ऐसा Platform है, जहाँ बहुत सी कम्पनियों के शेयर को ख़रीदनें और बेचने का काम किया जाता है | यदि आप किसी कम्पनी के शेयर खरीदते है, तो आप भी उस कम्पनी के shareholder यानी हिस्सेदार प्राप्त कर लेते है |

शेयर मार्केट में लोग कुछ ही मिनटों में लाखों, करोड़ों रुपये कमा लेते है, जबकि बहुत से लोग अपना सब कुछ खो देते कई साल देने के बाद भी दरअसल शेयर बाजार में जोखिम बहुत अधिक है| लेकिन यदि आपको इस मार्केट की अच्छी जानकारी हो जाये, तो आप भी बहुत ही कम समय में लखपति, करोड़पति बन सकते है | सबसे पहले आपको demat account खुलवाना पड़ेगा जो आपको तीन चीजे देनी पड़ती demat account को खुलवाने के लिए pan card , Aadhar card और bank account इन तीन चीजों की जरूरत होगी यदि आप demat account खुलवाना चाहते है।

आईये निचे देखते है और क्या क्या जरुरी चीजे जानना जरुरी है यदि आप शेयर मार्किट से पैसा कामना चाहते है 一

1. सबसे पहले एक ब्रोकर चुनें

broker वो होता है जिसकी मदद से आप शेयर को खरीद बेच कर सकते हैं उसके बिना आप शेयर मार्केट में शेयर को नहीं खरीद सकते लेकिन आजकल आपको किसी ब्रोकर को ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि आजकल आप online पैसा निवेश कर सकते हैं घर बैठे जैसे कि Angel one , Zerodha और Upstocks जैसे भरोसेमंद broking ऐप्स आ चुकी है जिसकी मदद से आप जितने शहर को खरीद भेज करजितने मरीजी शेयर को खरीद बेच कर सकते है सभी काम अब online हो चुका है।

ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं–

  1. डिस्काउंट ब्रोकर 
  2. फुल टाइम सर्विस ब्रोकर

अगर आप शेयर मार्केट में फुल Full Trading करना चाहते हैं यानी 24 घंटे आप शेयर मार्केट में शेयर को खरीद बेच करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको Sherekhan और मोतीलाल ओसवाल जैसे सर्विस ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट खुलवाने की राय देंगे क्योंकि यहां पर आप 24 घंटे broker service provide कर देते हैं।

यदि आप शेयर मार्केट में बहुत ही कम दाम में शेयर को खरीद बेच करना चाहते हैं वह भी आसानी से तो इसके लिए आप डिस्काउंट ब्रोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं बस इसमें एक ही नुकसान यह होता है कि जो ब्रोकर आपको सर्विस प्रोवाइड करते हैं वह उतनी अच्छी सर्विस नहीं प्रोवाइड करते हैं जिस तरह हमने आपको ऊपर बताई लेकिन यह एक नए निवेश के लिए बिल्कुल ही सही साबित रहते हैं क्योंकि जो अभी शेयर मार्केट में नया है उन्हें शेयर मार्केट को सीखने की जरूरत पड़ती है और यहां से आप ही सीख सकते हैं कि शेयर मार्केट में शेयर को कैसे खरीदा और बेचा जाता है और कब शेयर को खरीद कर बेच करना चाहिए डिस्काउंट ब्रोकर के माध्यम से सीख सकते हैं।

आजकल ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में डिस्काउंट ब्रोकर के पास ही अपना डिमैट अकाउंट खुलना पसंद करते है क्योंकि एक तो यहां पर लोगों को फायदा होता है कि उनको जो broker की commission होती है वह कम से कम देनी पड़ती है और साथ ही वह शेयर मार्केट कैसे काम करता है यहां से सीख सकते हैं आसानी से , यदि आप free में अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप अब Upstocks के पास अपना खाता खुलवा सकते हैं यह एक भरोसेमंद ब्रोकिंग एप है जहां पर रतन टाटा जैसे बड़े अमीर इंसान ने पैसा फंडिंग के रूप में दे रखा है।

Read More 

2. डिमैट अकाउंट खोलें

ब्रोकर चुनने के बाद दूसरा step होता है demat account खुलवाना. डिमैट खाता खोलने के लिए आपके पास नीचे चीजें होनी चाहिए―

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक अकाउंट,
  • मोबाइल नंबर,

जब आपके पास ऊपर दी गई सभी चीजें हों तो डिमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर click करें

  1. लिंक पर क्लिक करते ही आप upstox की app download करने के लिए Play store पर पहुंच जाएंगे।
  2. app download करने के बाद आपको ‘Sign up’ बटन पर क्लिक करना है
  3. जिस पर क्लिक करते ही आप पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपनी सारी details भरना है जैसे नाम, date of birth, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि।
  4. जैसे जैसे आप सारी details भरते जाएंगे अगला page खुलता जाएगा जिन पर बाकी चीजें verified करने को बोला जाएगा जैसे आपको अपनी photo कैमरा से खींचकर verify करना होगा, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर verify करना होगा।
  5. एक बार जब सभी चीजें verify हो जाती हैं तो 1-2 अंदर आपके ईमेल आईडी पर Login details और client ID भेज दिया जाएगा जिसकेे द्वारा आप Upstox में Log In कर सकते हैं।

Intraday Trading

3. शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करें

जब आपका डीमैट अकाउंट खुल जाए तब आपको अपनी details भरनी है जैसे की आपकी बैंक details , email id और password इत्यादि जब आप भर लगे तब आप अपने अकाउंट को log in कर सकते है ये सभी करना इसलिए जरुरी है ताकि आप जब अपने अकाउंट को अगली बार log in करे तो आप अपनी Demat account की id और password के मध्यम से आसानी से कर पाए।

जब आप Broker App में Log In हो जाते हैं तो आपको अपना Primary Bank Account select करना होगा जिसके द्वारा आप शेयर बाजार में पैसा खरीद पाएंगे और जब शेयर आप बेचना चाहे तब आसानी से बेच पाएंगे तो इस बात का ध्यान रखे।

इस बात को ध्यान दे की ㅡ

  • आपके द्वारा demat खाते से जोड़ा गया बैंक अकाउंट चालू हालत में होना चाहिए । बैंक अकाउंट कोई भी हो सकता है saving account हो या फिर current account।
  • जो बैंक अकाउंट आपने डिमैट अकाउंट से जोड़ा है उस बैंक एकाउंट में वही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिसके जरिए आप ने डिमैट खाता खोला था ताकि जिस भी broking app के जरिए आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा रहे है उनको verification करने में कही problem न आए ।

4. अपने Demat Account में पैसा add करें

ऊपर दिए गए सभी step जब आप पूरा कर ले तब आपको अपने Broker App में जाकर ‘Add fund‘ पर click करना है और वह Bank Account डालना है अपना जितना पैसा आप add करना चाहते हैं।

बैंक अकाउंट के अलावा आप Net Banking और UPI की मदद से भी पैसा add कर सकते हैं।

Bajaj Finserv Share Price Target 2030

5. अपने पसंदीदा शेयर में निवेश करें

एक बार पैसा ऐड हो जाने के बाद अब आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए तैयार हो गए है। आप जिस भी शेयर में invest करना चाहते हैं उसका नाम google में जाकर search करें और buy button पर click करके अपना पहला शेयर ख़रीदे लीजिये।

आशा करता हूं अब आप आपको समझ आ चुके होगा कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं।

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले जरूरी बातें जान लें

शेयर बाजार में पैसा निवेश करते समय Investors बहुत सारी गलतियां करते हैं जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है. बर्बाद कंपनीयों में निवेश करने से आपका मेहनत से कमाया हुआ पैसा डूब सकता है इसीलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले नीचे दी गई आवश्यक बातों पर विचार करें तब तय करे की कोनसी कंपनी में पैसा निवेश करना है ―

1. कभी भी एक साथ पूरा पैसा ना लगाएं

अधिकतर नए निवेशक अपना पूरा पैसा शेयर बाजार में एक बार में डाल देते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकें। यह उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। चाहे मार्केट ऊपर हो या नीचे आपको कभी भी lumpsum यानि पूरा पैसा कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए बल्कि इसके बजाय आपको SIP (Systematic Investment Plan) यानि धोड़ा पैसा अभी निवेश कर दिए और और धोड़ा जब आपको पहले investment से लाभ होआ या नुकसान तब तय करे की बाकि बची पैसा कब निवेश करना है इस तरहा से आपको शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहिए ।

2. Risk को diversify करें

एक ही शेयर में पूरा पैसा लगाने के बजाए अच्छा है कि आप 10 अलग-अलग शेयरों में पैसा लगाएं ताकि इस प्रकार से अगरआपके द्वारा लगयी गयी कमपनीओ में से 5 कंपनियां अगर डूब भी जाती है तो भी आपको बची हुई 5 कंपनियां उनसे कई गुना ज्यादा रिटर्न दे जाएंगी इस तरह से आपको शेयर को खरीदना चाहिए।

अपने Portfolio का सबसे बड़ा हिस्सा आपको Large cap वाली कंपनियों के stocks को रखना चाहिए उसके बाद midcap में और सबसे कम पैसा आपको small cap वाली कंपनियों में लगाना चाहिए। इस तरह आप अपने शेयर बाजार के जोखिम को कम कर सकते हैं और शेयर मार्किट में पैसा कमा सकते है। यदि आपको समस्या आ रही इन बातो को समझने मेंइसलिए हम आपको निचे एक वीडियो दे रहे जहां आप इन चीजों को आसानी से समझ पाएंगे।

3. सस्ते शेयर के चक्कर में ना पड़े

जिन लोगों के पास कम पैसा होता है वह अक्सर सबसे सस्ते शेयर में ही निवेश करते हैं और ऐसे पेनी स्टॉक्स में निवेश करना ही उनकी सबसे बड़ी भूल होती है क्योंकि ऐसी कंपनियों का बिजनेस या तो पूरी तरह से चौपट हो चुका होता है या फिर कंपनी अच्छे sales और profit नहीं दिखा पाती है जिससे शेयर प्राइस नीचे ही जाता रहता है और एक समय पर आप उसे बेच देते हैं और अपना नुकसान कर लेते हैं. इसीलिए हमेशा fundamentally जो मजबूत कंपनियों है उनमे पैसा निवेश करे इसके लिए भी हमने आपको निचे वीडियो दे रखी है यह से आप आसानी से समझ सकते है।

4. शेयर मार्केट को सीखकर निवेश करें

यह सबसे महत्वपूर्ण point है अधिकतर लोग शेयर बाजार को बिना सीखे और समझे पैसा लगाने की गलती करते हैं। यही कारण है कि india में ज्यादातर लोग शेयर बाजार में अपने पैसे का नुकसान करते हैं जबकि अगर समझदारी से निवेश किया जाए तो आप शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमा सकते हैं बस आपको शेयर मार्किट को सीखना बहुत जरुरी है यदि आप शेयर बाजार से अच्छा पैसा कामना चाहते है।

शेयर मार्केट को सीखने के लिए आपको पहले basics चीजों को समझना होगा , जब आप अच्छी तरह से शेयर की fundamental और technical research करना सीख जायेगे यदि आप शेयर बाजार में पैसा कामना चाहते है तो इस का हमेशा ध्यान रखे अन्यथा आप शेयर मार्किट से कभी भी पैसा नहीं कमा पाएंगे।

5. निवेश की अवधि रखे लंबी (Prolonged investment Period)

कई बार नए निवेशक शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हुए बहुत घबराते हैं, दरअसल मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को देखते हुए उन्हें पैसा डूब जाने का डर रहता है। ऐसे में अधिकांशतः वह बहुत ही कम में  हार मान लेते हैं और पैसा इन्वेस्ट करना बंद कर देते है | कई बार छोटे इन्वेस्टर मार्केट में सुबह पैसे इन्वेस्ट करते है और थोड़ा सा प्रॉफिट मिलते ही वह शाम को शेयर बेच देते है परन्तु यह पूरी तरह से गलत है |

हालाँकि ऐसा करनें से वह थोड़ा ही लाभ कम पाते है अर्थात वह बड़ी रकम या बड़ा लाभ हासिल नहीं पाते है | कुल मिलकर कहनें का आशय यह है, कि एक बड़ी रकम को हासिल करने के लिए आपको निवेश की अवधि लंबी अर्थात बढ़ानी होगी।

6. लालच में बिल्कुल भी न आयें

कई निवेशक लालच के चलते अपना काफी नुकसान कर बैठते हैं और इस बात की उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है | कई बार निवेशक लालच में पड़कर अच्छा प्रॉफिट कम लेते है लेकिन कभी-कभी जल्दीबाजी में अपना पूरा पैसा गवां बैठते है | इसलिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें से पहले अपनें टारगेट को देखे इसके बाद ही मार्केट में पैसा निवेश करे |

7. भावनाओं पर रखेंनियंत्रण (Control Your Emotions)

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आना एक स्वाभाविक बात है | इसके कभी आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिल जाता है और कभी घाटे का सौदा हो जाता है | ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए और लालच में आकर जल्दबाजी में भावनाओं में बहकर शेयर नहीं खरीदना चाहिए और ना ही शेयर को बेचना चाहिए| दरअसल आप इस मार्केट में जितने अधिक समय तक टिके रहेंगे आपको उतनी अधिक जानकारी होगी | जब आपको जानकारी अधिक होगी तो आप भविष्य में अधिक लाभ कम सकते है | इसलिए आप यह कोशिश करे कि सही जानकारी को ध्यान में रखते हुए लंबे समय तक पैसा लगाते रहे।

8. अपने आप को हमेशा अपडेट रखे (Always Keep Yourself Up-To-Date)

शेयर मार्केट से सम्बंधित आपको हर छोटी और बड़ी बात की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | आप जब भी शेयर ख़रीदे उसके बारें में मार्केट में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी रखे | कई बार देखनें को मिलता है, कि कुछ लोग शेयर तो खरीद लेते हैं परन्तु उन्हें उस स्टॉक के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है | जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आपके लिए यह आवश्यक हो जाता है, कि शेयर बाजार से जुड़ी हर छोटी और बड़ी चीज के बारे में जानकारी रखें तब पैसा इन्वेस्ट करे| ऐसी स्थिति में आप बिना किसी नुकसान के अच्छा लाभ कम सकते है|

9. भविष्य को देखते हुए ही करें निवेश (Investing in The Future)

शेयर बाजार में आप जब निवेश करे तो भविष्य को देखते हुए ही करें। मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करनें से पहले आपको यह जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए कि किस कम्पनी के अच्छा प्रदर्शन करनें की संभावनाएं है | मार्केट में इस तरह से पैसा इन्वेस्ट कर आप अच्छी कमाई कर सकते है |

10. एक ही सेक्टर में निवेश करनें से बचे (Avoid Investing in The Same Sector)

शेयर मार्केट में यदि आप कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको अलग-अलग सेक्टर में निवेश करना चाहिए | यदि आप एक ही सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट करते है तो आप अधिक लाभ प्राप्त नही कर पाएंगे | दरअसल शेयर मार्केट में जब किसी एक सेक्टर की स्थिति बिगड़ती है, तो दूसरा सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता है। ऐसे में यदि आपने कई सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट किया है आप उससे पैसा कमा सकते है | इसलिए आपको अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए हमेशा अलग-अलग सेक्टर में निवेश करना चाहिए |

11. गिरावट के माहौल में खरीदे शेयर (Shares Bought in Downward Spiral)

शेयर मार्केट में अच्छा लाभ कमानें के लिए आपको सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है | जब कभी आपको शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिले ऐसी स्थिति में आपको शेयर खरीदते रहना है। आपके ऐसा करनें से शेयर का प्राइस एवरेज रहेगा और जब कभी आपके शेयर का प्राइस ऊपर जायेगा तो ऐसी स्थिति में आपको लाभ अधिक होगा। कुल कुल मिलाकर हमारा कहनें का आशय यह है, कि आपको किसी दूसरे व्यक्ति की देखा देखीं नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसे में आपको भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है अर्थात आपको सदैव अपने हिसाब से पैसा लगाना चाहिए |

Stock Market Me Paise Kaise Lagaye

12. घबराहट में शेयर न बेचे (Dont Sell Shares in Panic)

शेयर बाजार एक जोखिम से भरा हुआ मार्केट है, जहा आपको कभी भी जोखिम उठाना पड़ सकता है परन्तु इससे आपको कभी भी घबराना नहीं चाहिए। यदि आप हमेशा घबराहट में रहेंगे तो आप अच्छा मुनाफा नही कमा पाएंगे | दरअसल, घबराहट के माहौल में इन्वेस्टर अपने शेयरों को जल्दी-जल्दी बेचने की कोशिश करते हैं। जबकि आपको कभी ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि यदि आप मार्केट से अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है, तो हमेशा घबराहट में अपने शेयर बेचनें से बचना चाहिए |

Read More

Stock Market Me Paise Kaise Lagaye

इन सभी चीजों को जब आप गहराई से समझ लेते है तब आप stock market me paise kaise lagaye ये सीख जायेगे और पैसा कामना भी सीख जायेगे।

Conclusion

यदि आज आपको stock market me paise kaise lagaye के बारे में में समझ आ गया तो हमे comment में जरूर बता देना और आज का लेख पढ़ने में मजा आया की नहीं ये भी जरूर बतईयेगा और आपके मन में कोई सवाल या शका हो तो हमे comment में बता देना हम आपके उस सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।

FAQs

Q1 : क्या मैं शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकता हूं?

जी हाँ आप 1000 रूपए से शुरआत कर सकते है शेयर मार्किट पैसा लगने के लिए और यदि आपको जानना है की stock market me paise kaise lagaye तो आप हमरे लेख को follow करे।

Q2 : स्टॉक मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है?

इसके लिए आप हमरे लेख को follow करे अगर आप ऐसा करते है तो आप सीख जायेगे की stock market me paise kaise lagaye ताकि शेयर मार्किट से पैसा कमा सके।

Q3 : 1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

एक दिन में आप शेयर बाजार से 100 रूपए से लेकर 10 हजार तक कमा सकते है और जो शेयर बाजार के अंदर बहुत ही अनभवी होते है वो एक दिन का 20 हजार रूपए तक काम जाते है तो आपको पता लग गया होगा की शेयर बाजार से एक दिन में कितना पैसा कमाया जा सकता है।

Q4 : शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

सबसे पहले तय करें कि, क्या यह आपके लिए सही रणनीति है , शेयर मार्केट से संबंधित शिक्षा प्राप्त करें , एक online broker चुनें , स्टॉक पर Research करना शुरू करें , Plan बनाएं कि शेयर को कब खरीदना और बेचना है।

Q5 : क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 कमा सकता हूं?

हाँ , कोई भी कमा सकता है, बस शर्त उसके पास आवश्यक ज्ञान, Skill, अनुभव, अनुशासन और बाजार को समय देने की क्षमता होनी चाहिएयदि कोई इन सभी का शेयर बाजार में धीरे धीरे करता जायेगा तो में समझता हूँ की वो जो ये सब कर सकता है तो वह कमा सकता है।

Leave a Comment