सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 में | 10 गुना से भी ज्यादा Returns पाए

दोस्तों क्या आप भी परेशान हैं कि आपको कोई भी ऐसा शेयर नहीं पता लग पा रहा है जो आपको अच्छा पैसा कमा कर दे तो आज के इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हमने आपको ऐसे – ऐसे शेयर बता रखे है जो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर है।

जो आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा करा कर दे सकते हैं क्योंकि 2023 में ही इन्होंने ऐसा बवाल मचा दिया जिससे जो भी लोगों के मन में इनके शेयर का नाम के प्रति इतनी लालसा बढ़ चुकी है कि जो भी इनके शेयर का नाम सुन रहा है उसको बस इन्हीं के शेयर की खरीदने है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं ऐसे शेयर जो आपको आने वाले समय में अच्छा पैसा कमा कर दे।

तो आज के इस लेख पूरा पढ़े ताकि आपको शेयर मार्केट से अमीर बनने का सपना पूरा हो जाये और शेयर मार्केट में पैसा कमा पाए एक बात और हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसा नहीं है जो भी शेयर हम आपको बता रहे हैं अगर आपने खरीद लिए तो आपको एक दो महीने में ही यह शेयर अच्छा मुनाफा कमा कर भी देंगे कम से कम आपको एक चीज की आवश्यकता पड़ेगी जो है धैर्य बिना धैर्य के आप कभी भी शेयर मार्केट से पैसा नहीं कमा पाएंगे।

तो इस बात का ध्यान रखें अगर आप कोई भी शेयर जो हम आपको बता रहे हैं या आप कहीं और से जानने की कोशिश करते हैं कभी भी शेयर मार्केट एक दिन में या फिर चुटकियों में पैसा नहीं मिल पाता कम से कम आपको धैर्य रखना पड़ेगा और सोच समझकर अपने पैसों को सही जगह पर निवेश करना पड़ेगा ताकि आपको उन पैसों का दोगुना तो प्राप्त कम से कम हो ही जाए।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

Table of Contents

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

2023 में भविष्य में कौन से शेयर आपको ज्यादा रिटर्न देंगे यह जाने से पहले आपको हम यह बताते हैं कि जो आपको जानना जरूरी है अगर आप किसी भी शेयर को खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि

READ MORE : Chart Pattern Cheat Sheet

  • आपको भी पता है जो लोग शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते हैं तो उनका सिर्फ एक ही मकसद होता है― अपने निवेश किए गए पैसे पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमाना.
  • सबसे ज्यादा रिटर्न देने का मतलब यह नहीं है कि किसी कंपनी ने आपके निवेश किए गए पैसे को 1 महीने में 1000 गुना कर दिया. अगर कोई शेयर ऐसे रिटर्न देता है तो तुरंत ही उससे अपना पैसा बाहर निकाल लीजिए क्योंकि ऐसे शेयर ज्यादातर Operator ही ऊपर नीचे करते हैं।
  • स्टॉक मार्केट में बहुत सारे लोग Multibagger रिटर्न देने वाले शेयर के चक्कर में पेनी stocks में पैसा लगा देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पेनी stocks का दाम बहुत जल्दी बढ़ता है और केवल पेनी stocks ही उन्हें अमीर बना सकते हैं।

जबकि अगर वास्तविकता देखी जाए तो ज्यादातर Penny stocks वाली कंपनियां बर्बादी के कगार पर होती हैं और उनके business की बंद होने की तक नौबत आ जाती है इसीलिए ऐसे शेयर बहुत Risky होते हैं।

  • Multibagger रिटर्न का मतलब है कि आपके लगाए गए पैसे पर अगर कोई शेयर 1 साल में 100%, 200% या 500% रिटर्न दे देता है या फिर 5 साल में 1000% या 2000% तक रिटर्न दे देता है तो हम कह सकते हैं कि आपके द्वारा खरीदा गया शेयर Multibagger शेयर बन चुका है और आपने अपने निवेश किए हुए पैसे पर multibagger रिटर्न कमा लिए हैं।

आपको सबसे ज्यादा रिटर्न केवल उन्हीं कंपनियों के शेयर देते हैं जिन पर आप अच्छे से research करते हैं और आपको उस Company के business के बारे में पता होता है।

क्योंकि अगर उस कंपनी के बारे में कोई बुरी खबर आती है तो ऐसी स्थिति में उस कंपनी का share price अचानक से नीचे आ जाता है और तब बहुत सारे नए निवेशक उस शेयर को बेच देते हैं और अपना बहुत सारा नुकसान कर बैठते हैं.

लेकिन अगर आपको कंपनी के business पर भरोसा है और आपने उस कंपनी पर अच्छे से research की हुई है तो आप अपना नुकसान करने से बच सकते हैं और इस प्रकार की अच्छी कंपनियां ढूंढ कर अपने पैसे को multiply कर सकते हैं.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर कौन सा है

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

Best Agrolife Ltd शेयर मार्केट का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है जिसने सिर्फ 5 सालों में अपने निवेशकों को 26000% से भी ज्यादा multibagger रिटर्न दिये हैं। यह कंपनी agriculture sector में काम करती है जिसमें अगर आपने 2018 में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो 2023 में बढ़कर 2.5 करोड़ रूपये हो गया होता।

इस stock के इतनी तेजी से बढ़ने का कारण है इस कंपनी के रिवेन्यू और profit में आई तेजी. यह कोई मामूली तेजी नहीं है इसका अंदाजा आप नीचे दिए गए नंबर से लगा सकते हैं–

जहां 2018 में इस कंपनी का सालाना profit केवल 26 लाख रुपये हुआ करता था और इस साल 2023 के एक quarter में यानी 3 महीनों में ही कंपनी का profit 130 करोड़ पर पहुंच गया. और यही सबसे बड़ा कारण है कि इस कंपनी ने निवेशकों को 5 सालों में 26000% से भी ज्यादा के रिटर्न दे दिए।

अब आइए एक नजर डाल लेते हैं ऐसे शेयर के ऊपर जो 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर बन सकते हैं―

क्या फार्मा सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 में बन पाएंगे?

2023 में सबसे ज्यादा फोकस Pharma sector की कंपनियों पर रहने वाला है क्योंकि कोविड का कहर एक बार फिर आता हुआ नजर आ रहा है जिसके बहुत सारे केस पहले ही आ चुके हैं.

READ MORE : Stock Market Me Paise Kaise Lagaye

इसका सबसे बड़ा उदाहरण

हमने साल 2022 में देखा था और उस समय कोई भी Pharma sector पर Focus नहीं कर रहा था लेकिन सबसे ज्यादा रिटर्न फार्मा सेक्टर की कंपनियों ने ही दिए.

आइए एक नजर Pharma sector की इन दिग्गज कंपनियों पर डाल देते हैं―

Dr. Lal Path labs Ltd.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

यह फार्मा सेक्टर की एक बहुत ही मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर है. पिछले साल इस कंपनी ने 150% से ज्यादा रिटर्न दिए हैं और आने वाले समय में भी इस कंपनी के ज्यादा रिटर्न देने की संभावना है.

  • इनका बिजनेस और बैलेंस शीट सब कुछ काफी बढ़िया है लेकिन फिर भी आपको एक बार खुद से चेक जरूर करना चाहिए और फिर अगर आपको लगे कि इस कंपनी में पोटेंशियल है तो ही आपको इसे अपने पोर्टफोलियो में ऐड करना चाहिए।

मैं आपसे साफ-साफ कहना चाहता हूं कि यह शेयर केवल तभी भाग सकता है जब इंडिया में कोविड-19 का असर ज्यादा बढ़ता है क्योंकि उस समय फार्मा कंपनियों की डिमांड बढ़ने लगेगी और ऐसे में इस कंपनी के अच्छे रिटर्न देने के काफी चांसेस हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल यही एक फार्मा सेक्टर का शेयर है जो सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकता है.

इसके अलावा भी काफी अच्छी दिग्गज फार्मा सेक्टर की कंपनियों पर आप नजर रख सकते हैं जैसे―

  • Cipla
  • Sun Pharmaceutical
  • Divis Lab
  • Dr Reddies
  • Aurobindo
  • Cadila

अगर आप फार्मा सेक्टर में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आप इन सभी कंपनियों पर नजर रख सकते हैं.

IT Sector― (भविष्य में multiple रिटर्न देने वाले शेयर आईटी सेक्टर से ही निकलेंगे)

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

यह एक ऐसा सेक्टर है जिसकी डिमांड भविष्य में हमेशा रहने वाली है। क्योंकि इंटरनेट और टेक्नोलॉजी दो ऐसी चीजें हैं जो लोगों की जिंदगी को आसान बनाती हैं।

इंडिया में TCS, Infosys और Wipro यह तीनों आईटी सेक्टर की ऐसी महान कंपनियां हैं जिन्होंने दुनिया भर में इंडिया का नाम रोशन किया है जिसमें से अकेले टीसीएस भारत की एकमात्र टाटा ग्रुप की अकेली ऐसी कंपनी है जो सबसे ज्यादा देशों में और सबसे लंबे समय से काम कर रही है.

  • आपको बता दें कि Global Innovation Index (GII) में इंडिया का रैंक तेजी से बेहतर हो रहा है जिसमें आईटी सेक्टर की कंपनियों का बहुत बड़ा रोल है।

आने वाले समय में अगर कोई सेक्टर मल्टीबैगर रिटर्न देता है तो काफी चांसेस है कि वह आईटी सेक्टर का ही शेयर होगा।

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भविष्य में Technology के Demand बढ़ने वाली है, Internet users india में तेजी से बढ़ रहे हैं, smartphone users की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, artificial intelligence innovation कर रही है जिससे लोगों की Life आसान हो रही है।

READ MORE : Option Trading In Hindi

इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 में खरीदना चाहते हैं तो खासकर आईटी सेक्टर पर आपका सबसे ज्यादा फोकस होना चाहिए।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर 2023 में कौन सा खरीदना चाहिए

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

जो शेयर अधिक रिटर्न दे चुके हैं या मल्टीबैगर शेयर बन चुके हैं जैसे― HDFC Bank या bajaj finserv. तो इन शेयरों को देखकर आप सोचते हैं कि आप भी इस प्रकार के multi baggar शेयर खरीद कर करोड़पति बन सकते हैं लेकिन आपको किसी भी शेयर को लेने से पहले उसकी History देखनी चाहिए

  • जैसे; अगर हम HDFC Bank का उदाहरण ले तो इसने अपने मैनेजमेंट में काफी बदलाव किए और अपनी काफी सारी पॉलिसी और नियमों में बदलाव किए जिस वजह से इनका बिजनेस सुधरा और प्राइवेट बैंक जैसे कंपटीशन वाले मार्केट में टॉप कंपनी बन पाए।

तो अगर किसी ने उस समय एचडीएफसी बैंक में निवेश किया होता जब इसका शेयर 100 से 200 रुपये का था तो आज वह जरूर करोड़पति बन चुका होता और Passive income के रूप में डिविडेंड (dividend) मिल रहा होता जो कि फाइनेंशियल फ्रीडम का ही एक रास्ता है।

(एक समय तो ऐसा था जब एचडीएफसी बैंक का शेयर प्राइस केवल ₹10था।)

तो अगर आप भविष्य में अच्छे रिटर्न देने वाला शेयर लेना चाहते हैं और अपने पैसे को multiply करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के बिजनेस को पहचानना आना चाहिए और इसके लिए आपको नीचे दी गई कुछ बातें पता होनी चाहिए―

2023 में शेयर खरीदने से पहले ये बातें ध्यान रखें―

अगर आप भी केवल दूसरों से टिप्स लेकर या शेयर का प्राइस देखना ही उसे खरीदते हैं तो आप अंत में शेयर मार्केट में अपना पैसा कमाने ही वाले हैं क्योंकि ऐसे लोग ही आगे चलकर जुआरी बनते हैं जो शेयर मार्केट को बिना समझे इसमें निवेश करते हैं.

आइये नीचे दी गई कुछ बातों पर गौर करते हैं जो आपके लिए निश्चित ही मददगार साबित होंगी―

  • आप या मैं कोई भी इस सच से नहीं मुकर सकता है कि अमेरिका, भारत से कई गुना आगे है जिसके बहुत सारे कारण हैं.
  • और एक सच यह भी है कि अमेरिका में लगभग 55% लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और वही भारत में सिर्फ 4% लोग ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं.

आखिर share bazar जुआ ऐसा क्यों है?

Kya Share Market Jua Hai

इसका यही कारण है जो मैंने आपको ऊपर बताया कि लोग शेयर मार्केट को बिजनेस की तरह नहीं देखते हैं बल्कि वह इसे लॉटरी या gambling का खेल समझते हैं और ऐसे लोग हैं शेयर मार्केट से कंगाल हो जाते हैं।

और इसीलिए शेयर मार्केट में आधे से ज्यादा लोग अपना पैसा डुबाते ही हैं इसका सबसे बड़ा कारण है― knowledge की कमी।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर खरीदने बताने के चक्कर में लोगों को ऐसे शेयर खरीदने की सलाह दी जाती है जो उन लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं जिन्होंने उस कंपनी के शेयर में काफी हिस्सेदारी ली हुई है ऐसे लोगों को ही ‘ऑपरेटर‘ कहा जाता है जो कभी भी किसी भी शेेेयर का दाम घटाया बढ़ा देते हैं और आपको इनसे बचकर रहना चाहिए।

ऑपरेटर केवल पेनी स्टॉक्स में ही शेयर का दाम कम या ज्यादा कर पाते हैं क्योंकि क्वालिटी स्टॉक्स पर ऑपरेटर का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

इसलिए सबसे सस्ते शेयर या पेनी स्टॉक्स खरीदने के चक्कर में ना पड़े, अगर आपको कंपनी के बिजनेस पर भरोसा है और कंपनी की बैलेंस शीट कैश फ्लो स्टेटमेंट और इनकम स्टेटमेंट यह तीनों चीजें काफी मजबूत हैं तो ही उस कंपनी का शेयर खरीदे।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट 2023

ऊपर हमने आपको जितने भी शेयर बताए हैं जो आने वाले समय में भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और आपके पैसे को कई बना कर सकते हैं उन सभी शेयर की लिस्ट नीचे दी हुई है–

Sabse jyada return dene wale share ki list 2023―

  • Dr. Lal Path labs
  • Sun pharmaceutical
  • Divis Lab
  • TCS
  • Infosys
  • Wipro

इस लिस्ट में हमने 3 शेयर फार्मा सेक्टर के और 3 शेयर आईटी सेक्टर के बताए हैं. लेकिन यह कोई शेयर recommendation बिल्कुल भी नहीं है।

  • हो सकता है कि ऊपर दिए गए सबसे ज्यादा रिटर्न ना दे पाए बल्कि कोई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर बन जाए।

क्योंकि शेयर मार्केट में कुछ भी गारंटी के साथ कहना नामुमकिन है लेकिन एक बात मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर आप शेयर मार्केट को सीखकर अपना पैसा निवेश करते हैं तो आप निश्चित ही शेयर मार्केट से बहुत ही कम समय में अमीर बन सकते हैं।

READ MORE : Support Aur Resistance Kya Hota Hai

क्योंकि―

दुनिया के सबसे अमीर investor warren buffett ने भी अपना सारा पैसा शेयर मार्केट से ही कमाया है और india के सबसे अमीर शेयर मार्केट investor राकेश झुनझुनवाला ने भी अपनी सारी संपत्ति शेयर मार्केट से ही बनाई है।

याद रखिए;

जब आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप कंपनी के बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं इसलिए आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले बिजनेस की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए।

Conclusion

दोस्तों आज के लेख में हमने आपको हम यह बता चुके हैं कि कौन से ऐसे शेयरहै जो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर मार्किट में तो अगर आपको आज का लेख पढ़ने में मजा आया तो अपने यार दोस्तों को बताएं जो भी शेयर मार्केट में जाने के इच्छुक है और यदि आपके मन में कोई सवाल है शेयर मार्केट के प्रति तो आप हम को comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब देंगे धन्यवाद।

FAQs

Q1 किस स्टॉक में सबसे ज्यादा लाभांश है?

स्वतंत्र तेल और गैस कंपनी पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज (पीएक्सडी) की तुलना में एस एंड पी 500 में किसी भी स्टॉक की लाभांश उपज अधिक नहीं है।

Q2 शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न क्या हैं?

S&P 500 इंडेक्स के औसत ऐतिहासिक रिटर्न और मुद्रास्फीति के समायोजन के आधार पर, निवेश पर एक अच्छा रिटर्न आमतौर पर प्रति वर्ष लगभग 7% माना जाता है। लेकिन निश्चित रूप से एक निवेशक जिसे अच्छा रिटर्न मानता है वह किसी और के लिए आदर्श नहीं हो सकता है।

Q3 शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर बाजार सबसे अच्छा है?

अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते हैं और नए साल में जोरदार कमाई करना चाहते हैं, तो मार्केट एक्सपर्ट्स इस तरह के स्टॉक्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जो इन्वेस्टमेंट के लिहाज से फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ऐसे कुछ शेयरों में फेडरल बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक्स शामिल हैं.

Q4 शेयर मार्केट में नंबर 1 कौन है?

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में RIL (रिलायंस इंडस्ट्री) पहले स्थान है. (2) इसके बाद देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का नंबर आता है. (3) तीसरे नंबर पर HDFC बैंक है.

Leave a Comment