Share Market Movies in Hindi – शेयर बाजार की दुनिया की खोज करें इन 12 हिंदी फिल्मों के जरिए

share market movies in hindi दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट को आसानी से जल्दी सीखना चाहते हैं तो आप movies का सहारा ले सकते हैं शेयर मार्केट को समझने के लिए कि शेयर मार्केट काम कैसे करता है आज जो हम आपको movies बताने वाले हैं शेयर मार्केट से जुड़ी उन मूवीस में से अगर आपको एक movies भी अच्छे से देख लेंगे तो यह मेरा वादा है कि आप शेयर मार्केट कैसे काम करता है वह सीख जाएंगे और शेयर मार्केट में कैसे पैसा लगाना चाहिए यह भी आपको पता लग जाएगा तो ध्यान से आज का लेख पूरा पढ़िए और हमने आपको उस मूवी के अंदर क्या-क्या बताया गया वह भी नीचे बताया तो उसको भी ध्यान से पढ़े ताकि आपको पता लगे कि यह movies के अंदर आखिर बताया क्या-क्या गया है एक तरह से संक्षेप में उस movies की कहानी समझाने का प्रयास किया है।

Best 12 Movies on Stock Market List

1.स्कॅम 1992 (Scam 1992)

दोस्तों की फिल्म किस तरह एक वेब सीरीज है जिसको आप Sony liv app प्रत्येक सकते हैं यह web series  काफी ज्यादा लोगों को पसंद आई थी यदि आप जानना चाहते हैं कि भारत में 1992 में क्या स्कैम हुआ था तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए इस फिल्म में शेयर मार्केट के बारे में बहुत अच्छे से कहानी के माध्यम से समझाया गया है इसमें हर्षद मेहता की गई Scam 1992 में के बारे में बताया गया है जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए और सुनना भी चाहिए Scam 1992 के माध्यम से ताकि आपको यह पता चले कि आखिर 1992 में शेयर मार्केट में क्या हुआ था।

2.बाजार (Baazaar)

यह फिल्म दिसंबर 2017 में आई थी इसकी भी काफी चर्चा जब भी फिल्म आई थी पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया था यानी कुछ खास लोगों को यह मूवी पसंद नहीं आई पर इस फिल्म का माध्यम से आप सैफ अली खान और ऐसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उसको देखने का मौका मिलेगा तो यदि आपको सैफ अली खान जैसे सेलिब्रिटी की फिल्म देखना पसंद तो आप इस फिल्म को जरूर देखिए इस फिल्म में एक छोटे से शहर का एक लड़का रिजवान अहमद जो कि किरदार निभाया है रोहन मेहरा ने जो कि अपने आदर्श शकुन कटोरी के जैसा बड़ा बनना चाहता था

इस फिल्म की सारी कहानी घुमाते Insider trading, Hostiles Takeover, Corruption, deceit के आसपास घूम आता है इस फिल्म में हमें बताया गया कि हमें ट्रेडिंग टिप्स जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए और अगर बात हो तो किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए यह बताएं क्या है।

3.गुरु (Guru)

दोस्तों यदि आपको यह देखना है कि किसी ने शेयर मार्केट में अभी तक पूरी ईमानदारी से काम करके शेयर मार्केट से पैसा कमाया हो तो आप इस फिल्म को जरूर देखें कि इस फिल्म में आपको यह बताया गया है कैसे अभिषेक बच्चन Gurukanth Desai का रोल निभा रहे थे इस फिल्म में और उन्होंने इतनी इमानदारी से शेयर मार्केट में पैसों को लगाया और पैसा कमाया इस फिल्म के माध्यम से आप इसको जरूर समझ सकते हैं तो हमारी राय यह जरूर है कि इस मूवी को आप जरूर देखें क्योंकि वह भी बहुत ही अच्छी फिल्म है और आप इस फिल्म को Google आसानी से देख सकते हैं

इस फिल्म में बताया गया है कि Gurukanth Desai से ने बहुत कुछ छोड़ दिया था शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए और इसी वजह से कई सारे लोगों को तबाह करने के लिए बहुत सारी रणनीति बनाते थे लेकिन उन्होंने उनके ऊपर ना ध्यान देकर बल्कि अपने व्यवसाय के ऊपर ध्यान दिया।

Share Market Movies in Hindi

4.गफला

यह हिंदी भाषा में स्टॉक मार्केट बनी फिल्मों से एक है जैसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया जब भी मूवी आई थी यह औकात हर्षद मेहता की 4025 करोड रुपए के घोटाले पर आधारित फिल्म है जो हजारों जिंदगी बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार था  इस फिल्म में ‘सुबोध नाम की फिल्म‘ के नायक को एक सामान्य महत्वाकांक्षी मध्यवर्गीय व्यक्ति की तरह दिखाए गए जिसके पास आगे बढ़ने के बहुत सीमित अवसर मौजूद है इस फिल्म में शेयर बाजार में आगे बढ़ने की उनकी यात्रा को दिखाया गया है

जो उन्हें शेयर बाजार में एक बहुत बड़ा खिलाड़ी बनाता है और फिर इसी के दम पर आगे चलकर बहुत बड़ा घोटाला करता है फिल्म से मिलने वाली सबसे प्रमुख सीख मिलती है कि शेयर बाजार में पैसा बढ़ाने के लिए शेयर बाजार की रणनीति को लेकर कोई भी संतुष्ट नहीं है तथा शेयर बाजार में अनिश्चितता का स्तर हमेशा बना रहता है किसी को भी यह नहीं पता होता कि शेयर बाजार उसे कब अधिक लाभ दिला सकता है और कब से उसके सारे पैसे डूबा सकता है इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने द्वारा बताए गए सारे पैसों को एक साथ शेयर बाजार में नहीं लगाना चाहिए।

Share Market Movies in Hindi

4. द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट

यह फिल्म स्टॉक मार्केट पता है बनी है जो हमारे देश में तो लेकिन नहीं बनी पर बाहर देश में बनी हुई है लेकिन इसमें बात शेयर मार्केट के ऊपर यही है यह स्टॉक मार्केट मूवी आईपीओ लॉन्च करने वाली बड़ी कंपनियों के pump and dump scheme के बारे में जानकारी देती है यह स्टॉक मार्केट फिल्मों में से एक है जिसने लियोन के प्रयोग द्वारा बनाई जा रही एक नंदनीय नायक की जीवन को गौरवान्वित करता है यह फिल्म उनके चरित्र पर आधारित है जो वॉल स्ट्रीट पर एक स्टॉक ब्रोकर के रूप में अपनी यात्रा शुरू करते हैं वह अपनी आक्रामक टीचिंग शैली और उच्च कमीशन के कारण काफी सफल रहे हैं लेकिन अपराध और प्रसार में शामिल होने के कारण जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उनकी बदली जीवन शैली समाप्त हो गई

शेयर बाजार की फिल्में आमतौर पर इसी तरह के सबक देती है किसी को भी सफल होने के लिए स्टॉक मार्केट में shortcut कभी नहीं अपनाना चाहिए खासकर की shortcut तरीके जो गैरकानूनी हो उनका प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति कितना भी चतुर क्यों ना हो हर समय उसके द्वारा हर किसी को धोखा देने संभव नहीं होता हैं वह किसी एक इंसान को कितना नुकसान पहुंचा सकता है खुद नहीं जानता इसलिए शॉर्टकट कभी नहीं अपनाना चाहिए।

Share Market Movies in Hindi

5. मार्जिन कॉल ( Margin Call)

यह स्टॉक मार्केट पर आधारित फिल्म में से एक है सबसे दिलचस्प और रोमांचक बात है यह फिल्म जो 2008 के मंदी के दौरान शुरुआती 24 घंटे की अवधि पर आधारित है इसमें बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है कि किस तरह एक बहुत विशाल Firm का अधिक जटिल साधनों में व्यापार ट्रेडिंग इन ( Hingoli Capsule Instrument ) करने के कारण बहुत ही कम समय में पूरी तरह खत्म हो जाता है फिर मैं एक ऐसे दिन में शुरू होती है

जब किसी बड़ी निवेश पर के 80% कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया जाता है निकाला गया प्रत्येक कर्मचारी नहीं निकाले गए एक विश्लेषक और कुछ जानकारी देते हैं उनके द्वारा दी गई जानकारी निवेश Firm को काफी मुश्किलों में डाल देने वाली होती है और Firm के वरिष्ठ प्रबंधकों को परेशान करने वाली होती है फिर फिल्म ऐसी बहुत सारी अनैतिक प्रधानों को दिखाता है जिसके द्वारा फल और ना समझदार ग्राहकों को बेकार holding बेचकर रही होती है फिल्म Firm के बेईमानी और धोखे को दिखाता है जो अंततः इसमें शामिल सभी लोगों को बर्बाद कर देती है स्टॉक मार्केट की फिल्म आमतौर पर ऐसे प्रश्नों को दिखाती है लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि सदियों पुराना कहावत ईमानदारी एक अच्छी नीति है सही है बेईमानी से अल्पकालिक लाभ हो सकता है लेकिन यह हमेशा के लिए जारी नहीं रह सकता।

Share Market Movies in Hindi

6. कॉर्पोरेट ( Corporate )

निवेश की दुनिया पर आधारित एक और अवश्य देखी जाने वाली फिल्म कॉर्पोरेट है। 2006 में रिलीज़ हुई, कहानी निशि पर आधारित है, जो एक महत्वाकांक्षी महिला है जो कॉर्पोरेट जगत में इसे बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है।

फिल्म में एक स्टार कास्ट है जिसमें बिपाशा बसु और के के मेनन जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और रॉटेन टोमाटोज़ पर IMDb रेटिंग 6.5 और 60% है। हम सब lucky की है इस फिल्म को हम यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते है।

Share Market Movies in Hindi

7. वॉल स्ट्रीट ( Wall Street )

यह कोई शेयर बाजार पर आधारित फिल्मों के बारे में बात कर रहा है तो शेयर बाजार जगत की प्रसिद्ध फिल्म वॉल स्ट्रीट के बारे में बात ना करें यह संभव ही नहीं यह फिल्म वर्ष 1987 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में चार्ली सीन द्वारा निभाई जा रही एक युवा स्टॉकब्रोकर की कहानी बताई गई है वह इस नायक गार्डन गेको (माइकल डगलस द्वारा निभाई जा रही किरदार) के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं जो वास्तव में एक बहुत ही खराब, अमीर और बेईमान कॉर्पोरेटर लुटेरा था।

फिल्म एक नौजवान युवक बेड फॉक्स की कहानी है जो अपने नायक गार्डन गेको को प्रभावित करने के लिए व्यापार के अवैध नीतियों का उपयोग करता है और उसके लिए काम करना शुरू कर देता है बरखा किसने अपने क्लियर के साथ-साथ खुद के लिए भी बहुत पैसा कमाया यह घटना सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन का ध्यान आकर्षित करता है बहुत अधिक तोड़ मरोड़ कर के बाद बेडवार्स को अपनी गलतियों का एहसास होता है और वह सोचता है कि कैसे वह बहुत सारी जिंदगी को तबाह करने में देखो की मदद कर रहा था लेकिन अंत में वह अपनी गलतियों को सुधार आता है और अच्छा काम करता है शेयर बाजार पर आधारित कई अन्य फिल्मों की तरह यह फिल्म भी होने वाले अवैध व्यापार और तुरन्त लाभ कमाने को तरीकों को दिखाता है लेकिन अंततः हमें यह देखना चाहिए कि बईमानी से बनाया गया धन ज्यादा समय तक नहीं टिकता है।

 

Share Market Movies in Hindi

 

8. रॉग् ट्रेडर ( Rogue trader )

स्टॉक मार्केट पर आधारित यह फिल्म 1995 में बैरिंग्स बैंक के पतन की कहानी पर आधारित है यह फिल्म निकले सन के जीवन पर आधारित है जॉब बोरिंग बैंक के पतन के लिए जिम्मेदार था और उसने (Rose Trader: How I Broke Down Barings Bank and Weakened the Financial World) यह फिल्म एक कर्मचारी निकला सन के बारे में सच्ची घटना है जो कुछ वर्ष के अंतराल में बोरिंग बैंक का मुख्य कर्मचारी बन गया था वहां 88888 अवैध खातों के माध्यम से भारी नुकसान को छापा शुरू कर देता है और बैंक के पैसों को खत्म कर देता है भारी मात्रा में नुकसान के कारण वह और उसकी पत्नी मलेशिया भागने का फैसला कर देते हैं

लेकिन बोरिंग्स बैंक के दिवालिया होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने वापस जाने का फैसला किया लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 6.5 लाख की जेल की सजा सुनाई गई कई अन्य शेयर बाजार पर आधारित फिल्मों की तरह ही यह फिल्म भी किसी के काम के प्रति हमेशा रहने वाले और दूसरे को तो खाना देने के महत्व के बारे में बताती है।

Share Market Movies in Hindi

9. द बिग शॉर्ट (the big short)

यह स्टॉक मार्केट पर बनी फिल्मों में से एक है जो किताबों पर आधारित है।

द बिग शॉर्ट ‘माइकल लुईस‘ द्वारा लिखित “द बिग शॉर्ट: इंसाइड आफ डूम्सडे मशीन” नमक एक गैर काल्पनिक किताब की कहानी पर आधारित है। यदि कोई यूएस के विशाल एवं विनाशकारी ‘बब्बल संकट‘ के बारे में बात कर रहा है तो उसे इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। यह निश्चित रूप से स्टॉक मार्केट पर आधारित सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक है, जिसे कोई भी कभी भी देख सकता है। यह फिल्म एक समय में तीन अलग-अलग कहानियों को दिखाती है, और यूएस में हाउसिंग मार्केट के बब्बल घटना को दिखाती है। जिसके नतीजे दुनिया भर में देखे जा सकते हैं, फिल्म के कुछ दृश्य जटिल अवधारणाओं जैसे क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप, कॉलेटरलाइज्ड रेडियो के प्रति दायित्व आदि को बहुत ही खूबसूरती के साथ समझाती है।

एक अत्यधिक बुद्धिमान हेज फंड मैनेजर ‘मिशेल बेरी‘ अनुमान लगाते हैं कि यूएस का हाउसिंग मार्केट में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव सकता है और कुछ विशाल निवेश बैंकों के साथ पूरा बाजार दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा उन्होंने बाजार के रुख के विपरीत दाव लगाया और हर किसी के द्वारा उनसे प्रश्न किया गया। लेकिन एच. ने हार नहीं मानी और आखिर कर उनके फंड में लगभग 489% की वृद्धि हुई जो लगभग $2.69 बिलियन डॉलर के आसपास थी यह फिल्म इस पूरी घटना में स्टैंडर्ड्स एंड पुअर्स रेटिंग एजेंसी की भूमिका पर भी प्रकाश डालती है।

यह फिल्म, यह भी दर्शाता है कि कैसे ‘सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन‘ मॉर्टगेज-बैक्ड सिक्योरिटीज को नियंत्रित करने में असमर्थ रहा।यह फिल्म हमें बताती है कि किसी भी व्यक्ति को अपने विश्लेषण पर भरोसा करना बहुत जरूरी है। भले ही पूरी दुनिया इनके खिलाफ हो क्योंकि संकट हमेशा अप्रत्याशित रूप से घटित होता है और अधिकांश लोग इसके लिए तैयार नहीं हो पाते हैं।

Share Market Movies in Hindi

10. ब्वॉयलर रूम ( boiler room )

यह फिल्म स्टॉक मार्केट में से एक है जो दर्शकों को बहुत ही वास्तविक तरीके से पंप और डंप Firm से अवगत कराता है जो निवेशकों द्वारा मेहनत से कमाए गए उनकी पूंजी को लूटते हैं जो शेयर बाजार में निवेश करके अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं यह फिल्म एक 19 वर्षीय लड़के के बारे में है जो एक करोड़पति बनने के लिए एक संदिग्ध ब्रोकरेज Firm जेटी मार्ग से जुड़ता है Firm द्वारा अपने ब्रोकर्स का उपयोग नकली कंपनियों के शेयरों की कीमत में कृत्रिम तरीके से वृद्धि कराने और पेनी स्टॉक की वृद्धि में किया जाता है

फिल्म में दिखाया गया कि किस प्रकार शेयरों की कीमत में वृद्धि के बाद  Firm के संस्थापक अच्छी गुणवत्ता वाले शहरों में व्यापार करके लाभ कमाते हैं इसके प्रयोग से उन खरीदारों और नकली कंपनियों के शेयरों के बाजार में कोई ग्राहक नहीं रहता जिससे उन शहरों के निवेशकों को भारी नुकसान होता है अंत में बहुत सारे तोड़ मरोड़ के बाद एसबीआई बिल्डिंग में छापा मारता है शेयर बाजार की फिल्में valuable financial losses के बारे में सबक सिखाती है वैसे सबसे अच्छी सीख मिलती है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उनके मूल अवधारणा को समझना चाहिए बिना किसी कारण के कंपनी के शेयरों की कीमत में वृद्धि से पर्दा उठाना चाहिए और जितना अधिक से अधिक संभव हो उतना एक चिटफंड कंपनियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

Share Market Movies in Hindi

11. द बिग बुल ( The Big Bull )

infamous निवेशक और व्यापारी हर्षद मेहता के जीवन पर केंद्र के तीसरी फिल्म है हम कल्पना कर सकते हैं कि 3 फिल्मों का विषय बनने के लिए उनके वास्तविक जीवन शैली कितने पागलपन से भरी हो रही होगी यह फिल्म 8 अप्रैल 2021 को रिलीज हुई थी इस फिल्म में को आप Disney plus hotstar पर देख सकते हैं इस फिल्म पर आधारित मूवी बनाई गई कि कैसे हर्षद मेहता बैंकिंग प्रणाली में कमियां ढूंढ कर स्टॉक मार्केट कमाता है 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म एक और स्टॉक मार्केट में हुए घोटाले एक आदमी जो अमीर बनने की इच्छा रखता है और स्टॉक मार्केट में कदम रखता है उसके बारे में यहां बताया गया है।

Share Market Movies in Hindi

12.शेयर बाजार ( Share Bazaar )

इस फिल्म पर पकड़ बनाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह वास्तव में मौजूद है! 1997 में रिलीज़ हुई, कहानी शक्तिशाली निवेशकों मेहता भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 2 पुरुषों शकर और राज को बर्बाद करने की कोशिश करते हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, रवि किशन, अनुपम खेर और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म को आईएमडीबी की 5.4 रेटिंग मिली है।

Share Market Movies in Hindi

Conclusion

दोस्तों यदि आपको share market movies in hindi की जानकारी अच्छे से प्राप्त हुई तो comment में जरूर बताये और आपसे एक निवेदन है की यदि आपको हमरा लेख पढने में अच्छा लगा तो हमरे वेबसाइट पर visit करे और आपको पूछना हो तो हमसे आप लोग comment में अपने सवाल पूछ सकते है धन्यवाद हमरे लेख को पढ़ने के लिए।

 

Leave a Comment