Share Market Mein Dividend kaise Milta Hai – Dividend Investing: शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक संपूर्ण Guidance

दोस्तों share market mein dividend kaise milta hai क्या आपको पता है ज्यादातर लोगों ऐसा लगता है कि शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए उनको किसी भी शेयर को बेकने के बाद ही फायदा नुकसान होता है एक तरीका यही होता है शेयर मार्किट से पैसा कमाने का लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट में Dividend से भी पैसा कमाया जाता है अब ज्यादातर लोग सोचेंगे किए Dividend आखिर कौन से शेयर पर मिलता है और कौन सी कंपनी कब अपना Dividend अपने shareholder को देती है ,क्या Dividend से करोड़पति बना जा सकता है ,Dividend के नुकसान और फायदे क्या क्या है ,Dividend वाले stock में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए या नहीं आज हम आपको यही सारी बातें basic से लेकर advance तक में बताएंगे कि क्या शेयर मार्केट में Dividend से पैसा कमा कर कोई अमीर बन सकता है और कितना पैसा मिलता है शेयर पर जो Dividend को देता है मैं वादा करता हूं यदि आपने आज का हमारे इस लेख को पूरा पढ़ लिया तो आपको Dividend क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो जो भी जानने के इच्छुक हैं डिविडेंड से पैसा कैसे कमाया जाए तो आज केस लिखो पूरा पढ़िए।

Share Market Mein Dividend kaise Milta Hai

Table of Contents

Share Market Mein Dividend Kaise Milta Hai

शेयर मार्केट में Dividend मिलने का तरीका होता है कि आप ऐसे कौनसे शेयर ले जो आपको कंपनियां हर साल या हर 6 महीने में अपने शेयर को Dividend देती है अब ऐसे शेयर को कैसे ढूंढते हैं पहले हम आपको वह बताते हैं जैसे Tega Industries ,Apollo Hospital ,Godawari Power ,Neelamalai Agro आदि कुछ कंपनियां हैं जो Dividend declare करती है साथ ही आपको अपने Per Share पर Dividend मिलेगा और Per Share का मतलब है के हिसाब से मिलेगा यानी मान लीजिए आपको एक शेयर पर मिला 2 रूपए तो आपने कुल 10 शेयर खरीदे थे मतलब आपको 10 शेयर पर 20 रूपए मिल गया इस तरह से शेयर मार्केट में आपको Per Share पर Dividend दिया जाता है अब आपको इतना तो पता चल चुका है की share market mein dividend kaise milta hai अब हम आगे देखते है की कैसे ऐसे शेयर जो dividend देते है अपने Per Share उनकी कैसे खोज करे।

Dividend को हिंदी में क्या कहते हैं

Dividend को हिंदी में लाभांश के नाम से जाना जाता है मतलब लाभांश का मतलब होता है Net Profit का वो हिस्सा जो shareholder को दिया जाता है उसे हम dividend के नाम से बोलते हैं।

Dividend Income क्या होती है

Dividend Income वो पैसा होता है जो शेयर को रखने पर मिलता है यानी जब कंपनी के पास ज्यादा से ज्यादा शेयर होंगे तब आपको Per Share पर Dividend Income ज्यादा से ज्यादा मिलेगी।

Example of dividend in hindi

अगर आपके पास TATA कंपनी के 300 शेयर हैं और प्रति शेयर आपको ₹10 मिल रहा है तो आपके Dividend Income 300 ×10 यानी ₹3000 हो गई।

Dividend Yield क्या है

Dividend yield का मतलब होता है कि शेयर प्राइस पर कंपनी कितना % का Dividend देती है मान लेते है अगर आपको एक शेयर की कीमत ₹500 पड़ी थी तो उस ₹500 का % कंपनी अपने Dividend के रूप में देगी इसको नीचे उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

Dividend yield formula

Dividend Yield = dividend per share / current market price of a share

मान लीजिये अगर JPH कंपनी का शेयर प्राइस ₹200 है और उसने 10 रुपये per share का dividend दिया है तो कंपनी का dividend yield होगा।

(10/200) × 100 = 5%

इसका मतलब है JPH कंपनी में निवेश करने पर आपको annually 5% का dividend जायेगा।

निवेशक डिविडेंड वाले शेयर में निवेश क्यों करते हैं

Share Market Mein Dividend kaise Milta Hai

लोग Dividendवाले शेयर को इसलिए खरीदते हैं क्योंकि इस शेयर को खरीदने पर लोगों को ऐसा लगता है कि यदि कंपनी को फायदा हो या नुकसान हमको तो dividend मिलेगा ही मिलेगा तो इस वजह से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि हम अगर dividend वाले शेयर को खरीद ले तो हमको फायदा होगा और शेयर मार्किट में पैसा कमाने का सिर्फ और सिर्फ दो ही तरके से कमाया जा सकता है।

  1. पहला शेयर को कम प्राइस में खरीद कर ज्यादा में बेचना
  2. दूसरा dividend के द्वारा

साथ ही कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि अगर share price बढेगा ही नहीं तो भी हम अगर 10% dividend yield वाली कंपनी में निवेश कर देते हैं तो भी वे FD के 6% से ज्यादा रिटर्न तो मिल ही जायेगा तो इस कारण लोग dividend stocks में निवेश करना पसंद करते है।

आपके Portfolio में जितने ज्यादा से ज्यादा शेयर होंगे आपको उतना ही ज्यादा dividend मिलता है इसलिए लोग इसे शेयर मार्केट से Regular income या passive income कमाने का जरिया मानते हैं।

और देखा जाए तो यह सच भी है क्योंकि आप दुनिया के किसी भी अमीर आदमी की देख ले की वह जैसे इंडिया के मुकेश अंबानी या गौतम अडानी हों, Tesla के मालिक Elon musk, Microsoft के मालिक bill gates या फिर Amazon के मालिक Jeff Bezos कोई भी हो,

ये सभी लोग इसलिए अमीर नहीं है क्योंकि इनके पास इनकी कंपनियों के ज्यादातर शेयर्स हैं बल्कि इसलिए अमीर है क्योंकि ये लोग हर साल अपनी कंपनियों से (जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां है) उनसे हर साल हजारों करोड़ों रुपए की dividend income से कमाते हैं।

Dividend को समझना क्यों जरूरी है

दोस्तों Dividend के बारे में समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि शेयर मार्केट से पैसा कमाया जाता है लेकिन सिर्फ यही जानते कि Dividend से भी कमाई होती है शेयर मार्केट में लोगों को बस इतना लगता है कि शेयर मार्केट में सिर्फ शेयर को खरीद बेचकर ही पैसा कमाया जाता है लेकिन Dividend भी एक चीज होती है शेयर मार्केट में जिससे लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा जाते हैं हर साल जैसे कि हमने आपको ऊपर कई सारे बड़े-बड़े लोग दुनिया में जो सिर्फ Dividend पैसा कमा रहे हैं इसी तरह कई आम लोग भी ऐसे हैं जो लाखों-करोड़ों पर सिर्फ शेयर मार्केट में Dividend से कमा रहे हैं।

कौन सी कंपनियां Dividend देती हैं

कौन सी कंपनियां डिविडेंड देती हैं?

दोस्तों एक बात ध्यान रखें की Dividend से वही कंपनियां देते हैं जो profit में चल रही हो कभी भी ऐसा नहीं होगा जो कंपनी loss में चल रही है वह अपने share holder को Dividend distribute कर रही हो ऐसा कभी नहीं हो सकता Dividend वह कंपनी देती है जो काफी बड़ी और grow कर रही हो और अच्छा खासा profit कमा रही है क्योंकि जब कंपनी नई और और अपने बिजनेस को बड़ा (expand) करना चाहती है तब वह ज्यादा ज्यादा लोगों को Dividend distribute है ताकि वह अपने बिज़नेस को बड़ा कर सके

ऐसा नहीं है कि अगर कंपनियां dividend नहीं देती है तो इन्वेस्टर्स को फायदा नहीं होता है बल्कि अगर कंपनी अपने profit को dividend देने की बजाय सही जगह लगाकर अपना बिज़नेस बढ़ाती जाएगी तब तक उसका  नेट प्रॉफिट भी बढ़ता रहेगा।

और Profit बढ़ने से भी फायदा investors को ही मिलेगा

इसमें दो तरह से share holder को फायदा होगा पहला एक तो कंपनी के शेयर का प्राइस बढ़ गए इसका मतलब जिस व्यक्ति ने इस कंपनी का शेयर करें खरीद रखा था उसको ज्यादा ज्यादा शेयर को बेचकर फायदा होगा और

दूसरा कंपनी अपने share holder को ज्यादा ज्यादा dividend देगी क्योंकि उनको ज्यादा से ज्यादा फायदा हुआ है यानी Profit हुआ है इस तरह से जिस व्यक्ति ने ऐसी कंपनी में निवेश की और जिस कंपनी के शेयर की कीमत भी बढ़ रही हो साथ में वह कंपनी अपने share holder को ज्यादा से ज्यादा dividend दे रही हो तो इससे फायदा सिर्फ और सिर्फ investors को ही होता है यानी जिस व्यक्ति ने उनकी कंपनी में निवेश किया होआ है।

Types of dividend in hindi

Dividend 5 प्रकार के होते हैं:

  1. Cash dividend
  2. Stock dividend
  3. Scrip dividend
  4. Liquidating dividend
  5. Property dividend

अधिकतर कंपनियां Cash dividend ही देती है इसीलिए बाकी सब Types of dividend के बारे में जानने की आपको जरूरत नहीं है

Cash Dividend दो प्रकार के होते हैं―

  1. Interim dividend
  2. Final dividend

Interim dividend kya hota hai

यह Dividend में आपको हर 6 महीनो के बीच में दिया जा सकता है ये उस कंपनी पर निर्भर करता है की वह कंपनी अपने share holder को हर 6 महीनो में कब Dividend देगी पर हम साथ ही हम आपको बता दे की इसमें आपको हर तीसरे महीने में dividend दिया जायेगा क्योकि यह dividend इस तरीके से काम ही ऐसे करता है तो इस तरह के dividend को हम Interim Dividend कहते है।

Final dividend kya hota hai

यह वह Dividend होता है जो Investors को साल के अंत में मिलता है मतलब आपको हर साल annual basis पर जो dividend मिलता है उसे ही ‘Final dividend‘ कहते हैं।

Dividend कौन देता है

dividend कब देना है कब नहीं ये तय करते है कमपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स (board of directors) उनको कमपनी ने ये अधिकार दे रखा है जहाँ वही तय करेंगे की dividend कब देना है या नहीं

अगर उन्हें लगता है कि वह Profit का उपयोग बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं तो वह dividend नहीं देते हैं और अगर उन्हें लगता है कि बिजनेस को बढ़ाना थोड़ा मुश्किल है तो वह Profit का कुछ भाग share holders के बीच distribute कर देते हैं।

Dividend कब मिलता है

सभी कंपनियां Dividend नहीं देती इसीलिए क्योकि कंपनी चाहती है की उनको जो पैसा उनके शेयर को मार्किट में issue करके मिला उसका सही उपयोग हो सके तभी आपको उन कंपनियों के शेयर खरीदने होंगे जो dividend देती हैं और ऐसी कंपनियों की लिस्ट आपको online सर्च के द्वारा यूट्यूब के माध्यम से मिल जायेगा हम आपको निचे एक वीडियो दे रहे वहाँ से आप समझ सकते है की कोनसी कमपनी dividend देती है और कोनसी नहीं dividend देने की घोषणा कंपनी अपनी AGM यानी Annual General Meeting में करती है।

Dividend dates in hindi

डिविडेंड लेने के लिए कुछ dates आपको ध्यान रखना पड़ता है जैसे―

Record date:

  • यह वह तारीख है जिस दिन कंपनी के document record में आपका नाम एक share holder के रूप में होना चाहिए।
  • Dividend देने वाली कंपनी record date की publicly घोषणा करती है।
  • कंपनियां साल में कितनी भी बार Dividend दे सकती हैं इसीलिए हर बार कंपनी एक record date की घोषणा करते हैं ताकि public को पता चल सके कि अगर उन्हें Dividend लेना है तो कब तक आना है शेयर buy करना होगा।
  • अगर record date के दिन आपका नाम कंपनी के share holder लिस्ट में नहीं होगा तो आपको dividend नहीं दिया जाएगा।

Ex dividend date:

  • Ex dividend date सामान्यतः record date के एक दिन पहले होता है मतलब कोई कंपनी जब record date का announcement करती है तो Ex dividend date उसके 1 दिन पहले set हो जाता है।
  • अगर आपको किसी कंपनी के Dividend चाहिए तो आपको उस कंपनी के शेयर को Ex dividend date से पहले खरीदना पड़ता है।
  • अगर Ex dividend date से पहले तक आपके पास शेयर नहीं होते हैं तो आपको Dividend नहीं मिलेगा।

Dividend कैसे मिलता है

Stock market में आपको Dividend आपके पास मौजूद शेयर्स की संख्या के आधार पर दिया जाता है मतलब आपके पास जितने shares होते हैं उतना ही Dividend आपको प्रति शेयर के हिसाब से मिलता है।

  • अगर TATA company प्रति शेयर 5 रुपये Dividend देती है और आपके पास 500 share हैं तो आपको (500 × 5) यानी ₹2500 Dividend मिलेगा।

How to calculate dividend in hindi

Share Market Mein Dividend kaise Milta Hai

डिविडेंड कैलकुलेट करने के लिए आप डिविडेंड यील्ड फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं. इसके अनुसार अगर आपके पास किसी TATA company के 100 शेयर हैं, उसकी Dividend Yield 5% है और current मार्केट price 200 रुपये है तो आपको 1000 रुपये Dividend मिलेगा।

ऊपर दिया गया calculation मैंने नीचे दिए गए formula के अनुसार किया:

Dividend formula in hindi

Dividend = Current share price × dividend yield × number of shares ( जो आपके पास हैं)

इस formula से Dividend का calculation करने के लिए आपको 3 चीज़े पता करनी पड़ती है―

  1. पहला, कंपनी का करंट मार्केट प्राइस (CMP) जो आप Google पर सर्च करके पता कर सकते हैं।
  2. दूसरा, Dividend yield जो शेयर के चार्ट के नीचे छोटे अक्षरों में लिखी रहती है।
  3. तीसरा, आपके पास कितने शेयर हैं उनकी संख्या जो आप अपने broker app के portfolio में जाकर देख सकते हैं।

प्रति शेयर लाभांश की गणना कैसे करें

अगर आप प्रति शेयर लाभांश की गणना करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए formula में से ‘number of share‘ हटा दीजिए फिर आप प्रति शेयर लाभांश यानी (dividend per share) आसानी से calculate कर सकते हैं।

अब तक आपने dividend का calculation करना सीख लिया अब आगे जानते हैं कि―

कौन सी कंपनी कब और कितना dividend देती है यह check करने के लिए आपको moneycontrol या ticker tape website पर जाना होगा। वहां जाकर आप dividend date पता कर सकते हैं और per share dividend भी चेक कर सकते हैं।

अब आइए step by step जानते हैं कि ticker tape website के द्वारा dividend कैसे चेक करें

  • सबसे पहले Ticker tape की website open कीजिये।
  • आप Search stocks पर click कीजिए।
  • अब किसी भी कंपनी का नाम लिखकर सर्च करें।
  • अगले पेज पर आपको उस शेयर की पूरी details दिख जाएगी जैसे― शेयर का चार्ट, financial ratio, कंपनी profile, peer competitors, share holding आदि।
  • इसके बाद अगर आप थोड़ा नीचे और scroll करेंगे तो recent event वाले सेक्शन में आपको dividend के बारे में भी दिख जाएगा कि कंपनी किस तारीख को कितना dividend देने वाली है या दे चुकी है।

How to check dividend in hindi

dividend के फायदे

  • अगर आप dividend देने वाली कंपनियों के शेयर खरीद कर sell नहीं करते हैं बल्कि लंबे समय के लिए होल्ड करके रखते हैं तो आपको शेयर प्राइस बढ़ने से तो फायदा होता ही है साथ ही हर साल dividend से भी इनकम होती है।
  • स्टॉक मार्केट में कुछ अच्छे dividend देने वाले मजबूत stocks भी हैं जैसे; Britania industries जिनमें निवेश करने पर आपका पैसा समय के साथ grow होता रहता है और side में dividend income भी मिलती रहती है।

dividend के नुकसान 

  • ट्रेडर्स को dividend का फायदा नहीं मिलता है क्योंकि वह सुबह शेयर खरीदते हैं शाम को बेच देते हैं जबकि dividend के लिए stocks को होल्ड करके रखना पड़ता है इसलिए अगर आप trading करते हैं तो आपको dividend नहीं मिलेगा।
  • कुछ लोग ऐसा करते हैं कि जब कंपनी डिविडेंड का announcement करती है तो वह share को buy कर लेते हैं और जब उन्हें dividend मिल जाता है तो शेयर को sell कर देते हैं।
  • लेकिन अगर आप वास्तव में स्टॉक मार्केट से अमीर बनना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छी कंपनी के शेयर को लंबे समय के लिए hold करना होगा, इससे stock का price भी बढ़ेगा और आपको dividend भी मिलता रहेगा जिससे आपको एक Regular income भी होती रहेगी।

Dividend से संबंधित जरूरी बातें

Share Market Mein Dividend kaise Milta Hai

डिविडेंड कितना परसेंट मिल रहा है इस पर ध्यान मत दीजिये

  • अगर आप सिर्फ डिविडेंड के लिए स्टॉक खरीद रहे हैं तो कितना (%) डिविडेंड मिल रहा है ये मत देखिए क्योंकि डिविडेंड हमेशा face value पर मिलता है ना कि शेयर प्राइस पर।
  • मतलब अगर ITC 10 रुपये का डिविडेंड देती है तो अगर आप यह देखेंगे कि कितने परसेंट डिविडेंड दिया तो न्यूज़ चैनल्स में आपको दिखेगा 100% dividend दिया क्योंकि यह 100% फेस वैल्यू पर दिया जाता है।
  • इसलिए आपको डिविडेंड यील्ड देखना चाहिए कि आपको साल में करंट शेयर प्राइस पर कितना dividend मिलेगा।

2. डिवीडेंड के लालच में debt वाली कंपनियों में निवेश ना करें

  • आपको चेक करना चाहिए कि कंपनी डिविडेंड क्यों दे पा रही है मतलब कंपनी को सच में मुनाफा हुआ भी है या नहीं।
  • अगर कंपनी पर कर्जा (debt) है और फिर भी वह डिविडेंड बांट रही हैं तो आपको ऐसी कंपनी से दूर रहना चाहिए।
  • जैसे; अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) कंपनी का dividend yield 10% है और इस कंपनी पर कर्ज देखें तो करोड़ों रुपए का डेट है. अब चूंकि यह सरकारी कंपनी है इसलिए अब तक मार्केट में stable है वरना कोई प्राइवेट कंपनी होती तो अब तक बर्बाद हो चुकी होती।
  • ना सिर्फ IOC बल्कि अन्य सभी सरकारी कंपनियां भी बहुत सारा debt होने के बावजूद भी डिविडेंड देती हैं और यही कारण है कि इनका शेयर प्राइस long term में कभी नहीं बढ़ता है।

3. डिविडेंड से पहले शेयर प्राइस हिस्ट्री देखें

  • ये सरकारी कंपनियां बैंक से लोन लेती हैं और उसे डिविडेंड के रूप में लोगों को बांट देती हैं ताकि लोग इनमे पैसा invest करते रहे वरना इनकी शेयर प्राइस हिस्ट्री देख कर कोई भी इन कंपनियों में निवेश नहीं करेगा मतलब लोग सिर्फ dividend के लालच में आकर ऐसी कंपनियों में पैसा लगाते हैं।
  • अगर आप इन कंपनियों का पिछले 5 साल का चार्ट पेटर्न उठाकर देखे तो आपको शेयर प्राइस नीचे ही जाता दिखाई देगा क्योंकि cash रिज़र्व बढ़ने के बजाय कम हो रहे हैं।
  • जबकि अगर कंपनी पिछले साल 10% डिविडेंड बांटने की बजाए अपने पास रखती तो शेयर प्राइस 10% बढ़ जाता।
  • सीधी बात है कि अगर कंपनी के ऊपर बहुत सारा loan है तो सबसे पहले उसे अपने मुनाफे से डेट चुकाना चाहिए और उसे बिजनेस की ग्रोथ में लगाना चाहिए ना कि डिविडेंड बांटना चाहिए
  • क्योंकि कंपनी अपना डेट जितना कम करेगी उसे उतना ही कम interest देना पड़ेगा जिससे अगले साल उसका नेट प्रॉफिट बढ़ेगा जिसका फायदा अंत में कंपनी के शेयर होल्डर्स को ही मिलेगा।
  • लेकिन अगर कंपनी debt चुकाने की बजाए डिविडेंड बांट रही है तो ऐसा करने से उस पर कर्ज बढ़ता जाएगा और कंपनी डूबती जाएगी।

4. डिविडेंड टैक्स के बारे में जरूर पता कर लें

आपको पता होना चाहिए कि डिविडेंड हमेशा नेट प्रॉफिट में से दिया जाता है मतलब वह प्रॉफिट जिस पर कंपनी पहले ही income tax सरकार को दे चुकी है लेकिन कंपनी जब आपको dividend देती है तो आपको भी उस dividend पर tax देना पड़ता है।

5. डिविडेंड इनकम से ज्यादा शेयर प्राइस की ग्रोथ पर ध्यान दें

  • कुछ लोग सोचते हैं कि उन्हें तो सिर्फ डिविडेंड से मतलब है फिर चाहे कंपनी लोन लेकर उन्हें डिविडेंड दे रही हो या कहीं से भी मतलब उन्हें अगर 10% हर साल dividend मिल रहा है तो वह खुश हैं।
  • लेकिन ऐसा सोचने वालों को मैं बता दूं कि जब भी कंपनी dividend बांटती है तो कंपनी की वैल्यू कम हो जाती है और शेयर प्राइस गिर जाता है।
  • यह सच है कि कंपनी जो डिविडेंड देती है उसका नतीजा शेयर प्राइस को भुगतना पड़ता है।
  • इसका प्रूफ यह है कि pidilite और asian paint जैसी multibagger return देने वाली कंपनियां बिल्कुल ना के बराबर डिविडेंड देती हैं क्योंकि वह अपने पैसे को बिजनेस की growth में लगाती हैं जिससे लॉन्ग टर्म में शेयर प्राइस बहुत तेजी से बढ़ता है और निवेशकों को फायदा होता है।
  • यहां तक कि Google जैसी बड़ी कंपनी भी डिविडेंड नहीं देती है बल्कि जितना भी मुनाफा होता है उसे वापस अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करती है।
  • इसीलिए आपको सिर्फ यह देखकर खुश नहीं होना चाहिए कि कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है बल्कि यह देखना चाहिए कि कंपनी dividend कैसे दे पा रही है।

6. चेक करो dividend देने के पीछे कंपनी के promotors का क्या मकसद है

  • अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि कुछ लोग तो सिर्फ डिविडेंड के भरोसे ही retire होने की सोचते हैं मतलब एक बार बहुत सारा पैसा किसी ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया और फिर जिंदगी भर के लिए उन्हें पैसा आता रहेगा।
  • और शायद यही कारण है कि यह सरकारी कंपनियां जिनमें बहुत सारे लोगों का पैसा लगा हुआ है वह उसे maintain करने के लिए dividend देती जा रही है क्योंकि वह अगर अचानक से dividend देना बंद कर देती है तो बहुत सारे लोगों की लाइफ पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
  • आपको यह समझना चाहिए कि कंपनी के promotors का मकसद होता है कंपनी की intrinsic value को बढ़ाना ना कि डिविडेंड बांटना ताकि लोग आपकी कंपनी का शेयर खरीदें. जानिए intrinsic वैल्यू क्या होती है? (विस्तार से)
  • अगर आप कंपनी के मालिक हैं तो आप कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ाने के बजाय जिन लोगों को डिविडेंड दे रहे हैं उनके साथ भी आप गलत ही कर रहे हैं क्योंकि शेयर का दाम नहीं बढ़ रहा और वह इस आशा में बैठे हैं कि share का दाम बढ़ेगा।
  • कंपनी का मालिक होने के नाते आपका primary goal होना चाहिए कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ाना क्योंकि आपने डिविडेंड देने के लिए कंपनी नहीं खोली है बल्कि शेयर प्राइस बढ़ाने के लिए कंपनी खोली है जिसमें सभी का फायदा है।

Sabse Jyada Dividend Dene Wale Share

Tata Steel Limited

Tata Steel भारती की सबसे बड़ी लौह इस्पात कंपनी है। यह Tata Group की काफी बड़ी कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना सन् 1907 में किया गया था और तब से आज तक इसका बिजनेस काफी अच्छे तरीके से चल रहा है। इसने बीते वर्षों में काफी अच्छा रिटर्न और डिविडेंड दिया है।

बता दें की Tata Steel कम्पनी को पहुंच भारत के साथ साथ भारत के बाहर के देशों में भी फैला हुआ है। Tata Steel टाटा समूह की सबसे अधिक मुनाफे कमाने वाली कंपनियों में से एक है। इसका बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 1,23,619 करोड़ रुपए है।

ये कम्पनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आती है क्योंकि यह डिविडेंड भी काफी ज्यादा देती है। इसने जून 2022 में अपने सभी शेयर धारकों को 51 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। इससे पहले जन 2021 को भी इसमें 25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था।

2. Vedanta Limited 

अब दूसरे नंबर पर आता है Vedanta Limited, यह भी इंडिया की काफी बड़ी कम्पनी है जो काफी अधिक डिविडेंड देती है। यह कम्पनी मेटल और माइनिंग के कारोबार के लिए जानी जाती है। टाटा स्टील ने तो 2022 में केवल एक ही बार डिविडेंड दिया था,

परंतु इस कम्पनी ने 2022 में एक नहीं बल्कि 3 बार डिविडेंड देकर अपने निवेशकों को खुश किया था। इसने सबसे पहले मार्च 2022 में 13 रुपए प्रति शेयर का Interim Dividend दिया था, जिसके बाद मई में 31.5 रुपए का और फिर जुलाई में 19.50 रुपए का धांसू डिविडेंड दिया।

इस तरह से अगर हम कुल डिविडेंड की बात करें तो उसने 2022 में 64 64 रुपए प्रति शेयर का जबरदस्त डिविडेंड दिया है। जो की सच में बहुत ही बड़ी बात है और अच्छी बात भी है।

Read Also: Earn upto 1 Lakh Per Month

3. Britannia Industries Limited 

अब बारी आती है Britannia Industries Limited की तो यह भी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। आपने इससे पहले कभी न कभी Britannia का नाम जरूर सुना होगा। यह कम्पनी विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो की उत्पादन के लिए जानी जाती है।

यह भी भारत की काफी पुरानी कंपनी है, इसकी शुरुआत सन् 1918 में किया गया था। कम्पनी मुख्य रूप से ब्रेड, केक, दूध, दही, पनीर, रस्क, पेय पदार्थ  और डेयरी का उत्पाद कार्य है। इस कम्पनी ने जून 2022 में 56.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया है।

फिलहाल इस कम्पनी का मार्केट कैप 90 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक है, कम्पनी काफी अच्छी है। इसने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है। फ़िलहाल इस कम्पनी का Share Price 4,485 रुपए चल रहा है। 

 

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख को हम अब short में समझ लेते है हमने आज आपको dividend से संबंधित हर एक जानकारी दी जैसे dividnd क्या होता है कैसे मिलता है कोनसे शेयर होते है जो dividend देते है अपने shareholders को तो यदि आज लेख आपको पढ़ने में मजा आया तो हमे comment में जरूर बातये धन्यवाद।

FAQs

Q1 : डिविडेंड कब और कैसे मिलता है?

डिविडेंड कब मिलेगा इसका उतर उस कमपनी के पास है जिस कमपनी के अपने शेयर खरीद रखे है डिविडेंड कैसे देने है ये भी कमपनी ही तय करेगी की क्या वो अपने shareholders को interim या final dividend देगी ये उस कंपनी के board of directors तय करते है।

Q2 : डिविडेंड साल में कितनी बार मिलता है?

एक साल में कम से कम 2 से 3 बार डिविडेंड कमपनी देती सकती है या कमपनी के board of directors चाहे तो एक बार भी दे सकते है एक साल के अंदर।

Q3 : सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले स्टॉक कौन से हैं?

दोस्तों अभी फ़िलहाल TATA Steel है जिसने अभी तक सबसे ज्यादा profit कमाया है। इस कमपनी का Market Cap 1,23,619 करोड़ रुपए है , ये कंपनी सबसे ज्यादा dividend देती है अपने shareholders को।

Q4 : कंपनी कितना डिविडेंड देती है?

Power finance corporation PFC ने इस वर्ष 2023 में कुल 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 8.35 फीसदी की रही है।

Q5 : मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा लाभांश जमा किया गया है?

आपको भुगतान तिथि पर आपके शेयरों पर allotted लाभांश प्राप्त होगा इससे आप ये समझ सकते है की आपका लाभांश जमा हो गया यह तिथि record आपको लगभग एक महीने बाद पता लग जाता है।

Q6 : लाभांश में $1,000 प्रति माह कैसे बनाएं?

आपके द्वारा निवेश किया जाने वाला प्रत्येक स्टॉक आपके पोर्टफोलियो का अधिकतम 3.33% होना चाहिए ।

Leave a Comment