Call and Put Option in Hindi 2023 | क्या होता इनका मतलब

Call and Put option in hindi दोस्तों अगर आप option trading करते हैं तो आपने call और put का नाम तो जरूर सुना होगा इनको Short में CE और PE कहते हैं लेकिन आखिर यह होते क्या है और शेयर मार्केट में काम कैसे करते हैं आज हम आपको इस लेख में यही बताने वाले हैं और साथ ही हम आज आपको विस्तार से पूरी जानकारी देंगे कि आखिर call और put option क्या है और , कैसे काम करते शेयर मार्केट में, इन दोनों के बीच में क्या अंतर है , option trading करके शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए।

अगर आप option trading के बारे में सीखना चाहते हैं तो आज के इस लेख को पूरा पढ़े हमने आपको बिल्कुल ही आसान भाषा में आज call और put समझाया है तो पूरे लेख को पढ़िए ताकि आपको call और put से संबंधित कोई भी जानकारी छूट न जाए और सब आसान भाषा में हमने आपको समझाया है इसलिए को पूरा पढ़े ताकि आप कोई भी दिक्कत ना आए call और put से संबंधित विषयो के बारे में।

Call and Put Option in Hindi

Call and Put Option in Hindi

Call का मतलब होता है जब भी आप किसी शेयर को खरीदने की मांग करते हैं तब आप इसे call कहेंगे और जब भी आप शेयर को खरीदने चाहते हैं तब आपको 3 दिन लगते हैं शेयर को मिलने में (T+2 Days) यानी आज का दिन जब आपने शेयर को खरीदने के लिए पैसे दे दिए तब आपको 2 दिन बाद आपका शेयर आपके Demat account में मिल जाएगा।

READ MORE : Share Market Mein Dividend kaise Milta Hai

Put का मतलब होता है जब भी आप कैसे शेयर को बेचने की मांग करते हैं उसे हम put कहते हैं और इसमें भी 3 दिन लगते हैं (T+2 Days) यानी अगर आपने आज शेयर को बेचा तो आपको दो दिन बाद पैसे मिलेंगे आपके Demat account में इस तरह से Call put option काम करते हैं शेयर मार्केट में और इन दोनों का काम यही होता है शेयर मार्केट में इसके अलावा इन दोनों काम और कुछ नहीं होता है।

Call and Put Option Kaise Kam Karte Hai

शेयर मार्केट में Call Option का मतलब होता है शेयर को खरीदना और आप किसी शेयर को तभी खरीद रहे हैं क्योंकि आप यह अनुमान लगा रहे हैं कि भविष्य में इस शेयर की कीमत जिसमें आप ऐसे निवेश करें उसकी कीमत बढ़ सकती है इस वजह से आप उन विशेष shares में पैसा लगा रहे हैं लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आप शेयर को खरीद रहे हो।

तो कभी भी एक शेयर ना खरीदे क्योंकि एक शेयर में आपको कोई फायदा नहीं होगा जब भी आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो दो या दो से ज्यादा शेयर ही खरीदें ताकि आपको फायदा भी हो तो अच्छा फायदा हो एक शेयर में आपको कोई फायदा नहीं हो पाएगा इसलिए दो या दो से ज्यादा शेयर खरीदे और तब आपको 2 दिन बाद (T+2 Days) आपकी Demat account में shares मिल जायेगे।

READ MORE : Penny Stocks Kharidna Sahi Rahega

Put Option शेयर मार्केट में काम करता है जब आप देख लेते हैं कि जो आपने शेयर खरीदा है उसमें आपको मुनाफा हो गया है और अब आप ने तय कर लिया है कि अब इन shares को बिकने का समय आ गया है तब आप बिना किसी दिक्कत के उन विशेष shares को जो आपने खरीदे थे।

उन्हें बेच देते हैं और जैसे कि हमने आपको बताया कि जब भी आप shares को बेच देते हैं तब आपको 2 दिन बाद (T+2 Days) आपकी Demat account में पैसा मिल जाएगा तो इस तरह से शेयर मार्केट में Call और Put options काम करते हैं।

Call and Put Option in Hindi

लेकिन ध्यान रखिए–

अगर शेयर की कीमत आपके अनुमान के मुताबिक ऊपर नहीं गई तो कॉल ऑप्शन खरीदने पर आपको नुकसान भी हो सकता है।

इसीलिए options में केवल तभी ट्रेडिंग करें जब आपको अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी हो।

Call Options Kab Kharidna Chahiye

Call Option तभी खरीदना चाहिए जब शेयर मार्केट ऊपर जा रही हो अगर किसी दिन Nifty या Bank Nifty ऊपर जा रहे हो तो उस दिन भी आप Call Option खरीद कर मुनाफा पैसा कमा सकते है।

Put Options Kab Kharidna Chahiye

यह बिल्कुल Call Option का उल्टा होता है यहां पर होता ही है कि जब भी आप देख लेते हैं कि जिन shares को आपने खरीदा था उनकी कीमत अब बढ़ चुकी है यानी जो कोई shares आपने खरीदे थे मान लेते ₹10 के खरीदे थे आज shares यानी ₹50 की कुल आपने shares खरीदे थे।

और आज आपने देखा कि आप के shares की कीमत ₹100 per share हो चुकी है यानी अब आपको ₹500 कमा चुके हैं कुल अपने ₹50 निवेश कर के तो अब आप इन shares को बेच देंगे और जैसे कि हमने बताया था कि जब आपने आज बेच दिए तो आपको 2 दिन बाद (T+2 Days) आपके Demat account में मिल जाएंगे।

Call Aur Put Options Kaise Smjhe

Call और Put समझने के लिए हम आपको यह बता देते पहले पहली बात तो यह कि इन दोनों की कोई खुद की वैल्यू नहीं होती इनको अगर हम किसी instrument की तरह उपयोग करते हैं तब इनकी कोई वैल्यू है जैसे कि मान लेते हैं कि

अगर आप shares को जब खरीदते हैं तो उसे हम Call Option कहते हैं और इसी तरह जब आप शेयर को बेचते हैं तो उसको हम Put Option कहते हैं तो बस इस तरह से इन की वैल्यू बन जाती है जहां पर आप इनको शेयर मार्केट में खरीद बेचने की जगह Call और Put का उपयोग करते हैं इसके अलावा इन दोनों की कोई खुद की वैल्यू नहीं होती है। 

READ MORE : Stock Market Me Paise Kaise Lagaye

और इनका उपयोग अन्य एक जगह और होता है जैसे कि Future Fund जैसी जगह इनको उपयोग किया जाता है लेकिन हमारे यहां पर इनका उपयोग बस खरीद बेचने की जगह बदले Call और Put में उपयोग किया जाता है।

Call Aur Put Option me Kya अंतर Hai

Call

Put

दोनों में सबसे बड़ा अंतर है कि Call Options को शेयर मार्केट बढ़ने पर खरीदना चाहिए। जबकि Put Options को मार्केट गिरने पर खरीदना चाहिए।
Call Options खरीदने पर तब Profit होता है जब शेयर की कीमत बढ़ती है। Put Options खरीदने पर Profit तब होता है जब शेयर की कीमत गिरती है।
Call Options किसी शेयर की कीमत बढ़ने पर दांव लगाने का contract है। वही Put Options किसी शेयर की कीमत गिरने पर दाव लगाने का Options है।
मार्केट नीचे जाने पर Call Options बेचना चाहिए। Options Seller को मार्केट ऊपर जाने पर पुट Options बेचना चाहिए।
Options खरीददार को बाजार में बुल रन के दौरान call option खरीदना लाभदायक होता है। बाजार में बियर रन के दौरान put Options खरीदना लाभदायक होता है।
मार्केट में मंदी की अपेक्षा तेजी में लोग बहुत मंदी से buying करते हैं उस समय put की बजाए call Options अच्छा खासा Profit कमा कर देते हैं। मार्केट में तेजी की अपेक्षा मंदी में लोग बहुत तेजी से पैनिक सेलिंग करते हैं उस समय call की बजाए put Options अच्छा खासा Profit कमा कर देते हैं।

 

Call and Put Option in Hindi

Conclusion

आज के इस लेख पर हमने आपको विस्तार से समझा दिया है कि call and put option in hindi और उनका मतलब क्या होता है और अब आपको इन दोनों से संबंधित कोई भी जानकारी ऐसी ना होगी जो हमने आपको इस लेख में ना दी हो अगर आपने इसलिए को पूरा पढ़ा तो आपको पता लग चुका है कि call और put क्या होता है।

और अब आपको इन दोनों में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है यह हम आपको वादा करते हैं और अगर आपको आज का लेख पढ़ने में मजा आया तो आप हमारे स्नेह को अपने दोस्तों को बता सकते हैं जो भी शेयर मार्केट के बारे में जानने की इच्छुक है और कॉमेडी में बताएं कि आपको आज का लेख कैसा लगा।

FAQs

Q1 कॉल और पुट ऑप्शन क्या होता है?

कॉल ऑप्शन तब तक नहीं खरीदना चाहिए और पुट ऑप्शन तब तक नहीं बेचना चाहिए जब तक आपको लगता हो कि बाजार नीचे जाएगा।

Q2 कॉल ऑप्शन क्या होता है?

कॉल विकल्प खरीदने के दायित्व के बिना खरीदने का अधिकार है।

Q3 कॉल और पुट ऑप्शन कब खरीदें?

तो निवेशक कॉल ऑप्शन तब खरीदते हैं जब वे स्टॉक के बढ़ने की उम्मीद करते हैं और जब वे स्टॉक की कीमत गिरने की उम्मीद करते हैं तो पुट ऑप्शन बेचते हैं। एक निवेश रणनीति के रूप में कॉल या पुट विकल्पों का उपयोग करना स्वाभाविक रूप से जोखिम भरा है और औसत खुदरा निवेशक के लिए इसकी सलाह नहीं दी जाती है

Q4 मुझे कॉल ऑप्शन कब खरीदना या बेचना चाहिए?

यदि विकल्प की कीमत आंतरिक मूल्य से ऊपर है तो यह अधिक कीमत है और इसे बेचने की जरूरत है। यदि कीमत आंतरिक मूल्य से कम है तो यह कम कीमत है और इसे खरीदने की जरूरत है। ऑप्शंस खरीदने या बेचने का फैसला करते समय यह एक महत्वपूर्ण कारक है।

Q5 पुट कॉल में आप कैसे ट्रेड करते हैं?

कॉल विकल्प के साथ, अनुबंध का खरीदार भविष्य में अंतर्निहित संपत्ति को पूर्व निर्धारित मूल्य पर खरीदने का अधिकार खरीदता है, जिसे व्यायाम मूल्य या स्ट्राइक मूल्य कहा जाता है। एक पुट विकल्प के साथ, खरीदार को भविष्य में पूर्व निर्धारित मूल्य पर अंतर्निहित परिसंपत्ति को बेचने का अधिकार प्राप्त होता है।

Leave a Comment