डीमैट अकाउंट के नुकसान | 2023 में समझना है जरुरी बहुत जरुरी है

दोस्तों कभी आपने सोचा है कि आप डीमैट अकाउंट मैं अपना अकाउंट करवाते हैं शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए तो डीमैट अकाउंट के नुकसान के बारे में आपने कभी सोचा है क्योंकि हम में से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि डिमैट अकाउंट के क्या ही नुकसान होंगी वह तो एक अकाउंट की तरह जैसे हम अपने Bank अकाउंट में पैसे डालते हैं

और electronic format में शेयर को store कर के रख सकते है इसी प्रकार अगर हमें कभी किसी शेयर को खरीद बेचना पड़ा तो उस समय जो पैसा आने जाने के लिए हमको चाहिए होता है उसके लिए।

हम डीमैट अकाउंट use करते हैं तो यहां पर हमारे शेयर और पैसा दोनों सुरक्षित रहते हैं इसी विश्वास से हम अपने पैसे को डीमैट अकाउंट के जरिए shares में पैसे निवेश करते हैं लेकिन डीमैट अकाउंट के भी कुछ नुकसान होते हैं जो हमें शुरू में तो पता नहीं होते लेकिन जो इन नुकसान को पहले ही समझ लेता है।

उसको एक ही फायदा हो जाता है कि वह यह तय कर लेता है कि क्या मुझे डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए या नहीं या फिर किसी और अकाउंट के जरिए अपना शेयर मार्केट में पैसे निवेश करना चाहिए डीमैट अकाउंट से transferability में दिक्कत आती है आइए आज इसलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन-कौन से नुकसान है जो डीमैट अकाउंट की असलियत दिखाते हैं।

डीमैट अकाउंट के नुकसान

 

Table of Contents

डीमैट अकाउंट के नुकसान

READ MORE 

ऐसा नहीं है कि डीमैट अकाउंट में कोई फायदा नहीं है डिमैट अकाउंट का एक फायदा है कि आप शेयर्स को electronic format में यानी online अपने phone में या laptop ,computer में रख सकते हैं यानी Digital format में रख सकते हैं लेकिन इसके बावजूद डीमैट अकाउंट के जो आज हम आपको नुकसान बताने वाले।

यह जानना आपके लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि इन नुकसान की सभी निवेशकों को जानकारी ना होने का कारण हम गलत तरीके से शेयर की खरीद बेच करते रहते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि जिस डीमैट अकाउंट का कर उपयोग रहे है क्या वह डीमैट अकाउंट के कोई नुकसान नहीं होते और अगर होते भी है तो कौन-कौन से नुकसान है।

जिन से हमको बचना चाहिए ताकि हम शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं क्योंकि आज का यह लेख हम उनके लिए बना रहे हैं जो शेयर मार्केट में है नए हैं न कि जो शेयर मार्केट को अच्छे से समझ सकते है।

डीमैट अकाउंट के नुकसान

1. डीमैट अकाउंट फीस और चार्ज के नुकसान

डीमैट अकाउंट के फीस और चार्ज देने के कारण आपका पैसा कम हो सकता है क्योंकि जब आप डीमैट अकाउंट खुलवा आते हैं तब आप किसी ना किसी Broker जरिए शेयर की खरीद बेच कर पाते हैं इस वजह से आपको broker की फीस देनी होती है और इसके अलावा अगर आप अपने डीमैट अकाउंट को Maintaine करना चाहते उसके लिए

आपको हर साल डीमैट अकाउंट के वार्षिक शुल्क (yearly charges) देना पड़ता है यानी जब आप शेयर नहीं खरीदते हैं अपने डीमैट अकाउंट में तो आपको charge और fees pay करनी होती है जिसकी वजह से आप बिना पैसा कमाए अपने पैसों को डुबा रहे होते हैं यह हमने आपको डिमैट अकाउंट का पहला नुकसान बताया अब बात करते है दूसरे नुकसान की।

2. डीमैट अकाउंट में शेयर की वैल्यू गिर गई

डीमैट अकाउंट में जब शेयर की वैल्यू गिर जाती है तो इसका मतलब यह होता है कि जब भी जो आपने शेयर खरीदा था वह शेयर की वैल्यू अगर गिर जाती है शेयर मार्केट में तब आपके डीमैट अकाउंट में भी उस शेयर की वैल्यू कम हो जाती है जिस वजह से तब आप शेयर को बेचना चाहते हैं।

तब आपको उस समय नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए कहा जाता है कि जब भी डीमैट अकाउंट में किसी शेयर को तभी खरीदे जब आपने उस विशेष शेयर की अच्छे से Technical और Fundamental analysis कर ली हो जो कि ज्यादातर लोग नहीं करते हैं जिस वजह से उनके पैसे डूब जाते हैं शेयर बाजार में।

READ MORE 

3. डीमैट अकाउंट हैक होना

अगला सबसे बड़ा नुकसान है डीमैट अकाउंट का कि आपके डीमैट अकाउंट का है Hack हो जाना जो कि सबसे बड़ा नुकसान माना जाता है कहीं पर भी अगर आपकी कोई भी चीज online Hack हो जाती है चाहे वह Bank account हो या फिर डीमैट अकाउंट ही क्यों न हो तब आपके उस अकाउंट से जो Hacker होते हैं वह जो चाहे वह कर सकते हैं और

ऐसा वह इसलिए कर पाते हैं क्योंकि हम कई बार बहुत सारे Youtube पर और न्यूज़ में बताई गई website के अंदर जाकर Log In कर लेते हैं बिना यह सोचे समझे की वह website कैसी है जिस वजह से हमारे डीमैटअकाउंट में जितना भी पैसा होता है वह भी सारा चला जाता है और shares में लगया हुआ पैसा भी वापिस नहीं मिल पता।

तो यह सबसे बड़ा नुकसान माना जाता है तो जब भी आप डीमैट अकाउंट Log In करें तो किसी को ना बताएं कि आपकी डिमैट अकाउंट की User Id और Password क्या है ध्यान रखें।

4. डीमैट अकाउंट को संभालना मुश्किल होता है

चौथा डीमैट अकाउंट को नुकसान है कि आप अपने डीमैट अकाउंट को संभालने में असमर्थ रहते हैं क्योंकि कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम दो या दो से ज्यादा शेयर तो खरीद लेते हैं लेकिन हर शेयर कैसा काम कर रहा है शेयर मार्केट में यह लगातार पता करना थोड़ा मुश्किल होता है ,

इस वजह से डीमैट अकाउंट का यह नुकसान भी एक माना जाता है कि आप एक ही समय पर जब दो या दो से ज्यादा शेयर को संभाल रहे हो तो उस समय आप एक ही समय पर हर एक शेयर को शेयर मार्केट में कैसा काम कर रहा है यह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है इस वजह से डीमैट अकाउंट का एक नुकसान भी माना जाता है।

5. डीमैट अकाउंट के हिडेन Charges 

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हम stock Broker के जरिये डीमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं तो वह हमे बिना बताए Hidden charges काट लेते हैं और जब आप जैसे आम लोग अपने डीमैट अकाउंट Open करवाते हैं तब stock Broker हमारे सामने कभी भी Hidden चार्जेस Disclose नहीं करता यानी दिखाता नहीं

लेकिन जब आप Trading करने लगते हैं तब आपके stock Broker आपके Balance से  हिडन charges काट सकते है इसलिए आपको डीमैट अकाउंट के नुकसान से बचने के लिए पहले से ही हिडन charges की सही तरीके से जानकारी ले लें जो कि हमने आपको नीचे इस वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि डीमैट अकाउंट के हिडेन Charges क्या-क्या होते हैं।

6. डीमैट अकाउंट का वेरीफिकेशन प्रोसेस बहुत लंबा होता है

जब डीमैट अकाउंट की Verification Process होती है तो बहुत समय लेने वाली होती है और साथ में बहुत जटिल भी होती है यानी Complicated और Verification Process तब होता है जब आप डीमैट अकाउंट खुलवाते हैं तब मांगता है तब आपको सही तरीके से अपने document देने होते है ,

यदि आपके Document में कोई भी गलतियां नहीं होगी तब आपके डीमैट अकाउंट खुलने में समय नहीं लगता यदि आपने जो दस्तावेज दिए हैं वह दस्तावेज थोड़े बहुत गलत है तो Verification Process थोड़ी लंबी हो सकती है इसलिए जब भी आप डीमैट अकाउंट खुलवाएं तो सही document को Broker ताकि पर आपके जल्दी ही खोल दे।

7. डीमैट अकाउंट सिक्योरिटी फ्रॉड होने वाला खतरा

सातवा सबसे बड़ा नुकसान है डीमैट अकाउंट का की डीमैट अकाउंट के सिक्योरिटीज का फ्रॉड होना मतलब कि डीमैट अकाउंट में Unauthorized Access हैक जब हो जाता है यानी कि जब अनजान व्यक्ति आपकी डीमैट अकाउंट में Log In कर लेता है तब आपके शेयर की वैल्यू कम हो सकती है या आपके शेयर के अंदर कुछ उन उलझने पैदा हो सकती है इसलिए जब भी आप अपने डीमैट अकाउंट को खुलवाया तो उसको Regular निगरानी रखें

कि आपके डीमैट अकाउंट को कोई और तो नहीं खोल रहा है और 1 दिन में ज्यादा Transaction करने से बचना चाहिए साथ ही आपको अपनी अपने डीमैट अकाउंट में मजबूत Password लगा कर रखना चाहिए और अपने डीमैट अकाउंट में 2 Factor Authentication Enable करके रखना चाहिए ताकि पहले चरण में कोई डीमैट अकाउंट को खोलने की कोशिश करे तो दूसरे चरण में फंस जाएगा क्योंकि आपने 2 Factor Authentication Enable कर रखा है।

8. डीमैट अकाउंट में शेयर के उतार-चढ़ाव से नुकसान होने की संभावना

अगला जो डीमैट अकाउंट का नुकसान है वह है डीमैट अकाउंट में शेयर के उतार-चढ़ाव का नुकसान होने का खतरा मतलब की शेयर की वैल्यू मार्केट में Up Down तो होती ही रहती है ये तो सबको पता है क्योंकि मार्केट स्थिर (fluctuations) नहीं है ऊपर नीचे होती रहती है पर अगर आपने कोई ऐसे शेयर को खरीद लिया होगा जिसकी वैल्यू लगातार गिरती जा रही है तो इससे आपके share के Portfolio पर असर पड़ता है

यानी आपके निवेश पर भी पड़ता है जो कि आपने पैसा लगाया था किसी सोच से कि लगया होगा लेकिन जो अपने सोचा था ऐसा न हो पाया तो आपके पैसे डूब जायेगे इसलिए जब भी शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें तो Technical और Fundamental Analysis करके ही शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहिए।

9. Regular डीमैट अकाउंट Statement Check करनी चाहिए

यदि आप डीमैट अकाउंट खुलवा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा डीमैट अकाउंट को Regular Basis पर चेक करना चाहिए या नहीं अगर आपने अपने डीमैट खाते का स्टेटमेंट नियमित रूप से चेक नहीं किया तो आपके shares की मूल्य कम हो सकता है या आपके shares पर कोई काम का लेनदेन भी हो सकता है।

जिस वजह से आपके shares के द्वारा कमाया गया पैसा भी हाथ से चला जाएगा इसलिए जब भी डीमैट अकाउंट खुलवाएं तो रेगुलर Basis पर अपने डीमैट अकाउंट की स्टेटमेंट को चेक करते रहे।

10. बिना नॉलेज के ट्रेडिंग

जब कोई निवेशक डीमैट अकाउंट खुलवा आता है तो वह बिना जानकारी के बिना research के short term trading करने के लिए और Future और option trading करने लग जाता है इस चक्कर में उसको लगता है कि अधिकतर लोग यही कर रहे तो लोगों को इससे मुनाफा होगा लेकिन ऐसा नहीं होता है बिना नॉलेज के कहीं भी कुछ नहीं होता इसलिए चाहे trading हो चाहे कुछ भी हो हर चीज की knowledge होना जरूरी होती है।

जब आपको शेयर मार्केट की knowledge हो जाएगी तब आप जब trading करेंगे तब आपको पता लगेगा कि हमें कौन से shares में पैसा निवेश करना चाहिए ,कब पैसा निवेश करना चाहिए और किस प्रकार के trading करनी चाहिए इस सभी तरह के सवालों की आपके जवाब आपको खुद ही मिल जाएंगे ,

इसलिए हर चीज की knowledge ले शेयर मार्केट ताकि आपको research से लेकर trading सभी कैसे काम करती है ये पता लग जाए तब आप अपनी trading शरुवात करे जो कि डीमैट अकाउंट खुलवाते समय पता नहीं लगता है इसलिए यह एक डीमैट अकाउंट का नुकसान भी माना जाता है।

11. शेयर ट्रेडिंग की High frequency होने का खतरा

डीमैट अकाउंट का अगला नुकसान आता है शेयर ट्रेडिंग की frequency ज्यादा हो जाना जब भी शेयर की frequency ज्यादा हो जाती है तो इसका कारण यह होता है कि जब आप जो भी शेयर खरीदते हैं उसकी frequency तेज हो जाती है तब आप उस शेयर में भारी गिरावट देखने को मिलती है इसलिए कहा जाता है कि high-frequency से बचना चाहिए कोई भी ऐसे शेयर को नहीं खरीदना चाहिए जिसकी high-frequency हो जाए

क्योंकि इसकी वजह से दिक्कत सिर्फ और सिर्फ आम trader को ही होता है ना कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को इसके परिणाम स्वरूप होता यह है कि हम अपने Long term trading का फायदा भी नहीं उठा पाते और निरंतर शेयर खरीद बेच करते रहते हैं इसलिए जब भी कभी शेयर को खरीदे ,

तो सोच समझकर और हर चीज की research करने के बाद ही किसी shares में पैसा निवेश करें जो कि डीमैट अकाउंट खुलवाते समय पता हमें नहीं लगता है इसलिए डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले इन सभी जानकारियों को हमारे लेख के माध्यम से या फिर यूट्यूब पर आपको कई सारे ऐसी वीडियो मिल जाएगी जहां से आप प्राप्त कर सकते है शेयर मार्केट की संपूर्ण Knowledge।

12. डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर करना मुश्किल होता है

डीमैट अकाउंट के अगले नुकसान के हम बात करते हैं तो डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर करना बहुत मुश्किल होता है कई बार किसी वजह से हमें अपने डीमैट अकाउंट से शेयर ट्रांसफर करना चाहते हैं लेकिन इस Digital युग में एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में shares ट्रांसफर करना बहुत मुश्किल होता है

यदि आपको किसी दूसरे डीमैट अकाउंट में shares ट्रांसफर करने हैं तो आपको DIS स्लिप भर कर अपने Broker को देनी होती है यह हंस्तांतरण प्रक्रिया जटिल होती है जिसे पूरा कर पाना काफी समय बर्बादी जैसा होता है इसलिए कभी भी आप डीमैट अकाउंट में जब शेयर खरीद रहे हो तो सोच समझकर खरीदे की एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर पाना मुश्किल होता है यानी जटिल होता है।

13. डीमैट अकाउंट के घोटाले होने का नुकसान

कई बार हो सकता है कि आप ऐसे Broker के साथ अपने डीमैट अकाउंट को खुलवा लेते हैं जो आप पैसो काघोटाले कर दे या कि दिवालिया हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप जैसे आम निवेशक नुकसान में चले जाते हैं यदि डीमैट घोटाला होता है तो निवेशक को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सबसे पहले समस्या तो यही है

कि उनके द्वारा जिस shares में पैसे निवेश किए गए थे वह पैसे भी डूब जाते हैं साथ में निवेशक के अंदर मानसिक तनाव बढ़ जाता है जिस वजह से आम निवेशक डीमैट अकाउंट खुलवाने से डरते हैं इसलिए यह एक नुकसान भी माना जाता है डीमैट अकाउंट का कि अगर आपको अगर एक सही Broker नहीं मिलता तो वह आपके विश्वास को तोड़कर आपके पैसे को लूट ले जाता हैं।

14. टेक्नोलॉजी की जानकारी ना होना

जवाब टेक्नोलॉजी की बात करते हैं तो इसमें सब कुछ आ जाता है जो electronic format में आप देख रहे हैं जो भी आप अपने मोबाइल में देख पा रहे हैं वह सब electronic format में होता है यह सब टेक्नोलॉजी के कारण है इसी तरह शेयर मार्केट में भी आप online खरीद बेच कर सकते हैं शेयर की ,

लेकिन डीमैट अकाउंट के जरिए आप अपने shares को खरीद बेच कर पाते हैं पर आपको पता नहीं है कि इसी डीमैट अकाउंट का यह नुकसान भी है यह किए टेक्नोलॉजी कभी-कभी आपके पैसों को डूबा देती है और आपको पता भी नहीं चलता कि आपकी मेहनत की कमाई कैसे एक चंद मिनटों में समाप्त हो गई ,

इसलिए हमेशा शेयर मार्केट में बहुत सोच समझ कर आए अन्यथा ना आए तो अच्छा ही है क्योंकि ना कमाने से तो अच्छा ही है कि अपने पैसों को अपने पास सही सुरक्षित तरीके से रखें जो कि ज्यादातर लोग नहीं कर पाते।

15. स्टॉकब्रोकर का नियमित निरीक्षण

विभिन्न Brokers के पास मार्केट चलाने की क्षमता होती है। डीमैट खाते के धारक के रूप में, आपको लगातार अपने Broker के कार्यों की निगरानी करनी होगी ताकि आपकी बोले बिना आपके डीमैट खाते से कोई गलत लेनदेन न हो ध्यान रखे।

डीमैट अकाउंट के नुकसान

दोस्तों दमत अकाउंट के फायदे जानने के लिए यहां click करे  READ MORE 

Conclusion 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से समझा दिया है कि डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या क्या होते हैं और डिमैट अकाउंट खुलवाना क्या हमारे लिए फायदेमंद रहेगा कि नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि हमने सिर्फ आपको राय दिया बाकी आप क्या चाहते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है बाकी आप इसलिए को पढ़ने के बाद क्या चाहते हैं हमारे को कमेंट में भी बता सकते हैं धन्यवाद।

FAQs

Q1 डीमैट अकाउंट सबसे अच्छा कौन सा है?

5Paisa. Low Brokerage के साथ बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर ,Upstox. Beginners और Trader दोनों के लिए अच्छा प्लेटफार्म ,Zerodha. भारत का बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर ,Groww. Beginners के लिए Easy Process. ,Paytm Money. सबसे कम ब्रोकरेज चार्जेस ,Angelone. Best Full-Service Broker With Low Brokerage.

Q2 डीमैट अकाउंट का चार्ज कितना होता है?

Zerodha में ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलने की फीस Rs. 200 है । अकाउंट ऑनलाइन कैसे ओपन करना है, इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये । अगर आप MCX के कमोडिटी डेरिवेटिव्स अकाउंट में ट्रेड करना चाहते हैं, तो फिर आप इसे ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन होने के बाद हमारे बैकऑफिस Console से इनेबल कर सकते है ।

Q3 डीमैट खाते के नुकसान क्या है?

इस डिजिटल युग में डीमैट खाते के कई नुकसान हैं जैसे की सिक्योरिटीज के चोरी होने खतरा, ब्रोकर या डिपॉजिटरी में घोटाला होने खतरा, मेन्टेन करने की जटिल प्रक्रिया, शेयर हस्तांतरणीयता और लाभांश भुगतान में चुनौतियां आदि डीमैटअकाउंट के कुछ नुकसान हैं।

Q4 डीमैट अकाउंट कब फ्रीज होता है?

खाता फ्रीज होते ही आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे और यह खाता तब तक फ्रीज रहेगा, जब तक कि आप अपने डीमैट खाता में एक नॉमिनी को नहीं जोड़ देते। इससे पहले सेबी ने डीमैट खाता में एक नॉमिनी को एड करने की आखिरी समय सीमा 31 मार्च, 2022 रखी थी।

Leave a Comment