Kya Share Market Jua Hai – शेयर बाजार और कैसीनो क्यों वे एक जैसे नहीं हैं

दोस्तों क्या आपको भी ऐसा लगता है कि kya share market jua hai अगर आपके भी मन में ऐसी सोच है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने एक जुआ की तरह है तो आज हम इस सवाल का आपके जवाब देने का प्रयास करेंगे तो आज के इस लेख को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगी की क्या शेयर मार्केट एक जुआ है या फिर सही तरीका है अपने पैसे को बढ़ाने अगर आपको ऐसा लगता है कि शेयर बाजार में पैसा लगाना एक जुआ की तरह है तो आपकी सोच गलत भी नहीं है लेकिन सही भी नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर बाजार उन लोगों के लिए जुआ है जो बिना शेयर बाजार की knowledge और बिना शेयर बाजार को समझे पैसा लगाते हैं उन लोगों के लिए यह जुआ की तरह है लेकिन जो सही knowledge लेकर और शेयर बाजार को समझ कर पैसा निवेश करता है उस व्यक्ति के लिए शेयर बाजार जुआ नहीं है।

Kya Share Market Jua Hai

असल में शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जहां पर आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं और शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं लेकिन कई सारे लोगों को लगता है कि यह एक जुए की तरह है क्योंकि जुए में भी हम निवेश करते हैं तो वहां पर हमें नुकसान होने का संभावना रहती है ऐसी शेयर मार्केट में भी बनी रहती है लेकिन दोस्तों हम आपको इस बारे में बता दें कि अगर कोई proper knowledge के साथ शेयर बाजार में पैसा निवेश करता है तो उसके लिए शेयर बाजार एक जुए की तरह नहीं जुआ नहीं कहा जाएगा क्योंकि वह शेयर बाजार को समझकर पैसा लगा रहा है और वो जानता है कि किस तरीके से मुझे नुकसान हो सकता है या फिर नहीं

इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते मान लीजिए आपने किसी कंपनी के शेयर को खरीदा और उस कंपनी के शेयर की कीमत 2 रुपए और 2 रुपए में आपने उस कंपनी के 3000 रुपए शेयर खरीद लिए कुछ महीनों बाद है सालों बाद जब उस कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपए से बढ़ जाती है तो ऐसे में आपको 3000 रुपए के बदले 3,00,000 रुपए का फायदा हो जाएगा इस तरह से शेयर बाजार काम करता है।

लेकिन जो नहीं जानता है उसके लिए वह जो है क्योंकि जुए में इसी प्रकार होता है कि आपको शर्त रखनी पड़ती है यदि आपको फायदा हुआ तो वह फायदा आपका होगा यदि नुकसान हो तो नुकसान भी आपको ही होगा।

Investment aur gambling me difference

दोस्तों अब आपको यह तो पता लग ही गया होगा कि शेयर बाजार जुआ है कि नहीं अब मैं आपको यह बताता हूं कि investment और gambling में difference क्या होता है ताकि आपको इन दोनों के मतलब समझ आ जाए और असल में इनका मतलब समझ आया कि आखिर यह होता क्या है

  • शेयर बाजार में रिटर्न काफी अधिक रहता है जो ऐसे भी अधिक रिटर्न शेयर बाजार में आपको देखने को मिलता है।
  • शेयर बाजार में हम खरीद बेच कर सकते हैं यह सुविधा में दी जाती है लेकिन जुए में ऐसा बिल्कुल नहीं होता जो मैं सिर्फ हम खरीद सकते लेकिन भेज नहीं सकते।
  • शेयर बाजार में यदि नुकसान होता है तो इसके भी चांसेस रहते हैं तो कुछ समय बाद आपको उसी शहर से लाभ हो लेकिन जुए में एक बार पैसा डूब गया तो डूब गया आप लाख की कोई उम्मीद नहीं रहती यही है शेयर बाजार और जुए में अंतर।
  • शेयर बाजार एक passive income का सबसे बढ़िया तरीका है जबकि जो एक गैर कानूनी है हमारे देश में आज काफी सारे tool available है जहां से हम किसी कंपनी का पूरा विश्लेषण कर सकते हैं और यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उसके share price target कहां तक जा सकते हैं लेकिन gambling में ऐसा नहीं होता।

क्या शेयर बाजार जुए की तरह है

जब आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप किसी व्यापार अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से निवेश कर रहे होते हैं चाहे आप फिर निजी तौर पर उस व्यापार में पैसा निवेशना कर रहे हो पर इसके बावजूद अगर आपको उसे बार की समझ है उस बिजनेस की समझ है तो आप आसानी से अपने पैसों को उसके पार में शेयर बाजार के जरिए लगा सकते हैं

मगर आप किसी जुड़े में अगर पैसा लगाते हैं तो वहां आपको कोई बिजनेस यानि व्यापार को नहीं देखना पड़ता यह आपको भाग्य का साथ की जरूरत पड़ती है अगर आपने पैसा लगाया यदि आप जीते तो आपको मुनाफा होगा यदि आप हारे तो आपको बहुत बड़ा नुकसान होता है

लेकिन ज्यादातर मामलों में आपने देखा होगा कि जुए में लोग हार जाते हैं और यही कारण होता है कि शेयर बाजार को भी एक जुआ समझा जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां आपको किसी दूसरे के व्यापार में निवेश करने का अवसर प्रदान किया जाता है।

Kya Share Market Jua Hai

शेयर बाजार को लोग जुए का अड्डा क्यों बना देते हैं

शेयर बाजार में लोग निवेश तो करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पैसों को जुए की तरह उपयोग करते हैं शेयर बाजार में और शेयर बाजार से जब अपने पैसा डूबा लेते हैं तो लौट जाते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए

आपको शेयर को खरीद भेजकर करना आना चाहिए और साथी शेयर बाजार की research यानी knowledge होनी चाहिए और शेयर बाजार कैसे काम करती है पता होना चाहिए तभी आप शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हैं अन्यथा नहीं।

Kya Share Market Jua Hai

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें

किसने जरिया है यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो हमने यहां पर आपको नीचे दी गई इस लिंक पर जाकर आप इसलिए को पढ़ सकते हैं जहां पर आपको शेयर बाजार में निवेश कैसे करते हैं वहां पर हमने आपको गहराई से समझाया है।

Read More:

Conclusion

मुझे आशा है की आपको इस बारे में समझ आ गया होगा की kya share market jua hai तो हमने आपको इस बारे में हर बात को गहराई से समझया है यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप हमसे comment में पूछ सकते है हम आपकी उस समस्या का हल बताने का प्रयास करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment